Hill Stations: हिमाचल प्रदेश की सैर करने की योजना बना रहें हैं तो आपको हिमाचल के कसौली (Kasauli) में घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए। यह जगह शानदार नजारों, पहाड़ी दृश्यों और औपनिवेशिक वास्तुकला के शानदार दृश्यों का दीदार कर सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा हिल स्टेशन है। शहरी जीवन से निकलकर आप कसौली गांव (Kasauli Village) में जाकर परिवार संग गांव के परिवेश का आनंद ले सकते हैं-
कसौली में क्या करें
कसौली (Kasauli) जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाकर आप इन शानदार और सुरम्य जगहों की सैर पर जा सकते हैं। परिवार संग अवकाश के लिए कसौली की यह जगहें शानदार अवकाश स्थलों में से एक हैं-
- कसौली ट्रेकिंग (Kasauli Trekking)
- कृष्ण भवन मंदिर (Krishna Bhawan Mandir)
- शिरडी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir)
- अपर मॉल रोड, कसौली (Upper Mall Road, kasauli)
- कैंटोनमेंट पार्क (Cantonment Park)
- जांगेशु झरना (jangeshu waterfall)
- बाबा बालक नाथ मंदिर गढ़खल, कसौली (Baba Balak Nath Temple Garkhal , Kasauli)
- ज्ञानी दा ढाबा (Giani Da Dhaba)
- मनकी पॉइंट, संजीवनी हनुमान मंदिर, कसौली (Manki Point, Sanjeevni Hanuman Temple, Kasauli)
- कसौलीहिल्सKasaulihills)
- क्राइस्ट चर्च, कसौली (Christ Church, Kasauli)
- टिम्बर ट्रेल कसौली (Timber Trail Kasauli)
- गिल्बर्ट नेचर ट्रेल (Gilbert Nature Trail)
गिल्बर्ट ट्रेल पर सूर्यास्त दृश्य बिंदु (Sunset View Point on Gilbert Trail)
कसौली (Kasauli) की गिल्बर्ट नेचर ट्रेल वैसे तो पर्यटकों के बीच ट्रेकिंग को लेकर काफी फेमस रहती है। पर क्या आपको पता है। आप इस ट्रेल के अंतिम बिंदु से सूर्यास्त के शानदार नजारे को अपनी आंखो में बसा सकते हैं। साथ ही यह ट्रेल रास्तेभर में आपको अनेक सुदंर पक्षियों, बंदरो (Monkeys) और गिलहरियों (Squirrel) जैसे जीवों की उछल-कूद से रोमांच का अनुभव कराएंगी। अगर आप भी पक्षी प्रेमी (Bird Lovers) हैं तो आप यहां सूर्यास्त के साथ-साथ रेड-बिल्ड लियोथ्रिक्स, जंगल उल्लू, ब्लैक-चिन्ड बैबलर, वर्डिटर फ्लाईकैचर, स्ट्रिएटेड प्रिनिया, ग्रे बुशचैट और रेड-बिल्ड ब्लू मैगपाई (Red Build Blue Megpai) जैसे पक्षियों को देख सकते हैं। गिलबर्ट ट्रेल वास्तविकता में प्रकृति द्वारा दिया हुआ बहुमूल्य उपहार है। इसलिए हमें इतनी खूबसूरत जगहों का ख्याल रखना चाहिए।
समय: शाम 5:30 बजे से 6:00 तक।
कसौली गांव (Kasauli gaon)
कसौली (Kasauli) में घूमने के बाद रूकने की सर्वश्रेष्ठ जगह कसौली गाँव है। जिसे यहां के स्थानीय निवासियों के सहयोग से अतिथियों को कसौली के ग्रामीण परिवेश का अनुभव कराने के लिए तैयार किया गया है गांव पहाड़ो के बीच बसा हुआ है और खुद में अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य और लुभावने दृश्यों को खुद में समैटे हुए है। आप इस गांव में अपने लिए बढ़िया घर या कॉटेज बुक (Cottage Book) करवा कर, ग्रामीण माहौल का अनुभव करने के अतिरिक्त शहरी सुविधाओं का भी मजा ले सकते हैं। आप यहां पर स्वादिष्ट ताजा स्थानीय भोजन से लेकर पैकेज्ड फ्रोजन फूड (Packed Frozen Food) का भी मजा ले सकते हैं।
मंकी पॉइंट (Manki Point)
मंकी पॉइंट कसौली (Kasauli) में घूमने और ट्रेकिंग का आनंद लेने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। आप यहां पर बादलों के सुदंर दृश्य से लेकर, चंडीगढ़ (Chandighar), कालका, पंचकूला (Panchkula) और सतलुज नदी (Satluj Nadi) के कुछ शहरों के मनमोहक दृश्यों को भी अपने कैमरे से तस्वीरों में कैद कर सकते हैं। आस-पास के शहरों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। मंकी पॉइंट कसौली का सबसे ऊंचा बिंदु है जहां से आप निचले हिमालय की सबसे ऊँची चोटी ‘चूर चांदनी’ (Choor Chandani) को भी देख सकते हैं।
हेरिटेज मार्केट, कसौली (Heritage Market, Kasauli)
हेरिटेज मार्केट, कसौली (Kasauli) का सबसे जीवंत बाजार है। हिमाचल के कसौली जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर बसा यह शानदार बाजार 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने बसाया था। इस बाजार में औपनिवेशिक वास्तुकला के आज भी अवशेष मौजूद हैं। जिन्हे बाजार में उपस्थित दुकानों और इमारतों की संरचनाओं में भली-भांति देखा जा सकता है। यहां की इमारतों में आप लकड़ी की बालकनियों और जटिल नक्काशी से सजी दीवारों को भी देख सकते हैं, यह स्थान पारंपरिक शिल्पकला, ब्रिटिश औपनिवेशिक और स्थानीय वास्तुकला का प्रदर्शन करती है।
आप इस बाजार में जूते-चप्पल, पर्स, बैग, ट्रेंडी कपड़े और पारंपरिक हस्तशिल्प को स्मृति चिन्ह के रुप में भी खरीद सकते हैं। यहां पर आपको खाने के लिए भी काफी विकल्प मौजूद हैं। आप यहां पर गरमा-गरम मोमोज, नुटेला क्रेप, कैपेचीनो, वेज बर्गर, चीज़ सैंडविच, बादाम सूप (Badam Soup), चिकन अनारदाना, चाह मीट, बाटू की खीर आदि स्वादिष्ट हामाचलि व्यंजनो का स्वाद ले सकते हैं। यह जगह खाने के शौकीनों के लिए बेहतरीन स्थान हैं।
गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert Trail)
प्रकृति की ओर अपने कदम बढ़ाने का सबसे बेहतरीन अवसर की तलाश अगर आपको भी हमेशा से रही है तो आप कसौली की गिलबर्ट ट्रेल पर जा सकते हैं यह स्थान कसौली में सैरगाह के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यह ट्रेल मुख्य सड़क से बाहर तथा लवर्स लेन से यह कुछ 600 मीटर है। आप यहां पर जाकर प्रकृति के खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यह ट्रेकिंग करने वालों के लिए प्रकृति का अमूल्य उपहार है। आप गिबर्ट ट्रेल पर चलते समय सुदंर नजारों के साथ बंदरो की टोली को भी देख सकते हैं। गिल्बर्ट ट्रेल से आप सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्यों को भी कैप्चर कर सकते हैं।
सूर्यास्त बिंदु (Sunset Point)
कसौली में सूर्यास्त का विहंगम दृश्य देखने की अगर आपकी भी इच्छा है तो आपको कसौली के सूर्यास्त बिंदु (Sunset Point Kasauli )की ओर अवश्य जाना चाहिए। यह सुदंर दृश्य उपलब्ध करवाने वाली जगह कसौली बस स्टैंड से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां पर बहुत से टूरिस्ट सनसेट के दृश्य को देखने के लिए जाते हैं। कसौली का सनसेट पॉइंट कसौली (Kasauli) का एक प्रसिद्ध व्यूपॉइंट है जो कि सूर्योस्त के नजारों के अतिरिक्त मॉल रोड के शानदार दृश्यों की भी पेशकश करता है। यह शानदार पॉइंट कसौली में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
समय: शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक।
मॉल रोड (Mall Road)
अगर आप भी शहर के शांत वातावरण में कुछ खरीददारी और खाने-पीने की उम्मीद कर रहें हैं तो आपको कसौली (Kasauli) की मॉल रोड पर अवश्य जाना चाहिए। आप यहां पर शहर की भांति शाॅपिंग का आनंद ले सकते हैं यहां पर खाने-पीने के शौकीनों के लिए बेहतरीन स्थानीय रेस्तराओं से लेकर, स्ट्रीट फूड के भी विकल्प मौजूद हैं। आप इस हलचल भरी जगह पर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी खरीददारी करते हुए देख सकते हैं। आप यहां पर हस्तनिर्मित समानों, तिब्बती कालीन, जूते और स्वेटर जैसी लोकप्रिय वस्तुओं तथा स्मृति चिंन्हों की भी खरीददारी कर सकते हैं।
सारांश
कसौली (Kasauli) शहर, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां पर आप स्क्रब, पाइंस और नीलगिरी के पेड़ों के जंगल, वन्यजीवन को भी देख सकते हैं। इस पहाड़ी स्थान पर आकर आप अपने अवकाश को भरपूर तरह से इंजॉय कर सकते हैं। आप यहां पर ब्रिटिश औपनिवेशिक वास्तुकला से लेकर अन्य आकर्षणों की भी सैर कर सकते हैं। अगर आप भी फूड लवर हैं तो आप यहां के स्थानीय रेस्तराओं की ओर जा सकते हैं। जहां पर आप स्वादिष्ट भोजन का मजा ले सकते हैं।
और पढ़े
Haji Ali Dargah में क्या खास देखने को मिलेगा?
समुद्री दुनिया में कितनी तेज दौड़ लगा सकते हैं ये प्राणी ? ये हैं 10 सबसे तेज़ प्राणी