Chitradurga में किस प्रकार की खासियतें हैं?

Related Articles

South India: दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत जगहों (Most beautiful places of South India) में से, एक कर्नाटक (Karnataka) राज्य है जहां पर आप असम (Assam) की तरह हरे-भरे चाय के बागान, ऊंटी (oontee) की तरह खूबसूरत पहाड़ी नजारें, गोवा (Goa) की तरह खूबसूरत समुद्र तट, और केरल (Kerala) की तरह मसालों के बाग भी देख सकते हैं। भारत का यह खूबसूरत राज्य अरब सागर (Arabian Sea) के किनारे बसा है साथ ही इस राज्य में  देखने योग्य अनेक आकर्षण हैं। 

इस राज्य का इतिहास प्रागैतिहास पाषाण युग (Prehistory Stone Age), हड़पा सभ्यता (Harappa Civilization), मौर्य वंश (Maurya Dynasty),नंद वंश (Nanda Dynasty) और सातवाहन वंशों (Satavahana Dynasties) से भी जुड़ा हुआ है। आज के इस सम्पूर्ण लेख में हम आपको कर्नाटक के चित्रदुर्ग (Chitradurga) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देगें। जो कि कर्नाटक का एक खूबसूरत जिला है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग (Chitradurga) में घूमनें जाना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।

चित्रदुर्ग का इतिहास | History of Chitradurga

दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य (Karnataka State of South India) का एक प्राचीन क्षेत्र चित्रदुर्ग, जो कि महाभारत (Mahabharata) के समय से मौजूद है। चित्रदुर्ग शहर बेंगलुरु से (Chitradurga City Distance from Bengaluru) लगभग 201 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले (Chitradurga District of Karnataka) का नाम, चित्रदुर्ग फोर्ट  (Chitradurga Fort) के नाम पर रखा गया है। यह दक्कन के पठार (Deccan Plateau) के बीचों-बीच खड़ा, अपने शौर्य और वीरता की गाथा गाता है। चित्रदुर्ग की शान चित्रदुर्ग महल (Chitradurga Palace) को चित्रकलादुर्ग (Chitrakaladurga) या सुरम्य महल (Picturesque Palace) के नाम से भी जाना जाता है। यह शानदार किला ग्रेनाइट की पहाड़ो के सबसे ऊंचे भाग अर्थात् पहाड़ के शीर्ष पर मौजूद है। 

चित्रदुर्ग में आप बोल्ड रॉक (Bold Rock Hills) पहाड़ियों और सुरम्य घाटियों (Picturesque Valleys) की सैर कर रोमांच का मजा ले सकते हैं। स्थानीय लोगों के बीच यह क्षेत्र पत्थर का किला (Stone Fort) या कल्लीना कोटे (Kallina Kote) के नाम से भी जाना जाता है।  

किवदंती के अनुसार इस पहाड़ी पर महाभारत काल (Mahabharata Period) का   हिडिंबासुर (Hidimbasur) नाम का एक नरभक्षी राक्षस (Cannibal Monster) रहता था। जिससे निपटने के लिए माता कुंती (Kunti) ने अपने पुत्र भीम (Bheem) को भेजा था। जब भीम हिंडिंबासुर राक्षस (Hindimbasur Monster) के इलाके में पहुंचे, तो उन्होंने उस नरभक्षी राक्षस के साथ द्वंद कर उसे मार गिराया। यहां पर मौजूद इन पत्थर और शिलाओं को उस समय भीम और हिडिम्बासुर के द्वारा द्वंद (Duel of Bhima and Hidimbasura) में शस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया था।  

Stone Fort
Image Credit: Istock

चित्रदुर्ग में घूमने की जगहें | Places to Visit in Chitradurga

  • जामिया मस्जिद (Jamia Masjid)
  • श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateshwara Swamy Temple)
  • रंगनाथस्वामी मंदिर (Ranganathaswamy Temple)
  • कुगो बंदे और शाउटिंग रॉक (Kugo Bande and Shouting Rock)
  • गायत्री जलाशय (Gayatri Jalashaya)
  • अदुमल्लेश्वर मंदिर (Adumalleshwara Temple)
  • दशरथ रामेश्‍वर (Dasaratha Rameshwara)
  • डोड्डाहोत्रंगप्पा पहाड़ी (Doddahotrangappa Hill)
  • हिडिंबेश्वर मंदिर (Hidimbeshwar Temple)

चित्रदुर्ग में कहाँ रुके | Where To Stay In Chitradurga In Hindi

अगर आप भी चित्रदुर्ग घूमनें से पहले (Before Visiting Chitradurga), किसी अच्छे आवास की तलाश कर रहें हैं जो सस्ता और सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो और जहां से आप चित्रदुर्ग के सभी आकर्षणों की सैर (Visit to All the Attractions of Chitradurga) कर सकें। तो आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे सस्ते होटल और लग्जरी होटल की एक सूची (List of Cheap Hotels and Luxury Hotels) दी है। आप इनमें से अपनी सुविधानुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं –

चित्रदुर्ग में लोकप्रिय होटल | Popular Hotels in Chitradurga

कर्नाटक के एतिहासिक शहर चित्रदुर्ग में घूमनें (Visit Chitradurga) के बाद आप इन लग्जरी (Luxury) इन डोर पूल (Inn Door Pool), बार (Bar), चिल्ड्रन फ्रेडंली होटल (Children Friendly Hotel), और अन्य सुविधाओं का मजा लेते हुए, अपनी आगें की योजना तैयार कर सकते हैं-

  •  यात्री निवास होटल (Yatri Nivas Hotel)
  • साई कम्फर्ट्स (Sai Comforts)
  • होटल मयूरा दुर्गा चित्रदुर्ग (Hotel Mayura Durga Chitradurga)
  • केएसटीडीसी होटल मयूरा यात्रीनिवास चित्रदुर्ग (KSTDC Hotel Mayura Yatrinivas Chitradurga)
  • माइस्पेस चिंदानूर कम्फर्ट्स (Myspace Chindanur Comforts)

चित्रदुर्ग के पास भोजन व्यवस्था और चित्रदुर्ग का प्रसिद्ध भोजन 

दक्षिण भारत का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of South India) और चित्रदुर्ग के प्रसिद्ध भोजन (Chitradurga Famous Food In Hindi) में काफी समानता है। इसलिए आप यहां पर डोसा (Dosa), इडली (Idli), उत्तपम (Uttapam), सांभर (Sambar), जोलाडा (Jolaada), रोटी भोजन (Roti Meal), होलीगे (Holige), सांबर चावल (Sambar Rice), रागी माल्ट (Ragi Malt) और रागी दलिया (Ragi Dalia) आदि का स्वाद आराम से बैठकर किसी भी स्थानीय रेस्तरां में ले सकते हैं। आप चित्रदुर्ग में चीनी व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन और बहु-व्यंजन शैली में बने अनेक स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लें सकते हैं। दक्षिण भारत के चित्रदुर्ग में शीर्ष रेस्तराओं की सूची निम्न है-   

  • अच्छा भोजन रेस्तरां (Good Food Restaurant)
  • कावेरी होटल रेस्तरां (Kaveri Hotel Restaurant)
  • शरबेश्वर भोजन (Sharabeshwara Meals)
  • रवि बेन्ने डोसा (Ravi Benne Dosa)
  • पंजाबी ढाबा (Punjabi Dhaba)

चित्रदुर्ग किला घूमनें जाने का सबसे अच्छा समय | Best Time To Visit Chitradurga Fort In Hindi

विश्व के किसी भी हिस्से की सैर करने से पहले आपको वहां जाने के सबसे बढ़िया समय का अवश्य पता होना चाहिए। इसी चिंता को खत्म करने के लिए हम आपको चित्रदुर्ग में घूमनें का सबसे अच्छे समय (Best Time To Visit Chitradurga) के बारें में बता रहें हैं ध्यान रहे वैसे तो इस शानदार ऐतिहासिक धरोहर (Historical Heritage) और मंदिर (Temples) वाली भूमि पर आप वर्षभर यात्रा कर सकते हैं परंतु अक्टूबर से मार्च तक का समय चित्रदुर्ग घूमनें के लिए सबसे बढ़िया समय है।

Historical Heritage
Image Credit: Istock

सारांश

अगर आप भी इस अवकाश परिवार संग हरे-भरे परिदृश्य के बीच एक रोमांचक यात्रा (Exciting Journey) का अनुभव करना चाहते हैं तो आपको कर्नाटक के चित्रदुर्ग की यात्रा (Must Visit Chitradurga in Karnataka) अवश्य करनी चाहिए। आज के इस लेख में हमनें चित्रदुर्ग से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को कवर किया है। जो आपकी चित्रदुर्ग की यात्रा के लिए, एक बढ़िया गाइड  (Great Guide to Visit Chitradurga) है।   

और पढ़े

Haji Ali Dargah में क्या खास देखने को मिलेगा?

जानें Kumbhalgarh किले के रहस्य और गुफाएं

क्या आपको पता है Harihar Fort पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं?

North East India में घूमने के लिए बेहतरीन प्राकृतिक स्थल

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories