पुरुषों के लिए ट्रेंडी Hair Cutting Styles

Related Articles

Fashion Tips: फैशन के इस दौर में बात आए स्टाइल की तो कपड़ो, पर्सनैल्टी के साथ ही अच्छी हेयर स्टाइल (Hair Cutting Style) भी उतनी ही मायने रखती है जितनी की अन्य चीजें। अगर कहीं बाहर दोस्तों संग पार्टी में जाना हो तो भी एक अच्छा हेयर स्टाइल (Hair Cutting Style Men) किए बिना आपका पूरा लुक फीका रहता है। अगर आपको बाहर जाते समय यह समझ नहीं आता कि आपके बालों पर कौन-सा हेयर कट या हेयर स्टाइल सूट करेगा। तो इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योकि इस लेख में हमनें वर्तमान समय के टॉप ट्रेंडी हेयर कट (New Hair Cutting Style Boy) और हेयर स्टाइल के विषय में डिटेल्ड जानकारी दी है। आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हमारे इस लेख में दुनिया के सबसे बढ़िया हेयर कट का कलैक्शन (Collection of the World’s Best Haircuts) मौजूद है-

सरल बाल काटना | Simple Hair Cutting

लंबे और घने बालों से अधिकतर सबको ही प्यार होता है ऐसे में बहुत से लोग अपने बालों को बहुत ही सरल सा और ना के बराबर कट देना पसंद करते हैं। अगर आपको कोई सरल सा हेयर स्टाइल या हेयर कटिंग अपने बालों के लिए नहीं मिल रहा है तो आप नीचे दी गई इन सरल हेयर कटिंग (Hair Cutting Style) को अपने बालों में आजमा कर अपने लुक को बढ़िया बना सकते हैं। यकीनन यह हेयर कटिंग आपको सबसे हटकर एक यूनिक और परफेक्ट लुक देंगी। 

क्लासिक फ़ेड | Classic Fade

क्लासिक फीका हेयरकट या क्लासिक फे़ड (Classic Fade Haircut or Straight Hair) दुनियां में सबसे लोकप्रिय हेयर कट (Most Popular Haircut in the World) है। इस हेयर कटिंग में बालों को किनारे से छोटा किया जाता है। ऊपर आते हुए बाल बड़े होते है। इस हेयर कट के बहुत से दिवाने हैं क्योंकि इस हेयर कट में आप अपने बालों को किसी भी तरह का हेयर स्टाइल (Hair   Style) दे सकते हैं साथ ही इससे बालों को अधिक नुकसान नहीं होता है।

Classic Fade
Image Credit: Istock

क्रू कट्स | Crew Cuts

यह हेयर कटिंग (Hair Cutting Style) पुरूषों के बीच अधिक लोकप्रिय है क्योकि इसमें बालों को नीचे से बहुत छोटा कर दिया जाता है इस कटिंग में बाल केवल ऊपर की तरफ थोड़े लंबे होते हैं जो इस हेयर कटिंग को बहुत ही कूल लुक देते हैं गर्मियों में ट्रैवल के समय यह हेयर स्टाइल एक दम परफेक्ट रहता है। साथ ही बाहर जाते समय इस हेयर कटिंग में बाल कम खराब होते हैं। इस हेयर कटिंग को आर्मी मैन हेयर स्टाइल (Army Man Hair Style) या पुलिस हेयर स्टाइल (Police Hair Style) भी कहते हैं। 

Crew Cuts
Image Credit: Istock

साइड भाग वाली लहरें | Waves with a Side Part

छोटे बालों और कम घने बालों वाले लोगों को अक्सर अपनी हेयर स्टाइल की ज्यादा चिंता रहती है तो उनकी चिंता दूर करने के लिए हमारे पास लहरों वाली हेयर स्टाइल (Hair Cutting Style)  मौजूद है। जो बालों को काफी अच्छा लुक देती है। इससे आप यंग और काफी हेंडसम दिखते हैं। साथ ही दोस्तों संग मूवी या पार्टी करने के लिए यह हेयर स्टाइल आपको सबसे बढ़िया लुक देगी। 

Waves with a Side Part
Image Credit: Istock

बाल काटने का नया स्टाइल  Hair Cutting Style New

वहीं पुरानी हेयर कटिंग (Hair cutting Style) और हेयर स्टाइल से आप ऊब चुके हैं तो आपको वर्तमान समय की इन टॉप ट्रेंडी हेयर कटिंग (Top Trendy Hair Cutting) को अवश्य आजमाना चाहिए। जिससे आप अपने ग्रुप में सबसे आगें रहें और आपका लुक किसी सेलिब्रिटीज से कम न लगे। 

पोम्पाडोर हेयरस्टाइल | Pompadour Hairstyle

आज के समय में पोम्पाडोर हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा लोकप्रिय हेयर स्टाइल (Pompadour Hairstyle Most Popular Hairstyle) है। इस हेयर स्टाइल में पुरूषों के लंबे बालों को पूरा आगे से पीछे के तरफ कर दिया जाता है। साइड बाले वालों को भी पीछे की ओर करके अच्छे से सेट कर दिया जाता है। इस हेयर स्टाइल (Hair Cutting Style Men) को बनाना बहुत ही आसान है इस हेयर स्टाइल को बड़े-बड़े एक्टर और सेलब्रिटीज भी करते हैं आप भी इस हेयर स्टाइल को आजमाकर अपने ग्रुप में सबसे बढ़िया दिख सकते हैं। 

Pompadour Hairstyle
Image Credit: Istock

मलेट हेयरस्टाइल | Mullet Hairstyles

मलेट हेयरस्टाइल पॉप संस्कृति (Mullet Hairstyle Pop Culture) का अभिन्न हिस्सा रहा है। वर्तमान समय में मलेट हेयरस्टाइल की अनेक शैलियां (Many Styles of Mullet Hairstyle) मौजूद हैं जैसे स्पाइकी मुलेट (Spiky Mullet), मोहौक मुलेट (Mohawk Mullet), सेंटर पार्ट मलेट/कर्टेन मलेट (Center Part Mullet/Curtain Mullet), बर्स्ट फेड मलेट (Burst Fade Mullet), फीका मुलेट (Faded Mullet), झबरा मुलेट (Shaggy Mullet), वेवी मुलेट (Wavy Mullet), घुंघराले मुलेट (Curly Mullet), लांग मुलेट (Long Mullet), मध्यम मलेट (Medium Mullet), शॉर्ट मुलेट (Short Mullet), आधुनिक मुलेट (Modern Mullet), क्लासिक मुलेट (Classic Mullet) आदि। यह सभी हेयर कट बहुत ही शानदार लुक देती हैं साथ ही इनके साथ आप बहुत ही आकर्षक और युवा दिखते हैं इस हेयर स्टाइल से आपकी पर्सनैल्टी काफी अट्रेक्टिव हो जाती है। इस हेयर स्टाइल के साथ आप ऑफिस और पार्टी जैसे स्थानों पर जा सकते हैं।

Mullet Hairstyles
Image Credit: Istock

नया हेयर कटिंग स्टाइल लड़का  | New Hair Cutting Style Boy

सबसे ट्रेंडी (Most Trendy) और पॉपुलर हेयर कटिंग स्टाइल की सूची (List of Popular Hair Cutting Styles) नीचे दी गई है जो आपको सबसे बेहतरीन दिखने का मौका प्रदान करती है साथ ही इन हेयर कटिंग स्टाइल (Hair Cutting Style) को आप कहीं भी और कभी भी आजमा सकते हैं-

पुरुषों के लिए बाउल हेयरकट | Bowl Haircut For Men 

आधुनिक युग में बाउल हेयरकटिंग स्टाइल (Bowl Haircut Style) पुरूषों और लड़को के बीच काफी लोकप्रिय है। यह हेयर कटिंग स्टाइल (Hair Cutting Style) कटोरे की आकार की होती है। जो देखने में काफी यूनिक लगती है। बच्चो के ऊपर यह कटिंग अच्छी लगती साथ ही यह काफी टेंड्री है।

Bowl Haircut For Men 
Image Credit: Istock

अशुद्ध बाज़ | Faux hawk

अशुद्ध बाज या फोहॉक (Fo Hawk) आज के समय काफी प्रचलन में है। इस हेयर कटिंग स्टाइल (Hair Cutting Style) में ऊपर के बाल नुकीले और नीचे के तरफ के बाल छोटे टेपर या अंडरकट वाले होते हैं पुरुषों के बीच यह हेयर कटिंग स्टाइल बहुत ही लोकप्रिय है। 

Faux hawk
Image Credit: Istock

सारांश 

बालों को नया लुक देने के लिए आप इन हेयर कटिंग स्टाइल (Hair Cutting Style) को आजमा कर अपने लुक में परिवर्तन ला सकते हैं आज के समय की सबसे बढ़िया हेयर कटिंग स्टाइल की सूची (List of Best Hair Cutting Styles) हमनें आपको उपलब्ध करवायी है। जो कि आपको फैशनबल दिखने में मदद करेगी। 

और पढ़े

गर्मियों में यात्रा करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

French Tip Nails के नए ट्रेंड्स जो करेंगे आपको और ज्यादा आकर्षित

यात्रा के दौरान स्टाइलिश Curly Hairstyles के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए कम्फर्टेबले रहने के लिए ट्रेंडी कपड़े कैसे चूज करें

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories