गर्मियों में यात्रा करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

Related Articles

Travel Tips:सर्दी (Winter) हो या गर्मी (Summer) जहां बात हो ट्रैवल की तो आपके दिमाग में सबसे पहले खुद की स्किन का ख्याल जरूर आता है। क्योंकि ट्रैवल के दौरान हमारी बॉडी सभी जगह के एडमॉस्पर में एडजेस्ट नहीं हो पाती है। जिसके कारण हमें हमारें शरीर में अनेक तरह के अच्छे-बुरे बदलावों का सामना करना पड़ता है। इन सारी समस्याओं से शरीर की त्वचा में होने वाले नकारात्मक बदलावों को रोकने के लिए, आज के इस लेख में हमनें गर्मियों की यात्रा में स्किन केयर से जुड़ी टिप्सों (Skin Care Tips During Summer Travel) को बताया है। ताकि आपकी मई-जून की यात्रा (May-June Trip) भी आनंदमय हो। 

यात्रा के समय करें उचित कपड़ो का चुनाव

गर्मियों के मौसम में त्वचा (Summer Season) और शरीर में अनेक परिवर्तन देखने को मिलते हैं इसलिए यात्रा के दौरान आपको उचित कपड़ो का चुनाव करना चाहिए ताकि आपको गर्मी के कारण किसी भी भीतरी और बाहरी समस्या से न झूझना पड़े। गर्मियों के मौसम में पुरुष और महिला दोनों को ही पसीने और खुजली जैसी भीतरी समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही सूरज की रोशनी के कारण त्वचा में जलन, कालापन और ड्राईनेस जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं, अगर आप भी गर्मियों के मौसम में एक आरामदायक यात्रा (Relaxing Trip in the Summer Season) की कल्पना कर रहें हैं तो आपको गर्मियों में हमेशा कॉटेन के आरामदायक वस्त्रों को ही पहनना चाहिए। साथ ही आपको फुल स्लीव के कपड़े, जो कि आपके शरीर के हिसाब से ढीले हों। ताकि आपको गर्मी के मौसम में यात्रा (Summer Travel) करने में कोई समस्या न हों।

Summer Travel
Image Credit: Istock

बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का प्रयोग करें

ध्यान रहें अगर आपकी योजना गर्मियों में कहीं बाहर घूमनें जाने की है। तो आप अपने ट्रेवल किट में सनस्क्रीन लोशन (Sunscreen Lotion in Travel Kit) और सनस्क्रीन क्रीम (Sunscreen Cream) को अवश्य रख लें। ताकि आपकी स्किन पर धूप का कोई नकारात्मक प्रभाव न हो। बिना सनस्क्रीन के आपके चेहरे की स्किन और शरीर की अन्य स्किन पार्ट पर, सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों का प्रभाव देखने को मिलेगा।

Sunscreen Cream
Image Credit: Istock

गर्मियों में चेहरे को फ्रेश रखने के लिए करें यह उपाय 

चटख धूप साथ ही बाहर घूमनें जानें की एक्साइटमेंट, ऐसे में अगर ट्रेवल के दौरान आप भी अपनी स्किन के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करना चाहती, तो आपको अपने ट्रेवल किट में गुलाब जल (Rose Water) जरूर रखना चाहिए। यह प्रोडक्ट गुलाब के ताजा रस से बना होता है। साथ ही इसमें चेहरे को फ्रेश (Face Fresh) और ग्लोइंग (Glowing) रखने वाले तत्व (Elements) भी मौजूद होते हैं। अगर आप गर्मियों के मौसम में ट्रैवल (Travel in Summer Season) कर रहें हैं तो आपको दिन में ठण्डे पानी से फेश वाश करने के बाद गुलाब जल को लगाने चाहिए। इससे आपकी स्किन पूरें समय ग्लोइंग नजर आएगी।

Rose Water
Image Credit: Istock

चेहरे को क्लीन करने के लिए करें यह काम

रास्तेभर की अनचाही गंदगी जैसे धूल-मिट्टी, पसीना और नमी को चेहरे से हटाने के लिए, आपको अपने ट्रैवल पाउच (Travel Pouch) में ट्रैवल फ्रेडंली ऐलोवेरा का फेश वाश (Travel Friendly Aloe Vera Face Wash) अवश्य रखना चाहिए। एलोवेरा का फेश वाश (Aloe Vera Face Wash) आपकी स्किन पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है। साथ ही यह अनचाही गंदगी धूल कण, मिट्टी और कीटाणुओं को भी अच्छे से साफ कर देता है। इस नैचुरल फेश वाश से आपकी स्किन गर्मियों के मौसम में भी ग्लो (Glow even in Summer Season) करती है।

Aloe Vera Face Wash
Image Credit: Istock

आंखो का बचाव करें ऐसे 

चेहरे की खूबसूरती सुंदर आंखों के बिना अधूरी है इसलिए ट्रैवल करते समय अपनी इन खूबसूरत आंखों की केयर इस तरह करें। गर्मी के मौसम में आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए (Protect Eyes in Summer Season) काले चश्मे (Black Goggles) का प्रयोग करें। ताकि आपकी आंखों पर सूर्य की पराबैंगनी किरणों का कोई प्रभाव न पड़े। 

Protect Eyes in Summer Season
Image Credit: Istock

बाहर जाने से पहले होठों पर लगाएं यह चीज

ट्रेवल के समय (Travel Time) आपकी बॉडी की अन्य स्किन की तरह ही होठों की स्किन का भी ख्याल (Take Care of Lip Skin) रखना आवश्यक है। क्योंकि होठों की स्किन (Skin of Lips) अन्य जगह की स्किन की तुलना में अधिक संवेदनशील और कोमल होती है। साथ ही यह ट्रैवल के समय एयर और धूप के कारण बार-बार ड्राई हो जाती है। जो कि आपकी खूबसूरती को कम करती है। ऐसे में आपको अपने लिप को क्लीन करने के बाद, इन पर गुलाब का लिप बाम अवश्य लगाना चाहिए। जिससे यह आपके होठों की नमी को लॉक करने (To Lock the Moisture of Lips) के साथ, उन्हें गुलाबी रंग का आकर्षक रंग भी प्रदान करें।

Moisture of Lips
Image Credit: Istock

और पढ़े

French Tip Nails के नए ट्रेंड्स जो करेंगे आपको और ज्यादा आकर्षित

यात्रा के दौरान स्टाइलिश Curly Hairstyles के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

जानिए लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए कौन सा Rose Bouquet सबसे अच्छा होता है?

यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए कम्फर्टेबले रहने के लिए ट्रेंडी कपड़े कैसे चूज करें

ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश लुक देते यह ब्रांडेड बैग ,स्टाइलिश लुक के लिए करे इन बैग्स को कैरी

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories