Solo Travel Tips in Hindi: यदि आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो ये यात्रा टिप्स (Solo Traveller Tips) आपके लिए हैं – If You Wanna Travel Alone Then These Solo Travel Tips are For You
Solo Travel Tips, घूमना इस दुनिया (World) में सबको बहुत पसंद है लेकिन कुछ लोग अकेले घूमना काफी पसंद करते हैं । उस यात्रा को अंग्रेज़ी में Solo Travel कहा जाता है। तो आज हम Solo Travel के बारे में ही बात करेंगे। महान इंसान (Eleanor Roosevelt) ने कहा है कि ज़िन्दगी का मतलब सिर्फ काम करना या जीना नहीं होता है हमें इसका अनुभव भी करना चाहिए । और इसका असली अनुभव तब होगा जब आप अपने घर से बाहर की दुनिया देखोगे , यह दुनिया सच में बहुत ख़ूबसूरत है।
सोलो ट्रेवल करने का एक अलग ही अनुभव होता है। सोलो ट्रेवल से आप बहुत कुछ सीखते हैं। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे की कोन सी चीज़ो का आपको ध्यान रखना चाहिए जब आप सोलो ट्रेवल करेंगे अगर आप यह सारी Solo Travel Tips को फॉलो करते हो तो आपकी यात्रा बहुत शानदार होगी।
1. उस जगह की योजना पहले ही बनालें – Plan In Advance where you’re going
किसी भी जगह घूमने (Place To Visit ) जाने से पहले आप उस जगह की पूरी जानकारी लें और योजना बना लें जैसे की सबसे पहले आपको कहाँ जाना है। कितने दिन रुकना है इत्यादि । कोनसे होटल में कितने दिन रुकना है वहाँ से निकलने के बाद आप कोनसी जगह जायेगे। कौनसी जगह आपको कितने दिन रुकना है यह सब आपको यात्रा शुरू करने पहले ही सुनिश्चित करना होगा। यह योजना आपको आपकी यात्रा में बहुत मदत करेगी।
2. जितना हो सके अपने बैग में कम सामान रखें – keep as little stuff in your bag as possible
यात्रा करने’से पहले यह यह सबसे आवश्यक है, एक Solo Traveler के लिए कि आपको कम से कम सामान रखना है। और इस बात का खास ध्यान रखना है की आपके पास एक ही बैग हो बस एक से ज्यादा नहीं यह Travel Tip सबसे आवश्यक मानी जाती है किसी भी Solo Traveler के लिए इससे आपको बैग पैक करने में भी आसानी होगी और बैग को लेकर घूमने में भी आपको कोई समस्या नहीं होगी।
3. अपनी आवश्यक वस्तुओं को ले जाना ना भूले जैसे की – Don’t forget to take your essentials like
Solo Travel में आप यह कुछ खास चीज़ें ले जाना न भूलें इन सब चीज़ो के बिना आपको आपकी यात्रा अधूरी लगेगी।
1.मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपका पावर बैंक – Carry your power bank with you
2.गाने सुनने के लिए एक ब्लूटूथ स्पीकर – Carry your bluetooth speakers
3.सफर में गाने सुनने के लिए एअर फ़ोन – carry your earphones during travel
4.एक्स्ट्रा मोज़े लेजाना ना भूले –don’t forget to bring extra socks
5.एक्स्ट्रा जूते लेजाना ना भूले – don’t forget to bring extra shoes
4. अपना ट्रेवल इन्शुरन्स जरूर करवाएं – Get your travel insurance done
मैरी तरफ सें सभी Solo Travellers को यह ही सुझाव है। की अपना Travel Insurance जरूर कराए। वैसे तो कभी भी किसी को भी इसकी जरूरत ना पड़े लेकिन ज़िन्दगी का कुछ पता नहीं होता कब क्या होजाये इसलिए आपको यह Travel Insurance जरूर करवाना चाहिए। जरूत पड़ने पे यह आपके बहुत काम सकता है।
5. सोलो ट्रैवल के दौरान हेल्दी खाना खाएं | Eat Healthy While Solo Travel
Travel करते समय आप अपनी डाइट का खास ध्यान रखें क्योंकि जब हम Travel करते हैं तो हमारे पास ज्यादा विकल्प मौज़ूद नहीं होते अगर आप पहाड़ो में Travel कर रहे हो तो कोशिश करें की ज्यादा तेल वाला खाना ना खाएं और अपने पास हमेशा फल (Fruits) रखें और Travel के दौरान ज्यादा से ज्यादा फल का सेवन करें।
ऐसा करने से आपका शरीर स्वस्थ और अच्छा रहेगा और आपको Solo Travel के दौरान कोई भी समस्या नहीं आएगी। याद रखें की Solo Travel के दौरान हम अकेले होते है तो हमें अपना ध्यान खुद ही रखना पड़ता है।
अधिक जानकारी के लिए और पढ़े- Travel Tips in hindi | ट्रैवल टिप्स