New Parliament Building: जानिये नये ससंद भवन को इस तरह डिज़ाइन करने की वजह

Related Articles

New Parliament Building: भारत की आन-बान-शान इसका नया ससंद भवन आजकल सुर्खिया में बना हुआ है। इसके उद्घाटन को लेकर जहां कई राजनीतिक दल पक्ष-विपक्ष पर सवाल कर रहे है। कि इसका उद्घाटन किसके द्वारा किया जाना चाहिए। वही आम जनता इन सब सियासती दाव-पेंच से परे सिर्फ़ इस आलीशान इमारत का दीदार करना चाहते हैं।

आइए जानते नये ससंद भवन के बारे में विस्तार से – यह भवन नई दिल्ली (New Delhi) में राष्ट्रपति भवन से 750 मीटर की दूरी पर, संसद मार्ग और पुराने भवन के निकट ही बनाया गया है। नया संसद भवन पुराने संसद भवन के पास ही बनाया गया है। यह एक त्रिकोणीय भव्य राजसी इमारत है। रात के समय लाइटों से जगमगाता यह ससंदीय भवन (Sansad Bhawan) भारत के गौरव को और भी गौरवान्वित करता है।

New Parliament Building Has Been Built By | नया संसद भवन किसके द्वारा बनाया जा गया है

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Projects Limited) को इस नये भवन को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट (Contract) मिला था। इस कम्पनी ने सितंबर 2020 में 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ये कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।

Who Designed The New Parliament Building | नये ससंद भवन का डिजाइन किसने तैयार किया ?

नई संसद भवन (New Parliament House) का डिजाइन गुजरात (Gujarat) की एक आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिज़ाइंस द्वारा बनाया गया है। इसके मुख्य आर्किटेक्ट बिमल पटेल (Bimal Patel) जी है। इन्होंने कई बेहतरीन इमारतों के डिजाइन भी तैयार की है।

Opening Ceremony | उद्घाटन समारोह

नए ससंद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को करेंगे। इसका उद्घाटन दिन के 12 बजे किया जाना तय हैं। परन्तु प्रात: ही हवन पूजन जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान भारत के महान आचार्यों द्वारा प्रारम्भ किए जाएंगे।

भारत सरकार ने 2019 की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central Vista Redevelopment Project) के तहत इस ससंद भवन का निर्माण करवाया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 दिसंबर 2020 को इस भवन की आधारशिला रखी। इस महोत्सव में भी कई राजनीतिक नेता सम्मलित हुए।

Features Of The Parliament House | नए ससंद भवन की विशेषताए

1.इस नए भवन में लोकसभा कक्ष की 888 सीटें है।

2.राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें बनायी गयी है। इसमें वर्तमान भवन की तरह केन्द्रीय कक्ष नही है।

3.इस भवन में एक ‘ सेंगोल ‘ भी है। जो तमिलनाडु में बना एक ऐतिहासिक राजदंड है, इसका कार्य एक राजा से दूसरे राजा को सियासत हस्तांतरित करने के लिए चोल साम्राज्य काल के ‘सेंगोल’ से ही प्रेरित हैं।

4. इसमें वर्तमान भवन की तुलना में अधिक सदस्यों के बैठने की क्षमता मौजूद है।

5.यह इमारत भूकम्परोधी है। और इसका जीवनकाल 150 वर्षों से भी ज्यादा है।

Why Parliament House Built | क्यों बनाया गया नया संसद भवन?

आज के दौर में नये ससंद भवन की आवश्यकता पड.ना लाजमी है, क्योंकि वर्तमान समय में कार्याधीन भवन 100 वर्षों से अधिक पुराना है। और यह भवन आज की आधुनिक सुविधाओं की पूर्ति करने में असमर्थ है। पहले की तुलना में सदस्यों की संख्या में बढोतरी होने के कारण भी नये ससंद भवन की आवश्यकता पड़ी। यह भवन हाई सिक्योरिटी के साथ बनाया गया है।

What Does Central Vista Mean | सेंट्रल विस्टा का क्या मतलब है?

इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है।

निष्कर्ष | New Parliament Building

इस आर्टिकल में हमनें नये ससंद भवन (New Parliament Building) के बारे में विस्तृत तरह से बताया हैं, जो यात्रा को सरल और सुगम बनाने में आपकी बहुत मदद करेगा। हमें आशा है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

New Parliament Building से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

और पढ़े –

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories