Most Haunted Places In Delhi In Hindi: दिल्ली भारत की राजधानी है और इसके साथ ही यह कई तरह के आकर्षक ऐतिहासिक स्थलों पुराने महलों, स्मारकों, सम्राटों आदि की कहानियों से भरा हुआ है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) सिर्फ पर्यटन स्थलों के लिए ही नहीं जाना जाता है बल्कि कई अलौकिक गतिविधियों के लिए भी यह मशहूर है। दिल्ली में कई ऐसे स्थान हैं जो हलचल से भरे हुए रहते हैं। लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली में कई ऐसे भी स्थान (Places) है जहां लोग जाने से भी डरते हैं उनको लेकर कई असाधारण कहानियां बताई जाती हैं जो हर किसी को हैरानी में डाल देती हैं ।
अगर आप भी दिल्ली के डरावने स्थानों के बारे में जानने की रूचि रखते हैं या फिर दिल्ली भूतिया स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं (Most Haunted Places In Delhi) तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें यहां हम आपको दिल्ली की 5 हॉन्टेड प्लेस के बारे में बताने जा रहें हैं –
फ़िरोज़ शाह कोटला किला | Feroz Shah Kotla Fort In Hindi
फ़िरोज़ शाह कोटला किला एक ऐसी जगह है जो दिल्ली की 5 सबसे भूतिया जगहों में शामिल है। आपको बता दें कि इस किले का निर्माण 14 वीं शताब्दी में दिल्ली में तुगलक शासन में करवाया गया था। ऐसा माना जाता है कि क़िले में कई जीनों का डेरा है।
इसलिए सूर्यास्त के बाद इस किले के पास कोई भी नहीं जाता। विलियम डेलरिम्पल (William Dalrymple) की पुस्तक, द सिटी ऑफ जिंन्स (City of Djinns) में इस किले का नाम भी शामिल है। इस किले में स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक प्रत्येक गुरुवार के दिन मोमबत्तियां, अगरबत्ती, और प्रसाद चढाने के लिए आते हैं जिससे कि जिन को खुश किया जा सके। अगर आप दिल्ली की यात्रा (Travel To Delhi) करने जा रहें हैं तो आपको फ़िरोज़ शाह कोटला का दौरा करने के लिए जरुर जाना चाहिए।
संजय वन | Sanjay Van In Hindi
दिल्ली दक्षिण पश्चिम में कुताबी संस्थागत क्षेत्र के पास स्थित संजय वन 784 एकड़ में फैला एक विशाल वन (Jungle) क्षेत्र है। वैसे तो यह क्षेत्र हरे पेड़ों और वनस्पतियों के लिए जाना जाता है। लेकिन यह स्थान बहुत डरावना स्थान माना जाता है। संजय वन को लेकर कई असाधारण गतिविधियों के बारे में कई कहानियां बताई जाती है।
कई लोग इस जंगल में स्थित सूफी संतों (Soofi Sants) के मकबरे केवल रहस्य को जोड़ते हैं। इस जगह को कुछ लोग भूतिया मानते हैं और सूर्यास्त (Sunset) के बाद कोई भी यहां घूमने की हिम्मत नहीं करता। बताया जाता है कि जो भी लोग यहां कभी अनजाने में फंस गए उन्होंने भी यहां पर अजीब आवाजें सुनाई देने का दावा किया है।
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में एक श्मशान घाट भी हैं जो इस क्षेत्र में भय का कारण भी है। बहुत से लोग इस जगह सफेद कपड़े पहने एक महिला के बारे में कहानियाँ बताते हैं। इसी तरह की डरावनी कहानियों के वजह से संजय वन निर्लिप्त और निर्जन बना रहता है। इसे दिल्ली में सबसे प्रेतवाधित स्थानों में से एक बताया जाता है।
और पढ़े- 10 Places To Visit In Delhi
अग्रसेन की बावली मोस्ट हॉन्टेड प्लेस इन दिल्ली | Agrasen Ki Baoli Haunted Place In Delhi
अग्रसेन की बावली की एक अनूठे डिजाइन के साथ एक प्राचीन स्टेप वेल है। आपको बता दें कि इस स्टेप वेल में 103 सीढ़ियाँ हैं जो जल भंडार के जाकर खत्म होती है। अग्रसेन की बावली का निर्माण लाल पत्थर से किया गया है जो देखने में बेहद सुंदर दिखता है। इस बावली का निर्माण 14 वीं शताब्दी के आसपास महाराजा अग्रसेन द्वारा बनाया किया गया था।
वर्तमान में अग्रसेन की बावली (Baoli) का नाम दिल्ली में सबसे प्रेतवाधित स्थानों की सूची में भी पाया जाता है। इस जगह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब आप इन सीढ़ियों पर चलते हैं तो आप कुछ अजीब गतिविधियों को महसूस कर सकते हैं।
बावली ऑफ़ उग्रसेन (Ugrasen Ki Baoli) के नाम से भी जाना जाता है इसे कई डरावनी कहानियों से जोड़ता है। यहां आने वाले कई पर्यटकों ने यह दावा किया था कि जब वे कुएं के चारों ओर घूम रहे उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कि कोई व्यक्ति उनका पीछा कर रहा है। लेकिन जब वे पीछे मुड़ते हैं, तो वे कोई भी नहीं दिखाई देता।
मलचा महल | Malcha Mahal
मलचा महल दिल्ली (Malcha Mahal Delhi) में स्थित एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग 1600 ई में ग्रामीणों के लिए सामुदायिक भवन के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद इस जगह को छोड़ दिया गया था तबसे यह भी प्रेतवाधित कहानियों (Horror Stories) का हिस्सा बन गया, क्योंकि कोई भी वहां नहीं रहता था। बता दें कि 1985 में यह महल बेगम अवध (Begum Awadh) और उनके दो बच्चों, एक बेटे और एक बेटी को दिया गया था। बेगम ने 1993 में कुचले हीरों को निगल कर आत्महत्या (Sucide) कर ली थी।
इसके बाद इस महल के भूतिया (Haunted) होने की बात सब जगह फ़ैल गई। बताया जाता है कि कुछ पत्रकार कहानी की तलाश में इस महल के अंदर गए थे जो आज तक वापस नहीं लौटे। इन सभी कारणों मचला महल के पास जाने की कोई हिम्मत भी नहीं करता और जो लोग इस क्षेत्र में भटक चुकें हैं उन्होंने यहां पर अदृश्य ऊर्जा का अनुभव किया है।
लोथियन कब्रिस्तान | Lothian Cemetery In Hindi
लोथियन सेमेट्री एक कब्रिस्तान है जिसका नाम दिल्ली की 5 सबसे हॉरर प्लेस (Horror Places) की लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि इस कब्रिस्तान को ब्रिटिश शासन (British Rulars) के दौरान बनाया गया था जो दिल्ली में कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate Delhi) के पास मौजूद है।
इस कब्रिस्तान को लेकर एक कहानी बताई जाती है कि एक सैनिक (Soilder) को एक लड़की ने छोड़ दिया था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी। कई लोगों ने दावा किया है कि उस सैनिक का सिर कटा भूत इस जगह के पास भटकता है और अमावस्या (Amavshya) की रात को उसका भूत सबसे ज्यादा दिखाई देता है। यह जगह नई दिल्ली (New Delhi) की सबसे डरावनी जगहों में से एक है और लोग यहां पर दिन में भी आने में डरते हैं।
निष्कर्ष(Top 5 Most Haunted Places In Delhi)
इस आर्टिकल में हमनें दिल्ली की सबसे डरावनी जगह (Top 5 Most Haunted Places In Delhi) के बारे में विस्तृत तरह से बताया हैं, जो यात्रा को सरल और सुगम बनाने में आपकी बहुत मदद करेगा। हमें आशा है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
Top 5 Most Haunted Places In Delhi से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।