साईं बाबा के सबसे प्रसिद्ध मंदिर

Related Articles

Indian Temples: भारत (India) जैसी पवित्र स्थली पर बहुत से संत (Saints) और महात्माओं (Mahatmas) ने जन्म लिया है। जिनमें से कुछ लोगों के बीच अत्यधिक प्रिय हो गये। आज के इस लेख में हम साई बाबा (Sai Baba) जैसे संत के भारत में मौजूद पवित्र मंदिर (Sacred Temples in India) के विषय में चर्चा करेंगें। आइए जानते हैं भारत में प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिरों (Famous Sai Baba Temples in India) के विषय में –

भारत में प्रसिद्ध साईं बाबा के विषय में 

महान संत साईं बाबा (Great Saint Sai Baba) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। साई बाबा (Sai Baba) को भगवान का अवतार माना जाता है। साई बाबा (Sai Baba) किसी एक धर्म के विषय में नहीं बात करते, बल्कि वे तो हिंदू, मुस्लिम समुदाय (Hindu, Muslim Community) की अच्छी भावनाओं का सम्मान करते हैं। साई बाबा (Sai Baba) सभी धर्मों में मौजूद रूढ़िवादता को खत्म कर, अपने अनुयायियों को पवित्र ग्रंथ (Holy Scriptures), भगवान का नाम जप (Chanting the Name of God), करने की पहल करते हैं। साई बाबा की शिक्षा (Sai Baba’s Teachings) यह बताती है कि हमें अपना ज्ञान होना चाहिए, प्रेम भावना, आंतरिक दान आदि के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाती है। साई बाबा (Sai Baba) के गुजरने के बाद उनकी स्मृति में भारत में कई प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर (Many Famous Sai Baba Temples in India) बनाए गए हैं।

भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर:

आज के समय भारत में अनेक ऐसे मंदिर हैं। जहां पर आप साई बाबा के दर्शन कर, उनकी शिक्षाओं को समझ सकते हैं-   

1. शिरडी साईं बाबा मंदिर चेन्नई) | Shirdi Sai Baba Temple Chennai

भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu, India) राज्य के चेन्नई शहर (Chennai City) के मायलापुर (Mylapore) में बना बाबा का यह पवित्र धाम (Holy Place of Sai Baba), लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। साथ ही यह तमिलनाडु में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मंदिरों (Most visited temples in Tamil Nadu) में से एक है। इस भव्य मंदिर का निर्माण 1952 में नरसिम्हा स्वामी (Narasimha Swami) ने करवाया था। साई बाबा (Sai Baba) का यह पवित्र धाम किसी भी जाति और धर्म के लोगों यहां आने के लिए नहीं रोकता, बल्कि आप यहां पर पवित्र हिंदू (Sacred Hindu) और मुस्लिम ग्रंथो (Muslim Texts) का अध्ययन कर सकते हैं। यह चेन्नई में घूमनें के लिए (To visit in Chennai), एक बढ़िया तीर्थ है। 

Shirdi Sai Baba Temple Chennai
Image Credit: Istock

शिरडी साईं बाबा मंदिर के पास शीर्ष होटल | Top Hotels Near Shirdi Sai Baba Temple

शिरडी की यात्रा (Trip to Shirdi) से पहले आपको इन शानदार होटल (Luxurious Hotels) और रिसॉर्ट (Resorts) में रुककर अपनी थकान अवश्य दूर करनी चाहिए –

  • पार्क (The Park)
  • लीला पैलेस चेन्नई (The Leela Palace Chennai)
  • रेडिसन ब्लू होटल चेन्नई सिटी सेंटर (Radisson Blu Hotel Chennai City Centre)
  • आईटीसी ग्रैंड चोल एक लक्जरी कलेक्शन होटल (ITC Grand Chola A Luxury Collection Hotel)
  • नोवोटेल चेन्नई चैमियर्स रोड (Novotel Chennai Chamiers Road)

2. शिरडी साईं बाबा मंदिर महाराष्ट्र | Shirdi Sai Baba Temple Maharashtra

साई बाबा (Sai Baba) को मानने वाले लोगों के लिए, यह एक पवित्र तीर्थ है। जहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस अद्भुत मंदिर का निर्माण 1992 में साई बाबा की समाधि के ऊपर किया गया है। यह तीर्थ भारत के महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर में स्थापित है। मंदिर के विषय में अनेक तरह की किंवदंतिया भी प्रचलित हैं। क्योकि इस मंदिर में लोगों का मानना है कि साई बाबा अपने भक्तो की मदद हेतु चमत्कार करते हैं। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर में मन्नत मांगने पर अवश्य ही पूरी हो जाती है। महाराष्ट्र में घूमनें वाली जगहों में (Places to Visit in Maharashtra) शिरडी साईं बाबा का यह मंदिर शीर्ष लिस्ट (This Temple of Shirdi Sai Baba is Top List)  में आता है। 

Shirdi Sai Baba Temple Maharashtra
Image Credit: Istock

शिरडी में शीर्ष होटल | Top Hotels In Shirdi

आधुनिक युग (Modern Era) की सभी सुविधाओं की पेशकश करते, यह होटल आपको अपनी शिरडी यात्रा के समय थकान और भूख शांत करने के लिए बेहतरीन जगहें हैं- 

  • सेंट लौर्न द स्पिरिचुअल रिजॉर्ट (St Laurn The Spiritual)
  • होटल टेम्पल ट्री, शिरडी नवनिर्मित (Hotel Temple Tree, Shirdi Newly Renovated)
  • सन-एन-सैंड शिर्डी (Sun-n-Sand Shirdi)
  • सन-एन-सैंड सूट, शिरडी (Sun-n-Sand Suites, Shirdi)
  •  होटल 9 सिक्का (Hotel 9 Coins)
  1. श्री साईं जन्मस्थान मंदिर महाराष्ट्र | Sri Sai Janmasthan Temple Maharashtra

    Sri Sai Janmasthan Temple Maharashtra
    Image Credit: Istock

यह स्मारक (Memorial) महाराष्ट्र (Maharashtra) के पाथरी (Pathri), जिला परभणी (Parbhani) में बना है। जिसे देखने के लिए बहुत से श्रृद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। साई बाबा के जन्मस्थान (Birthplace of Sai Baba) होने के कारण यहां पर इस शानदार मंदिर का निर्माण किया गया था। मंदिर के भीतर आप अनेक धर्म ग्रंथो का अध्ययन कर सकते हैं। मंदिर किसी भी तरह से किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। 

साईं बाबा मंदिर के पास, शिरडी में होटल | Hotels in Near Sai Baba Temple, Shird

परभणी में आप मंदिर के अतिरिक्त और भी दर्शनीय और प्राकृतिक स्थल का दौरा कर सकते हैं। कहीं जाने से पहले आपको इन होटल में रूककर अपनी यात्रा योजना अवश्य बना लेनी चाहिए –

  • होटल सिटी प्वाइंट (Hotel City Point)
  • जी स्क्वायर (G Square)
  • होटल कियारा एशोसन्स (HOTEL KIARA ESHOSANS)
  • होटल साई बा (Hotel Sai Ba)
  • होटल माधव (HOTEL MADHAVA)
  1. श्री शिरडी साईं मंदिर दिल्ली | Sri Shirdi Sai Temple Delhi

भारत की राजधानी दिल्ली (India’s Capital Delhi) में सभी जातियों और धर्मो के पवित्र स्थल मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप साई बाबा (Sai Baba) के बहुत बड़े भक्त हैं तो आपको भी गुरूवार (Thursday)  के दिन दिल्ली में मौजूद साई बाबा के इस धाम (Sai Baba’s Place in Delhi) पर अवश्य जाना चाहिए। दिल्ली के फरीदाबाद (Faridabad, Delhi) में स्थित साई बाबा का मंदिर अध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है। साथ ही यह सभी जाति और धर्मों के लोगों के लिए, एक प्रिय स्थल है। आप यहां पर असीम शांति का अनुभव कर सकते हैं।

Sri Shirdi Sai Temple Delhi
Image Credit: Istock

साईं बाबा मंदिर के पास होटल | Hotels near Sai Baba Temple

दिल्ली घूमनें से पहले आपको कुछ समय इन होटल में अवश्य रुकना चाहिए। ताकि आप भरपूर ऊर्जा के साथ अपने अवकाश का मजा ले सकें-

  • ओबेरॉय, नई दिल्ली (The Oberoi, New Delhi)
  • राजदूत, नई दिल्ली – IHCL चयन (Ambassador, New Delhi – IHCL SeleQtions)
  • लोधी (The Lodhi)
  • ताज महल होटल नई दिल्ली (Taj Mahal Hotel New Delhi)
  • पार्क इन बाय रेडिसन नई दिल्ली लाजपत नगर (Park Inn by Radisson New Delhi Lajpat Nagar)

सारांश

भारत में घूमनें के लिए (Travel in India)  बहुत सी जगहें मौजूद हैं लेकिन धार्मिक यात्रियों (Religious Travelers) और अध्यात्म में रूचि (Interest in Spirituality) रखने के लिए भी यहां अनेक प्रकार के धार्मिक स्मारक और मंदिर मौजूद हैं। जहां बैठकर आप शांति से अपने भीतर चल रहें तमाम सवालों का जबाव ढूंढ सकते हैं। आज के इस लेख में हमनें साई बाबा के मंदिरों (Sai Baba Temples) के विषय में महत्वपूर्ण जगहों का उल्लेख किया है। 

और पढ़े

Tirupati Balaji Temple में दर्शन करने के लिए पहले से ही टिकट बुक करवाना क्यों है जरूरी?

शांति और भक्ति का एक पवित्र स्वर्ग Kandariya Mahadeva Temple

Ashtavinayak temples: भारतीय संस्कृति में अष्टविनायक मंदिरों का महत्व

Amba Mata Temple: दुर्गा माता का एक खास शक्तिपीठ मंदिर

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories