Indian Temples: भारत की संस्कृति (Culture of India) देखने में जितनी सरल और सहज लगती है। उतनी ही वह अदंर से जटिल है। जिसे समझना हर किसी की बात नहीं है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district of Madhya Pradesh) में बना खुजराहों मंदिरों का समूह (Khajuraho Group of Temples) है। खुजराहों (Khajuraho) के यह मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला के कारण विश्वभर में लोकप्रिय हैं। साथ ही यह मंदिर कामुक मूर्ति प्रदर्शन के कारण अक्सर चर्चा का विषय रहता है। यहां के भव्य और विशाल मंदिरों की दीवारों पर बनी मूर्तियां, उस समय के जीवन और यौन क्रियाकलापों (Sexual Activities) को दर्शाती हैं। खुजराहों में हिंदू और जैन मंदिरों (Hindu and Jain Temples) का समावेश है।
आज के इस लेख में हमनें खुजराहों (Khajuraho) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को कवर किया है। जिस कारण आपकी भविष्य की खुजराहों यात्रा (Khajuraho Yatra) बिना किसी परेशानी के पूरी होगी।

खुजराहों मंदिर | Khajuraho Temples
भारत के मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिले (Chhatarpur district of Madhya Pradesh state of India) में स्थित खुजराहों मंदिर वास्तुकला की उत्कृष्ट कृति (Khajuraho Temple Architectural Masterpiece) हैं। जिन्हें यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित (UNESCO Declared World Heritage Site) किया है। यह मंदिर अपने कामुक शिल्पकौशल (Erotic Craftsmanship) और कामुक नक्काशी (Erotic Carvings) के कारण हमेशा ही चर्चा का विषय रहता है। भूतकाल में यहां पर 85 मंदिर होने की बात कही जाती है। परंतु आज के समय में यहा पर आप केवल 25 मंदिरों के ही दर्शन कर सकते हैं।

मंदिर के पीछे की कहानी
खुजराहों के मंदिर निर्माण के पीछे एक जनश्रुति वर्षो से प्रचलित है। जिसमें कहा जाता है एक बार एक हेमवती ना की सुदंर कन्या पर चद्रंदेव (Chandradev) मोहित हो गये और वे अपनी इच्छा को हेमवती (Hemvati) के सामने प्रकट करते हैं। तत्पश्चात दोनों की सहमति के कारण बाद में हेमवती गर्भवती होती है और वह एक सुदंर बालक को जन्म देती है। जिसका नाम वह चंद्रवर्मन (Chandravraman) रखती है। जब यह बालक बड़ा होकर राजा बनता है। तो चद्रवर्मन अपनी मां की बात का मान रखते हुए, मनुष्य की तमाम मुद्राओं को 85 मंदिरों पर नक्काशी और प्रतिमाओं के रूप में अलंकृत करवाता है। मंदिरों की दीवारों पर बनी कामुक मुद्राएं और नक्काशी, मनुष्य में कामभावना का सुदंर चित्रण करती हैं। साथ ही यह मंदिर भारतीय संस्कृति (Indian Culture) और मूल्यों के बीच विरोधाभास दिखाता है।
खजुराहो में घूमने लायक जगहें | Places To Visit In Khajuraho
छत्तरपुर जिले के खुजराहों में देखने के लिए (To see in Khujrahs) और भी बहुत सी ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थल मौजूद हैं-
- दूल्हादेव मंदिर (Dulhadev Temple)
- लक्ष्मण मंदिर (Lakshman Temple)
- चतुर्भुज मंदिर खजुराहो (Chaturbhuj Temple)
- वराह मंदिर (Varaha Temple)
- मतंगेश्वर मंदिर (Matangeshwar Temple)
- नंदी मंदिर (Nandi Temple)
- वामन मंदिर (Vamana Temple)
- शांतिनाथ मंदिर (Shantinath Temple)
- धुबेला संग्रहालय (Dhubela Museum)
- चौसठ योगिनी मंदिर (Chausath Yogini Temple)
खजुराहो से मुख्य शहरों की दूरी-
भारत के मुख्य शहरों से खुजराहों की दूरी इस प्रकार है-
- दिल्ली से खजुराहो (Delhi to Khajuraho)- 660 कि.मी 11 घंटे 13 मिनट।
- वाराणसी से खजुराहो (Varanasi to Khajuraho)- 402 कि.मी 8 घंटे 9 मिनट।
- मुंबई से खजुराहो (Mumbai to Khajuraho)- 1,141 कि.मी 19 घंटे 14 मिनट।
- उदयपुर से खजुराहो (Udaipur to Khajuraho)- 781 कि.मी 12 घंटे 17 मिनट।
कैसे पहुँचें खजुराहो | How to Reach Khajuraho
खुजराहों के आश्चर्यजनक परिदृश्यों और मंदिरों तक का सफर आप निम्न माध्यम से कर सकते हैं –
हवाई जहाज
हवाई जहाज के जरिये खुजराहों तक पहुंचने का सबसे नझदीकी हवाई अड्डा खजुराहो हवाई अड्डा (Khajuraho Airport) है जो कि भारत के सभी मुख्य हवाई मार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग
मध्य प्रदेश के खजुराहो के लिए लिए आप भोपाल, इंदौर, नई दिल्ली जैसी जगहों से नियमित परिवहन का भी लाभ ले सकते हैं। आप भारत के किसी भी राज्य से सड़क मार्ग से आसानी से खुजराहों की शहर कर सकते हैं।
रेल द्वारा
खजुराहो में तक का सफर रेल द्वारा करना भी आसान है। क्योंकि खुजराहों का अपना रेलवे स्टेशन है। जो भारत के मुख्य रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़ा है।
खजुराहो जाने का सबसे अच्छा समय | Best Time To Visit Khajuraho
अगर आप भी शानदार मंदिरो की श्रृंखला की सैर पर जाना चाहते हैं तो खजुराहो घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के मध्य है। जब मौसम सर्द होता है हल्की धूप और सर्दी (Winter) घूमनें का मजा दौगुना कर देती है। आस-पास बहुत से मनोरम दृश्य देखने को भी मिलते हैं साथ ही सर्दियों की हल्की धुंध खुजराहों में किसी दिव्य ऊर्जा के समान प्रतीत होती है।
खजुराहो में शीर्ष होटल | Top Hotels In Khajuraho
मंदिरों और स्मारकों के इस शहर में आपके रूकने की भी उचित व्यवस्था मौजूद है। खुजराहों में ठहरने के लिए सस्ते होटल और रिसॉर्ट (Cheap Hotels and Resorts to Stay in Khujrah) मौजूद हैं। जहां पर ठहर कर खुजराहों की यात्रा की शानदार रूपरेखा तैयार की जाती है। इन होटलों में आराम के लिए वातानुकूलित कक्षा, आधुनिक सुविधाएँ और इन डोर पूल (In Door Pool) बार (Baar) आदि सुविधाएँ मौजूद हैं-
- होटल मार्बल पैलेस (Hotel Marble Palace)
- होटल हार्मनी (Hotel Harmony)
- होटल इसाबेल पैलेस (Hotel Isabel Palace)
- होटल रामायण खजुराहो (Hotel Ramayana Khajuraho)
- होटल ज़ेन (Hotel Zen)
और पढ़े
साईं बाबा के सबसे प्रसिद्ध मंदिर
जानें Radha Krishna मंदिर का हमारे हिन्दू धर्म में क्या महत्व है?