जाने कुछ ऐसी चीजें जो आपको Dhanaulti के सफ़र से प्यार करा देगी

Related Articles

Indian Tourism: भारत के मैदानी क्षेत्रों (Plain Areas of India) में इस समय गर्मी का कहर बरस रहा है। जहां पर लोग बिना किसी जरूरत के बाहर निकलना भी पसंद नहीं करते और सबसे बड़ी बात स्कूली बच्चों की भी छुट्टियां चल रहीं हैं। ऐसे में इस समय का प्रयोग कैसे किया जाय? अगर आप भी यह सोच रहें हैं तो इस लेख को और पढ़े। क्योंकि आज के इस लेख में हमनें धनौल्टी यात्रा कार्यक्रम (Dhanaulti Ltinerary) के विषय में बहुत जरूरी जानकारी को कवर किया है। यह लेख गर्मियों के मौसम में यात्रा (Travel in Summer Season), मई-जून में यात्रा (Travel in May-June), हिल स्टेशन की यात्रा (Hill Station Trip) और कम बजट में हिल स्टेशन की सैर (Hill Station Tour in Low Budget) जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।

Table of Contents

धनौल्टी 

असीम शान्ति, लंबी जंगली ढलानें, शांत-ठंडी हवा और यहां की बर्फबारी धनौल्टी की प्राकृतिक विशेषताओं (Natural Features of Snowfall Dhanaulti) में से एक है। भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले (Tehri Garhwal district of Uttarakhand state) में धनौल्टी (Dhanaulti) स्थित है। अगर आप इस अवकाश में कम भीड़-भाड वाली जगह की तलाश कर रहें तो आपको मसूरी में घूमनें की जगहों (Places to Visit in Mussoorie) को हटाकर धनौल्टी के यात्रा कार्यक्रम को अपनाना चाहिए। आप दिल्ली से धनौल्टी (Delhi to Dhanaulti) के लिए आसानी से कोई भी टूर ट्रैवल एजेंसी से धनौल्टी यात्रा पैकेज भी बुक (Book Dhanaulti Travel Package also from Tour Travel Agency) करवा सकते हैं।

Mussoorie
Image Credit: Istock

धनौल्टी में पर्यटक आकर्षण | Tourist Attractions in Dhanaulti

भारत के उत्तराखंड के गढ़वाल जिले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा धनोल्टी घूमने के लिए बढ़िया जगहों की पेशकश (Dhanaulti Offers Great Places to Visit) करता है। धनौल्टी के शीर्ष आकर्षणों की सूची (List of Top Attractions in Dhanaulti) इस प्रकार है-

  • धनौल्टी इको पार्क (Dhanaulti Eco Park)
  • सुरकंडा देवी मंदिर (Surkanda Devi Temple)
  • दशावतार मंदिर (Dashavatar Temple)
  • देवगढ़ किला (Deogarh Fort)
  • टिहरी बांध (Tehri Dam)
  • आलू का खेत (Potato Farm)
  • धनौल्टी एडवेंचर पार्क (Dhanaulti Adventure Park)
  • कैम्प थांगधर (Camp Thangdhar)
  • कनाताल एडवेंचर कैंप (Kanatal Adventure Camp)

धनौल्टी के दर्शनीय स्थल | Dhanaulti Places to Visit

धनौल्टी के पहाड़ी परिदृश्यों (Hilly Landscapes of Dhanaulti) के साथ रोमांच, शांति और अन्य चीजों का आनंद लेने के लिए इन स्थानों पर अवश्य जाना चाहिए- 

दशावतार मंदिर

धौल्टी से लगभग 10 किमी. दूरी पर स्थित पंचायतन मंदिर (Panchyatan Mandir) या दशावतार मंदिर (Dashavatara Temple), धनौल्टी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Famous Tourist Places of Dhanaulti) में से एक है। इस मंदिर को गुप्त साम्राज्य (Gupta Empire) के समय का माना जाता है। साथ ही यह मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख देवता भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है। मंदिर की दीवारों पर वैष्णव पौराणिक कथाओं के दृश्य और शिलालेख मौजूद हैं। आप मंदिर के भीतर असीम शांति का अनुभव कर सकते हैं। मंदिर की वास्तुकला और नक्काशीदार पैनल उस समय के शिल्प कौशल को दर्शाते हैं।  साथ ही यह धनौल्टी का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (Famous Religious Place of Dhanaulti) भी है। 

Dashavatara Temple
Image Credit: Istock

सुरखंडा देवी मंदिर 

धनोल्टी से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित सुरखंडा देवी मंदिर धनौल्टी का प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्थल (Surkhanda Devi Temple Famous Trekking Place of Dhanaulti) माना जाता है। यहां पर बहुत से पर्यटक सुरखंडा देवी के दर्शन (Darshan of Surkhanda Devi) के साथ ट्रेकिंग का आनंद लेने भी आते हैं।

Surkhanda Devi
Image Credit: Istock

धनोल्टी एडवेंचर पार्क 

धनौल्टी आज के समय में मात्र एक हिल स्टेशन ही नहीं है, बल्कि यह एड़वेचर गेम्स के लिए भी लोकप्रिय (Dhanaulti Popular for Adventure Games) हो गया है। यहां पर बहुत से पर्यटक गर्मियों और सर्दियों के मौसम (Summer and Winter Season) में केवल रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने आते हैं। धनौल्टी का एड़वेंचर पार्क (Dhanaulti Adventure Park) युवाओं की पहली पसंद बन गया है। क्योंकि इस पार्क में स्काई वॉक (Sky Walk), स्काई ब्रिज (Sky Bridge), वैली क्रॉसिंग (Valley Crossing), ज़िप स्विंग (Zip Swing), ज़िप लाइन (Zip Line), ट्रैकिंग (Trekking), रॉक क्लाइम्बिंग (Rock Climbing), रैपलिंग (Rappelling), पैराग्लाइडिंग (Paragliding) जैसे रोमांचक खेलों (Exciting Games) का आनंद लिया जा सकता है। 

Rock Climbing
Image Credit: Istock

एप्पल ऑर्चर्ड रिज़ॉर्ट 

एप्पल ऑर्चर्ड रिज़ॉर्ट (Apple Orchard Resort) अनेक तरह की सेब प्रजातियों का घर (Home of Apple Species) है। आप यहां पर सुदंर सेब के बाग (Beautiful Apple Orchards) को देख सकते हैं। साथ ही सेब की अनेक प्रजातियों के बारें में जानकारी भी ले सकते हैं। ताजे फलों की खरीददारी (Fresh Fruit Shopping) भी करना यहां सभंव है। साथ ही आप इन रसीलें सेबों से तैयार जैम (Jam) और प्यूरी (Puree) का भी मजा ले सकते हैं।  

Apple Orchard
Image Credit: Istock

टिहरी बांध 

अगर आप भी धनौल्टी से टिहरी बांध की सैर (Tour from Dhanaulti to Tehri Dam) करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि धनौल्टी से टिहरी बांध की दूरी (Dhanaulti to Tehri Dam Distance) लगभग 20 किमी है। टिहरी बांध वर्तमान समय में धनौल्टी का एक बढ़िया पिकनिक स्पॉट (Great Picnic Spot in Dhanaulti) और धनौल्टी का बढ़िया फोटो स्पॉट (Dhanaulti’s Best Photo Spot) के रूप में जाना जाता है। शहर की भीड़-भाड़ और थकान भरी दिनचर्या से कुछ समय ठहराव के लिए टिहरी बांध बढ़िया जगह (Tehri Dam Nice Place) है। 

Tehri Dam
Image Credit: Istock

सर्दियों में घूमने लायक धनौल्टी की जगहें | Dhanaulti Places to Visit in Winter

अगर आप भी सर्दियों के मौसम में धनौल्टी में घूमने की सर्वश्रेष्ठ जगहों (Best Places to Visit in Dhanaulti in Winter Season) की तलाश कर रहें हैं तो आपको निम्न जगहों पर अवश्य जाना चाहिए। यहां पर घूमनें के लिए बहुत कुछ मौजूद है। धनौल्टी का मौसम (Dhanaulti Weather) सर्दियों के समय काफी सुहावना और मनोरम हो जाता है। जो इसे एक रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन (Romantic Honeymoon Destination) भी बनाता है। 

इको पार्क

पर्वतीय पृष्ठभूमि में बने आकर्षणों की सैर के बाद कुछ देर ठहराव और बातचीत करने के लिए आपको धनौल्टी के इको पार्क (Eco Park of Dhanaulti) में अवश्य रूकना चाहिए। यहां पर आप रंग-बिरंगे पक्षियों, वनस्पतियों, बर्मा ब्रिज क्रॉसिंग और ज़िप लाइनिंग आदि का लुत्फ भी लें सकते हैं।

Eco Park
Image Credit: Istock

जबरखेत प्रकृति रिजर्व

मसूरी-धनौल्टी रोड (Mussoorie-Dhanaulti Road) पर स्थित जबरखेत प्रकृति रिजर्व एक बढ़िया टूरिस्ट प्लेस (Jabarkhet Nature Reserve is a Great Tourist Place) है जो कि 100 एकड़ भूमि पर विस्तारित है। यह समुद्र तल से करीब 2000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इसके भीतर सुदंर जंगली फूलों (Beautiful Wild Flowers) की लगभग 300 प्रजातियां, पक्षियों की 100 प्रजातियां और मशरूम की लगभग 70 किस्मों को भी देख सकते हैं। रात के समय कैंपिंग करने के लिए उचित परिवेश प्रदान करती है। आप यहां पर कुछ स्तनधारियों और कीड़ों की कल्पना भी कर सकते हैं। यह प्रकृति रिजर्व दिसंबर में धनौल्टी में घूमने लायक जगहों (Places to Visit in Dhanaulti in December) में से एक है।

Beautiful Wild Flowers
Image Credit: Istock

आलू का खेत

आलू के खेतों (Potato Fields) को धनौल्टी के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Most Famous Tourist Places of Dhanaulti) में गिना जाता है। यहां पर पर्यटक सीढ़ीदार खेतों (Terraced Fields) के दृश्यों का आनंद लेने आते हैं। साथ ही यहां का सूर्यास्त फोटोजेनिक स्थानों (Sunset Photogenic Places) में भी गिना जाता है। आलू के खेत धनौल्टी के भोजन (Dhanaulti’s Food) का एक अभिन्न अंग हैं। आपको भी यहां के खूबसूरत नजारों का दीदार करने अवश्य जाना चाहिए। आलू के खेत धनौल्टी में एक दिन में घूमने लायक जगहों (Places to Visit in Dhanaulti in One Day) में से एक हैं।

Potato Fields
Image Credit: Istock

धनौल्टी में करने के लिए अनोखी चीजें | Unique Things To Do In Dhanaulti

दिल्ली से धनौल्टी (Dhanaulti from Delhi) तक का सफर कर बहुत से सैलानी यहां पर सिर्फ इसलिए आते हैं। ताकि वे यहां के एड़वेचर खेलों (Adventure games) और खूबसूरत दृश्यों का दीदार कर सकें। धनौल्टी में करने के लिए (To do in Dhanaulti) बहुत कुछ है। जिनमें से कुछ लोकप्रिय गतिविधियाँ इस प्रकार हैं- 

  • ट्रेकिंग: धनौल्टी में करने के लिए सबसे बढ़िया (Best Things to do in Dhanaulti) और आसान काम ट्रेकिंग का मजा लेना है। आप अपने परिवार और बच्चों के साथ धनौल्टी में ट्रेकिंग (Trekking in Dhanaulti) का आनंद लें सकते हैं। 
  • कैंप: हरे-भरे परिदृश्यों के बीच रात के समय कैंप का मजा लेना, धनौल्टी में करने के लिए एक बढ़िया (Great Thing to do in Dhanaulti) और रोचक गतिविधि है।  
  • जीप की सवारी: कौड़िया रेंज के जंगलों में जीप की सवारी (Jeep Ride in the Forests of Kaudiya Range) का मजा लेना भी सबसे मजेदार गतिविधियों में शामिल है।  
  • मनोरम दृश्यों का आनंद लेना: प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य को एकटक प्यार से देखते रहना। मन और आत्मा को शांति प्रदान करता है।  
  • फोटोसूट के लिए बढ़िया: धनौल्टी में फोटोग्राफी के लिए सबसे बढ़िया लोकेशन (Best location for photography in Dhanaulti) बरेहिपानी और जोरांडा जलप्रपात (Barehipani and Joranda Falls) है। साथ ही परिवार संग पिकनिक मनाने के लिए भी बढ़िया जगहों (Great place to have a picnic with family) में से एक है। 
  • ऊंचे-ऊंचे पहाड़ो से गिरते झरने का मजा: केम्पटी फॉल्स धनौल्टी के सबसे खूबसूरत झरनों (Kempty Falls Most beautiful waterfalls of Dhanaulti) में से एक है। आप यहां पर परिवार संग जलीय क्रीडा (water sports with family) का आनंद ले सकते हैं।  
  • भारत की विरासत का दीदार: देवगढ़ का किला धनौल्टी में घूमनें (Visit Devgarh Fort in Dhanaulti) और समृद्ध इतिहास की खोज करने के लिए बढ़िया स्थान है। 

Sports Activities in Dhanaulti

  • स्काई वॉकिंग: खूबसूरत पहाड़ी दृश्य के बीच स्काई वॉकिंग (sky walking) जैसे रोमांचक खेल का मजा लेना। 
  • पिकनिक के लिए: परिवार संग सुखद समय का आनंद लेने के लिए धनौल्टी का इको पार्क सर्वश्रेष्ठ जगह (Eco Park of Dhanaulti is the Best Place) है। जहां पर आप प्रकृति की गोद में परिवार संग क्रीड़ा (Playing with Family in the Lap of Nature) का आनंद ले सकते हैं जैसे अंताक्षरी (Antakshari), ट्रुथ एंड डेयर (Truth and Dare), आंखमिचौली (Aankhmicholi) आदि।
  • रैपलिंग: रैपलिंग (Rappelling)अपने भीतर के डर से लड़कर आगें की ओर बढ़ना।  
  • रॉक क्लाइम्बिंग: आड़ी-टेढ़ी-ऊंची-नीची चट्टानों पर चढ़ाई का आनंद लेना।  
  • माउंटेन बाइकिंग: ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर माउंटेन बाइकिंग (Mountain biking) के साथ सैर करना।   
  • नौका विहार: कंपनी गार्डन (Company Garden) में पार्टनर संग रोमांटिक वोटिंग (Romantic voting with partner) का आनंद लेना। 
  • आलौकक सूर्यास्त: धनौल्टी में आलू और सेब के खेतों से आप एक शानदार सूर्यास्त (sunset) की कल्पना को साकार कर सकते हैं। 
  • जिप लाइनिंग: एड़वेचर खेलों की सूची (list of adventure games) में जिप लाइनिंग एक लोकप्रिय खेल (Zip lining is a popular sport) है। जिसका मजा धनौल्टी जाकर अवश्य लेना चाहिए।  
  • बंजी जंप: बंजी जंप (Bungee jump) ऊंचाई से खाई की ओर छलांग लगा खुद को रोमांचित करने वाला खेल  
  • पैराग्लाइडिंग: पैराग्लाइडिंग (paragliding) आसमान से शानदार दृश्यों का आनंद लेना। 
  • स्टेकिंग: पैरो में स्केट शूज (skate shoes) पहन कर दौड़ और अन्य गतिविधियों का हिस्सा बनना। 
  • खूबसूरत गावों की ओर: स्थानीय लोगों से मेल-जौल और उनके खूबसूरत गावों की सैर (Tour of Beautiful Villages) करना।

धनोल्टी का प्रसिद्ध भोजन | Famous Food of Dhanaulti

बर्फ से ढकी चोटियां, हरे-भरे जंगलों से सुसज्जित घाटियां यहां पर देखने योग्य आकर्षणों में से एक हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि धनोल्टी का लोकप्रिय भोजन क्या है? (What is the popular food of Dhanaulti?) अगर नहीं तो आपको इसके विषय में अवश्य जानना चाहिए। आपको अपने धनौल्टी यात्रा कार्यक्रम में धनौल्टी के स्वादिष्ट भोजन (delicious food of Dhanaulti) को भी अवश्य शामिल करना चाहिए। यहां पर बने व्यंजन की शैली गढ़वाली है। जिस कारण से इसे गढ़वाली व्यंजन के नाम से भी जाना जाता है। आप यहां पर आलू दाल पकौड़ा, भरवां पराठा, भांग की खटाई/चटनी आदि का स्वाद लें सकते हैं धनोल्टी में प्रसिद्ध कुछ व्यंजन इस प्रकार हैं-  

तले हुए मोमोज 

अपने लाजबाव स्वाद के कारण आज मोमोज दुनियांभर में लोकप्रिय (Momos are popular all over the world) हो गया है पर क्या आप जानते हैं कि मोमोज का यह संस्करण धनौल्टी के प्रसिद्ध व्यंजनों की सूची (List of famous dishes of Dhanaulti) में आता है। जी हां हम बात कर रहें हैं फ्राई मोमोज (Fry Momos) या तले हुए मोमोज की जो कि सब्जियां, पॉर्न, चीज, पनीर जैसी कई तरह की स्टफिंग के साथ बनाया जाता है। साथ ही इसे तीखा लाल टमाटर (Spicy Red Tomato) और मिर्च की चटनी (Chilli Chutney) के साथ सर्व किया जाता है। इस स्वादिष्ट डिश को बनाने के लिए हिमालयन मसालों (Himalayan Spices) का प्रयोग किया जाता है। 

Fry Momos
Image Credit: Istock

क्रीम बटर चाय 

तिब्बती भाषा में पो चा (Po Cha in Tibetan Language) नाम से मशहूर बटर टी (Famous Butter Tea) या क्रीम बटर चाय (Cream Butter Tea), धनौल्टी के लोकप्रिय पेय (Dhanaulti’s Popular Drinks) में गिनी जाती है। साथ ही इसे धनौल्टी में गुड़ गुड़ चा (Jaggery Cha in Dhanaulti) के नाम से जाना जाता है। आप इस टी का स्वाद उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में ले सकते हैं इस चाय को बनाने में गाय का दूध, चाय की खुश्बूदार पत्तियां, याक का पनीर (yak Cheese), मक्खन, नमक और पानी का प्रयोग होता है। क्रीम बटर चाय तिब्बत (Cream Butter Tea Tibet), नेपाल, भूटान और चीन का एक प्रसिद्ध पेय (Famous Drink of China) है।

Famous Butter Tea
Image Credit: Istock

दम आलू 

दम आलू (Dum Aloo) का नाम सुनते ही आपके मुंह में भी अवश्य मेरी तरह पानी आ गया होगा पर क्या आप जानते हैं कि भारत के सभी राज्यों में पाया जाने वाला (Found in all states of India) दम आलू यहां के प्रसिद्ध व्यंजनों (Dum Aloo Famous Dishes) में क्यूं शामिल है? अगर नहीं! तो हम बताते हैं धनौल्टी में बनने वाले दम आलू में चुनिंदा सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। इसे बनाने के लिए बेबी पोटैटो, दही, फलालैन और हिमालयी मसालों (Himalayan Spices) का प्रयोग होता है।  जो इसे बेहतरीन स्वाद प्रदान करता है। 

Dum Aloo
Image Credit: Istock

पुलाव 

सुंगधिंत हिमालयी मसालें, सूखे मेवों, और बरिस्ता की परत के साथ बासमती राइस (Basmati Rice) से बना गढ़वाली पुलाव (Garhwali Pulao) देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। इसकी खुश्बू और स्वाद आपके मुंह में पानी लाने को पर्याप्त है।   

Garhwali Pulao
Image Credit: Istock

और पढ़े- बंगाल में इन मिठाइयों का है बहुत क्रेज़ आप भी जरूर आजमाए

धनौल्टी में सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां | Best Restaurants in Dhanaulti

उत्तराखंड के धनौल्टी शहर में घूमने के अतिरिक्त (Dhanaulti city of Uttarakhand), खाने की भी उचित व्यवस्था मौजूद है। आप यहां के स्थानीय रेस्तराओं (Local Restaurants) में जाकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद (Enjoy Delicious Food) ले सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए धनौल्टी के प्रसिद्ध रेस्तराँ की सूची (List of Famous Restaurants of Dhanaulti) दी गई है-

  • 19वीं सदीयू.के. (19th Century UK)
  • कैफे हिंज (Cafe Hinge)
  • लिटिल लामा कैफे (Little Llama Cafe)
  • कैफे आइवी (Cafe Ivy)
  • शहरी पगड़ी (Urban Turban)

धनौल्टी में रिसॉर्ट्स | Resorts in Dhanaulti

एक थका देने वाली यात्रा के बाद अगर पहाड़ो की गोद में ठहरने के लिए बढ़िया रिज़ॉर्ट (Great Resort to Stay in the Lap of Mountains) मिल जाएं। तो यात्रा का आनंद दौगुना हो जाता है। इसलिए हमनें नीचे कुछ बढ़िया रिज़ॉर्ट की सूची (List of Best Resorts in Dhanaulti) बनाई है। जो आपकी यात्रा के साथ आराम के लिए धनौल्टी उत्तराखंड (Dhanaulti Uttarakhand) की  बढ़िया जगहों में से एक हैं। आप अपने बजट और सुविधानुसार इन रिज़ॉर्ट का चयन (Selection of Resort as per Budget and Convenience) कर सकते हैं-

  • साधु वाइब्स रिज़ॉर्ट (Sadhoo Vibes Resort)
  • धनौल्टी जंगल रिज़ॉर्ट (Dhanaulti Jungle Resorts) 
  • द ग्रैंड रिसॉर्ट धनोल्टी (THE GRAND RESORT DHANOLTI)
  • ग्लैमवुड रिज़ॉर्ट धनोल्टी (Glamwood Resort Dhanaulti)
  • हिमालयन स्प्लेंडर रिज़ॉर्ट (Himalayan Splendour Resort) 

धनौल्टी होटल | Dhanaulti Hotels

धनौल्टी की खूबसूरत वादियों (Beautiful Valleys of Dhanaulti) के बीच, एक बेहतरीन आवास की खोज करना अब आपके लिए आसान है। क्योंकि हमनें धनौल्टी के सबसे लोकप्रिय होटल की सूची (List of Most Popular Hotels of Dhanaulti) आपके लिए उपलब्ध करवायी है। जहां पर आप अपने बजट अनुकूल कक्ष का चुनाव कर सकते हैं इनमें से कुछ आवासों में प्राइवेट पुल (Private Pool), इन डोर पूल (In Door Pool) और आउट डोर पूल (Out Door Pool) की भी व्यवस्था है। साथ ही कक्ष की साज-सज्जा पर अधिक ध्यान दिया गया है। आप यहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ धनौल्टी के खूबसूरत दृश्यों (Beautiful Views of Dhanaulti)  का आनंद भी ले सकते हैं। धनौल्टी में सर्वश्रेष्ठ होटल (Best Hotels In Dhanaulti) की सूची निम्न है- 

  • ग्रीन वैली रिज़ॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Green Valley Resort PVT LTD)
  • फैबहोटल सिज़लिंग रिज़ॉर्ट और एडवेंचर (FabHotel Sizzling Resort & Adventure)
  • धनोल्टी व्यू बाय ला रिक्वेज़ा – केंद्रीय स्थान पर स्थित – लिफ्ट और पार्किंग सुविधा (Dhanolti View By LA Riqueza – Centrally Located – Lift & Parking Facility)
  • होटल हेवनली हाइट्स (Hotel heavenly heights)
  • ड्राइव इन धनौल्टी (Drive Inn Dhanaulti)

धनोल्टी घूमने का सबसे अच्छा समय | Best Time to Visit Dhanaulti

मई-जून की चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat of May-June) से बचने के लिए आपको भी परिवार संग धनौल्टी जाना चाहिए। क्योकि धनौल्टी का तापमान (Dhanaulti Temperature) हमेशा ही सुखद रहता है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन (Hill Station) है। जो वर्षभर आपको सुखद अनुभव प्रदान करता है। गर्मियों के मौसम में आप यहां खूबसूरत फूलों के मनमोहक दृश्य (Beautiful View of Beautiful Flowers in Summer Season) का आनंद ले सकते हैं। साथ ही धनौल्टी में गर्मियों के मौसम में तापमान (Summer Season Temperatures in Dhanaulti) 7 से 31 डिग्री के मध्य होता है।

मानसून के समय (During Monsoon) यहां अधिक बारिश होती है। जो प्रकृति को और भी सौंदर्य प्रदान करती है। परंतु यहां पर होने वाली बारिश आपकी योजनाओं को खराब कर सकती है। इसलिए मानसून में धनौल्टी घूमना कठिन (Difficult to Visit Dhanaulti in Monsoon)  माना जाता है। सर्दियों यानि की नवंबर से फरवरी के बीच का समय रोमांचक गतिविधियों के लिए बढ़िया (Great for Adventure Activities) माना जाता है। 

सर्दियों में धनौल्टी का तापमान (Dhanaulti Temperature in Winter) 1-7 डिग्री के मध्य होता है। इस मौसम में आप धनोल्टी में बर्फबारी (Dhanaulti Snowfall) की कल्पना को साकार कर सकते हैं। धनौल्टी का सर्दियों का मौसम रोमांच प्रेमियों को सदैव अपनी ओर आकर्षित (Attracts Thrill Lovers) करता है। नवंबर से जनवरी और मार्च से मई को धनोल्टी का पीक सीजन (Dhanaulti’s Peak Season) माना जाता है। देहरादून से धनौल्टी (Dehradun to Dhanaulti) आने वाले पर्यटक भी अक्सर पीक सीजन में यहां देखे जाते हैं। 

धनोल्टी में खरीदने के लिए चीजें | Things to Buy in Dhanaulti

शहर का विशाल प्राकृतिक परिवेश यहां पर देश-विदेश से अनेक टूरिस्टो को अपनी ओर सदैव आकर्षित करता है। साथ ही यहां पर खरीददारी के लिए कोई बड़े-बड़े शॉपिंग सेंटर (Shopping Centers) और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complexes) तो नहीं है। परंतु आप यहां पर स्थानीय दुकानों से बढ़िया छोटे-बड़े हाथ से बने सामानों की खरीददारी, ऊनी कपड़े (Woolen Clothes), जंगली जानवरों की हड्डियों से बनी ज्वैलरी (Jewelery Made from Bones of Wild Animals) और अन्य चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। आप यहां से प्रसिद्ध पश्मीना सॉल (Pashmina Sole), स्कार्फ (scarf), गर्म कपड़े (Warm Clothes), हैंडबैंग (Handbags), जूते-चप्पल (Footwear) और खाने-पीने की खरीददारी (Food Shopping) कर सकते हैं।  

निष्कर्ष 

धनौल्टी विदेश से भी ज्यादा खूबसूरत जगह (Dhanaulti Beautiful Place than Abroad) है। जहां पर आप सुरम्य झरनों (Picturesque Waterfalls), पहाड़ी दृश्यों (Hilly Views) और प्रकृति के अनुपम सौंदर्य (Unique Beauty of Nature) का मजा ले सकते हैं। यहां पर आप धार्मिक मंदिरों से लेकर एंडवेंचर पार्को का भी मजा ले सकते हैं। साथ ही धनौल्टी कम बजट में हिल स्टेशन की यात्रा करने के लिए बढ़िया जगहों (Places to Visit in Hill Station at Low Budget) में से एक है। जहां की मंत्रमुग्धित खूबसूरती का दीदार आपको भी एक बार अवश्य करना चाहिए।  

और पढ़े

Mussoorie: जहां ऊंचे पर्वत मिलते हैं शांत घाटियों से, प्रकृति प्रेमियों और रोमांच चाहने वालों के लिए है स्वर्ग

जाने Badrinath मंदिर क्यों जाना चाहिए?

Valley of Flowers: 15 दिन में बदल जाता है घाटी का रंग

The Ultimate List of Best Places to Visit in Nainital

FAQ

  • हरिद्वार से धनोल्टी तक टैक्सी का किराया कितना है?
  • हरिद्वार से धनोल्टी तक टैक्सी किराया  लगभग ₹1529 है।   
  • देहरादून से धनौल्टी कितनी दूर है?
  • देहरादून से धनोल्टी लगभग 30 किमी. है। 
  • चकराता या धनोल्टी, कौन बेहतर है?
  • चकराता और धनौल्टी दोनों ही जगह बेहद खूबसूरत हैं। चकराता कैपिंग, भक्ति यात्रा और अन्य गतिविधियों के लिए जाना जाता है। जबकि धनौल्टी अपने खूबसूरत वादियों, बर्फ और एंडवेंचर स्पोर्ट के लिए लोकप्रिय है। 
  • मसूरी या धनौल्टी में से कौन सी जगह बेहतर है?
  • प्राकृतिक सौंदर्य में दोनों जगहें ही बेहद खूबसूरत हैं। मसूरी में टूरिस्टों की भीड़ अधिक देखी जाती है जबकि धनौल्टी शांति की चाहत रखने वालों के लिए सबसे बढ़िया जगह है।  
  • धनोल्टी क्यों प्रसिद्ध है?
  • उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में बसा छोटा सा हिल स्टेशन अपने अनुपम सौंदर्य, शांति और पहाड़ी दृश्यों के कारण प्रसिद्ध है। 

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories