जानिए Jumping Spider के आकर्षक स्वरूप और जातियों के बारे में

Related Articles

Insects: जब भी हम अपने घर को कुछ महीनों के लिए छोड़ कर चले जाते हैं, तो वापस घर आने पर, हमारी प्रतिक्रिया बहुत अजीब सी हो जाती है। जैसे मानों हमनें किसी हॉरर हाउस (Horror House) या हॉरर बंगले (Horror Bungalows)  का दरवाजा ओपन कर लिया है। क्योंकि घर के भीतर मकड़ियों के बड़े-बड़े जाल और धूल-मिट्टी का ढेर सा लग जाता है। आगे चलने पर आपको जगह-जगह मकड़ियां (Spiders), काक्रोच (Cockroaches) और अन्य गंदे-घिनोनै से जीव (Disgusting Creatures) देखने को मिल सकते हैं। परंतु क्या आपको पता है कि कुछ मकड़ियां और कीट इतने आकर्षक (Insects So Attractive) होते हैं कि लोग इन्हें घर से निकालने की बजाय इन्हें अपने पास ही रखना पसंद करते हैं। जी हां आज के इस लेख में हम ऐसी ही कूदने वाली मकड़ियों (Jumping Spider) के बारें में चर्चा करेंगे। जो बेहद आकर्षक और मनमोहक लगती हैं।

कूदने वाली मकड़ियां प्रकृति के अमूल्य उपहारों की श्रेणी (Category of Priceless Gifts of Nature) में वैसे तो अनेक जीव-जंतु और पेड़-पौधे शामिल हैं। लेकिन क्या आप भी प्रकृति में मौजूद जंपिंग स्पाइडर (Jumping Spider) को जानना चाहतें हैं। तो आपको बता दें कि जंपिंग स्पाइडर, मकड़ियों का एक समूह है जो कि साल्टिसिडे (Salticidae) परिवार के सदस्य हैं आइए जानतें है छोटी-बड़ी जंपिंग स्पाइडर (Jumping Spider) के बारें में –

ओनोमैस्टस Jumping Spider

ओनोमैस्टस (Onomastus), एशिया (Asia) की कूदने वाली मकड़ियों की एक प्रजाति है। जो कि देखने में पारभासी (Translucent) लगती है हरे रंग की खूबसूरत दिखती, इस मकड़ी का पहली बार जिक्र 1900 में यूजीन लुईस साइमन (Eugene Louis Simon) ने किया था। यह ओनोमैस्टिने (Onomastine) उपपरिवार की एकमात्र प्रजाति है। यह मकड़ियां देखने से ही बहुत नरम, कोमल, मुलायम और पारभासी लगती हैं। परिवार साल्टिसिडे के अन्य प्रजातियों की तुलना में, इनके पैर बहुत लम्बे होते हैं। 

Onomastus
Image Credit: Istock

एसेमोनिया वर्जिनिया  

असेमोनिया वर्जिनिया (Assamonia Virginia) या एसेमोनिया वर्जिनिया कूदने वाली मकड़ियों (Jumping Spider) एक जाति है। इसका वैज्ञानिक नाम असेमोनिया वर्जिनिया (Asemonea Virgea) और यह साल्टिसिडे परिवार का हिस्सा है। 

असेमोनिया वर्जिनिया के बारें में

इस मकड़ी का आकार छोटा होता है, इसका कवच गहरा पीले रंग का होता है।  कवच 0.063 इंच लंबा और पेट  0.071 इंच  लंबा होता है। पुरूष मकड़ी के पलपल टिबिया (Palpal Tibia) पर कांटों का एक समूह उपस्थित होता है। इस मकड़ी के लंबे स्पिनर और लंबे पतले पैर होते हैं। 

Assamonia Virginia
Image Credit: Istock

असेमोनिया तनिकावाई

असेमोनिया तनिकावाई (Asemonea Tanikawai) असेमोनिया (Asemonea) जाति की एक कूदने वाली मकड़ी है। जिसका वैज्ञानिक नाम असेमोनिया तनिकावै (Asemonea Tanikawai) है। यह भी साल्टिसिडे परिवार की सदस्य है। 

Asemonea Tanikawai के बारें में 

छोटी और पारभासी दिखने वाली इस मकड़ी का वजन 0.052 और 0.063 इंच तक होता है। इसका पेट  0.072 और 0.088 इंच तक होता है। एसेमोनिया मकड़ियाँ (Assamonia Spiders), बेशक कूदने वाली मकड़ी कहीं जाती हैं परंतु यह मकड़ियां ज्यादातर चलना और दौड़ना पसंद करती हैं। यह रोज शिकार करना पसंद करती हैं और अपने जाल पर अण्डे देती (Lays Eggs on Net) हैं यह इरिओमोट द्वीप (Lriomote Island) पर और ओकिनावा द्वीप (Okinawa Island) पर भी पाए जाते हैं।

Asemonea Tanikawai
Image Credit: Istock

साइरबा 

ये मकड़ी कूदने वाली मकड़ियों (Jumping Spider) के परिवार की सदस्य हैं। हिप्पोलाइट लुकास (Hippolyte Lucas) ने 1846 में इन्हें जीनस में रखा था। यह मकड़ियां चट्टानों और बीच पर बनी पथरीली दरारों (Rocky Cracks) में पायी जाती हैं।

Scierba Spider के बारें में 

छोटी सी दिखने वाली यह मकड़ी रेशम के जाल (Silk Net) को अपने अण्डों को रखने के लिए बुनती है। यह अपने रेशम से अपने अण्डों को अच्छी तरह पैक कर देती है। यह मकड़ियां, बच्चों के बाहर निकलने तक उनकी रखवाली करती हैं। साइरबा मकड़ियाँ मध्यम आकार की होती हैं। इनके अनेक रंग देखने को मिल सकते हैं। इनका सेफलोथोरैक्स (Cephalothorax) लंबा और थोड़ा ऊंचा होता है। पिछला हिस्सा इनका नारंगी रंग के पैटर्न वाला होता है। पेट का साइज बड़ा होता है।

Scierba Spider
Image Credit: Istock

साल्टिकोइडा

साल्टिकोडा मकड़ी (Salticoda Spider) कूदने वाली मकड़ियों के समूह से आती है। यह मकड़ी दुनिया में व्यापक रूप से पायी जाती है। दक्षिण अमेरिका (South America) में इसकी अधिक आबादी देखने को मिलती है।  

साल्टिकोइडा के बारें में 

यह छोटी सी मकड़ी उत्तरी अमेरिकी मूल निवासी (North American Natives)। यह मकड़ियां जाल नहीं बुनती है तथा यह किशोर (Teen) होने पर हवा के साथ ही गुब्बारा बनाकर इधर-उधर घूमती हैं।

Salticoda Spider
Image Credit: Istock

हैब्रोनैटस मैक्सिकनस 

हैब्रोनैटस (Habronatus) एक जम्पिंग स्पाइडर (Jumping Spider) है। जो जिसका वैज्ञानिक नाम हैब्रोनैटस मैक्सिकनस (Habronatus Mexicanus) है। 1896 में इस मकड़ी की पहचान मैक्सिको (Mexico) में की गई थी। यह उत्तरी और मध्य अमेरिका (Central America) में पायी जाती है। इसे कैरेबियन सागर के द्वीपों (Islands of The Caribbean Sea) पर देखा जाता है। इस मकड़ी का नाम मेक्सिको देश के सम्मान में (In Honor of The Country of Mexico) रखा गया था। 

Habronatus Mexicanus Jumping Spider के बारें में 

यह एक छोटी भूरे रंग की मकड़ी (Brown Spider) है। इसके नर एवं मादा (Male and Female) देखने में समान होते हैं। इंद्रधनुषी क्लाइपस (Iridescent Clypeus) और शल्कों (Scales) के कारण, इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। यह मकड़ियां प्रेमालाप या संभोग करते समय, गीतात्मक पैटर्न का आयोजन करते हैं। नर मकड़ी के पलपल बल्ब में 200 डिग्री पर चिपक जाने वाला एक एम्बोलस होता है। 

Habronatus Mexicanus
Image Credit: Istock

फ़िडिप्पस ऑडेक्स

फिडिपास ऑडैक्स (Fidipass Audax), बोल्ड जम्पर (Bold Jumper) या बोल्ड जंपिघ स्पाइडर (Bold Jumping Spider), फिडिपास इलेक्ट्रॉनिक्स (Fidipass Electronics) से जुड़ी, मकड़ियों की एक शाखा है, यह उत्तरी अमेरिका की मूल निवासी है। बोल्ड जंपर्स मकड़ियाँ, अपने शिकार को पकड़ने के लिए जाल नहीं बनाते हैं। यह एक मांसाहारी मकड़ियाँ हैं। 

फ़िडिप्पस ऑडेक्स के बारें में 

बड़ी आंखो और काले रंग की मकड़ी, देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। इसके पिछले हिस्से पर नारंगी धब्बे होते हैं। इसकी दृष्टि बहुत तेज होती है। जिससे यह 360° दृश्य देखने में सक्षम होती है। जो इसे शिकार का पीछा करने के लिए सहायता प्रदान करती है। 

Fidipass Audax
Image Credit: Istock

टेलमोनिया डिमिडियाटा

दो -धारीदार जम्पर, या टेलमोनिया डिमिडियाटा (Telmonia Dimidiata), एक जंपिंग स्पाइडर (Jumping Spider) है जो कि उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों (Tropical Rain Forests) में और हरे-भरें जंगलों में पेड़-पौधों के पत्तियों और झाड़ियों में देखी जा सकती है। इसका वैज्ञानिक नाम टेलमोनिया डिमिडियाटा (Telmonia Dimidiata) है। 

टेलमोनिया डिमिडियाटा Jumping Spider के बारें में 

सुदंर दिखने वाली यह मकड़ी दो धारी मकड़ी के नाम से जानी जाती है। इसके पैरो को देखने से ऐसा लगता है। जैसे यह मोम से बनें हो, इस मकड़ी की मादा शरीर की लंबाई  0.35-0.43 इंच तक होती है, पुरुष शरीर लंबाई 0.31-0.35 इंच तक होती है। मादा के पैरो का रंग हल्का पीला और रोएदार होता है। इसके पिछले भाग पर चमकीली लाल धारियाँ (Bright Red Stripes) मौजूद होती हैं। नर का रंग काला और इसके ऊपर सफेद रंग के निशान होते हैं। यह सिंगापुर (Singapore), इंडोनेशिया (Indonesia), पाकिस्तान (Pakistan), ईरान (Iran), भारत (India)और अन्य जगहों पर देखी जा सकती है।  

Telmonia Dimidiata
Image Credit: Istock

कूदने वाली मकड़ियों के बारें में रोचक तथ्य 

  • कूदने वाली मकड़ियों की दृष्टि आर्थ्रोपोडों में सबसे अच्छी होती है। 
  • जंपिंग स्पाइडर अपनी नेत्रों का उपयोग प्रेमालाप (Courtship), शिकार (Hunting) और नेविगेशन (Navigation) के लिए  करती है।
  • इनकी 4 जोड़ी आंखों का पैटर्न ही, इन्हें अन्य मकड़ियों से अलग बनाता है। 

सारांश 

उछलती-कूदती मकड़ियाँ, जाले बनाती और अचानक आपके सामने आ जाती हैं। कभी पेड़ों पर और कभी दीवारों पर, आज के इस लेख में हमनें ऐसी ही जंपिंग स्पाइडर (Jumping Spider) के बारें में, जानकारी दी है। जो कि आपके आस-पास के वातावरण में घूमती हैं। आप इन्हें अपने घर, बगीचें या यात्रा के समय कहीं भी देख सकते हैं। इनमें से कुछ मकड़ियां तो बहुत ही सुदंर दिखती हैं जबकि कुछ को देखकर घिन आना स्वाभाविक है। 

और पढ़े

Camel Spider के अनसुलझे रहस्य के पीछे छिपी दुनिया

जानिए दुनिया के सबसे रंगीन और प्रसिद्ध लेडीबर्ड्स

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories