यात्रा के दौरान स्टाइलिश Curly Hairstyles के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

Related Articles

Tips For Travel Hairstyles: सफर के समय महिलाओं से लेकर लम्बे बाल वाले पुरूषों को अपनी हेयर स्टाइल को बनाने में अनेक समस्याओं या उलझनों का सामना करना पड़ता है। घुघरालें बाल (Curly Hairstyles) के साथ हमें ट्रैवल के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? या फिर हमें कौन-सा हेयर स्टाइल (Hair Style) अपनाना चाहिए? कौन-सा प्रोडक्ट या शैम्पू (Shampoo) इस्तेमाल करना चाहिए? जिससे हमारें घुंघराले बाल यात्रा के समय भी एक दम परफेक्ट और चमकदार (Shiney) दिखे। आज के इस लेख में हमनें यात्रा के समय घुंघराले बालों (Curly Hairstyles) का ध्यान कैसे रखें से सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स को शेयर किया है। 

यात्रा कैसे प्रभावित करती है Curly Hairstyles को 

यात्रा के समय आपके घुंघराले बालों (Curly Hairstyles) के साथ आपको उलझन, बालों में नमी, परफेक्ट हेयर स्टाइल न बनना, आदि तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी आपके सुदंर बाल जलवायु के कारण भी प्रभावित हो जाते हैं। बस, ऑटो, ट्रेन और अन्य परिवहन साधनों से निकलने वाला, धुआं और प्रदूषण भी आपके घुंघराले बालों और स्ट्रेट बालों को प्रभावित करता है। जिस कारण आपके बालों में ड्रेन्ड्रफ (Dandruff), रूखापन, और जूं (Louse) हो जाते हैं। जो आपके बालों की स्केल्प (Scalp) को कमजोर बनाते हैं। 

Dandruff
Image Credit: Istock

Curly Hairstyles के साथ यात्रा के लिए जरूरी टिप्स

लोगों के बीच बालों को लेकर बहुत सी अवधारणाएं प्रचलित हैं परंतु क्या आप जानतें हैं कि आपकी स्किन (Skin) की तरह ही आपके बालों को यात्रा या ट्रैवल ट्रिप (Travel Tips) के समय एक्स्ट्रा केयर (Extra Care) की आवश्यकता होती है। आपके घुंघराले बालों (Curly Hairstyles) से जुड़ी इस समस्या को दूर करने के लिए। आप नीचे दिए गये टिप्स को फोलो कर अपने बालों को यात्रा के लिए तैयार कर सकती हैं। क्योंकि आपके बाल आपकी सुदंरता का एक अहम भाग है। 

Travel Tips for Hairs
Image Credit: Istock

बालों में कंडीशनर का महत्व

ट्रैवल करते समय अपने घुंघराले बालों (Curly Hairs) के लिए, आपको एक बढ़िया कंडीशनर (Conditioner) की आवश्यकता होती है। जो आपके बालों की नमी को 24 घंटे के लिए लॉक करे। इससे आप यात्रा के दौरान अपने बालों के उलझने, और ड्राई (Dry) होने की समस्या से निजात पाकर, यात्रा का भरपूर मजा ले सकते हैं। कंडीशनर के साथ ही आप अपने बालों को किसी भी तरह की स्टाइल दे सकते हैं। मार्केट (Market) में उपलब्ध कुछ बेहतरीन कंडीशनर जो बालों को पोषण देते हैं –

  • Mamaearth Rosemary Hair Fall Control Kit    
  • Vilvah Cream Conditioner
  • WOW Coconut Milk Conditioner
  • Curlvana Curl Shine Gentle Conditioner
Conditioner
Image Credit: Istock

बालों के लिए एक बढ़िया डिफ्यूज़र

कर्ली बालों के लिए एक बेहतरीन डिफ्यूज़र (Diffuser) का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि एक बेहतरीन डिफ्यूजर आपके कर्ली हेयर या घुंघरालें बालों को, एक परफेक्ट वोलुयम देता है। डिफ्यूजर आपके घुंघराले बालों (Curly Hairstyles) को एक अच्छा स्टाइल देने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ट्रेवल के समय आपको अपने कर्ली हेयर को डिफ्यूज़र की मदद से सेट करना चाहिए। साथ ही इसे अपने ट्रेवल बैग में भी रख लेना चाहिए। 

Diffuser
Image Credit: Istock

हानिकारक किरणों से बचाने के लिए हेयर स्कार्फ

आपके बाल आपकी सुंदरता में एक अहम भूमिका निभाते हैं या यू कहें कि आपकी स्टाइल आपके रेशमी बालों के बिना हमेशा ही अधूरी है। जी हां आपके कर्ली हेयर (Curly Hairstyles) या स्ट्रेट बालों को सूरज (Sun) की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाने के लिए आपको ट्रेवल के समय बालों को, एक हल्के स्कार्फ से ढक लेना चाहिए इससे आपके 2 फायदे होते हैं-

  1. हवा या अन्य किसी वजह से आपकी हेयर स्टाइल खराब नहीं होती है। 
  2. आपके कर्ली हेयर या स्ट्रेट हेयर धूप की हानिकारक किरणों से बच जाते हैं। 
Sunscreen
Image Credit: Istock

हेयर जेल की भूमिका

यात्रा के समय अक्सर आपके कर्ली हेयर, हवा के सम्पर्क में आने से इधर-उधर बिखर जाते हैं। जिस कारण आपका लुक खराब हो जाता है और कभी-कभार यह सिचुएशन, आपको शर्मिंदगी का एहसास भी करवाती है। लेकिन आपको ट्रेवल के समय अब अपने बालों के कर्ल को खराब होने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि आपके कर्ली हेयर को पर्रफेक्ट रखने के लिए आपको हेयर जेल का प्रयोग करना चाहिए। हेयर जेल (Hair Gel) से आपके कर्ल एक दम परफेक्ट दिखेगें। साथ ही ट्रेवल के दौरान यह हवा (Air) के कारण कभी खराब नहीं होगें। हेयर जेल लगाने से आपके कर्ली बालों की बनावट एकदम नैचुरल दिखती है। 

Hair Gel
Image Credit: Istock

सही कंघी का चुनाव है आवश्यक

यात्रा के समय, आपने महसूस किया होगा। कि आपके बाल काफी रूखे, बेजान और उलझ जाते हैं। जिन्हें सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है इस तरह की सिचुएशन से बाहर, आने के लिए आपको एक चौड़े दात वाली कंघी (Comb) का इस्तेमाल करना चाहिए। चौड़े दांतो वाली कंघी आपके घुंघराले बालों को जल्दी और बड़े आराम से सुलझाने में सक्षम हैं।अपने ट्रेवल बैग (Travel Bag) मे, आपको चौड़े दांतों वाली कंघी अवश्य रखनी चाहिए। 

Comb
Image Credit: Istock

सारांश

अपने बालों को हमेशा स्वस्थ (Healthy Hairs) बनाए रखने के लिए आपको हमारे द्वारा बतायी गई इन टिप्स को जरूर फोलो करना चाहिए। कर्ली हेयर (Curly Hairstyles) को यात्रा और ट्रैवल के समय स्वस्थ और स्टाइलिस रखने के लिए, इन उत्पादों और प्रोडक्ट्स को अपने बैगपैक में अवश्य ही रखना चाहिए। 

और पढ़े

यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए कम्फर्टेबले रहने के लिए ट्रेंडी कपड़े कैसे चूज करें

ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश लुक देते यह ब्रांडेड बैग ,स्टाइलिश लुक के लिए करे इन बैग्स को कैरी

Winter Skincare Routine:सर्दियों में स्किन पर करें यह काम जिससे आप भी दिखेगी हमेशा जवां

Travel Tips For Couples: पार्टनर के साथ पहली बार कर रहे हैं यात्रा? जानिए ये 4 चीजें जो आपको बचा सकती हैं टेंशन से

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories