यदि घूमने जा रहे हैं अयोध्या का राम मंदिर तो देख लें सबसे सस्ते होटल 

Related Articles

Cheap Hotels Near Me: राम नगरी अयोध्या, उत्तर प्रदेश सहित देशभर के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक है। अयोध्या हिंदू रिलीजन का एक पवित्र शहर (Holy City) माना जाता है। अयोध्या में भगवान श्री राम (Lord Shri Rama) का एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इस मंदिर में भगवान श्री राम, मां सीता (Mata Sita) और लक्ष्मण (Lakshmana) की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। 

इस मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को कर दिया गया है। 22 जनवरी का दिन हिंदू धर्म (Hindu Dharma) का एक ऐतिहासिक दिन रहा। जिसके बाद अगले दिन से ही यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण है कि दुनिया भर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालों कहां ठहर सकते हैं? तो चलिए जानते हैं अयोध्या के सबसे अच्छे और सस्ते होटल (Cheap Hotels Near Me in Ayodhya) के बारे में।

अयोध्या में सबसे सस्ते होटल्स | Cheap Hotels Near Me in Ayodhya

रामबालक दास जी गुजराती धर्मशाला, अयोध्या | Rambalak Das Ji Gujarati Dharamshala, Ayodhya

Cheap Hotels Near Me की लिस्ट में सबसे पहले हम बात करेगें रामबालक दास जी गुजराती धर्मशाला अयोध्या (Rambalak Das Ji Gujarati Dharamshala Ayodhya) के बारे में। यह होटल अयोध्या रेलवे स्टेशन से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है। वहीं, अयोध्या बस स्टैंड से यह 2 किमी दूर स्थित है। 

इस होटल में आपको दो, तीन और चार बेड वाले एसी और नॉन-एसी रूम्स (Non AC Rooms) मिल जाएंगे। आप किसी भी समय चेक-इन और चेक-आउट कर सकते हैं। सभी रूम्स के साथ आपको अटैच वाशरूम (Attached Washroom) भी मिलेगा। इसके साथ आपको अतिरिक्त गद्दे, सीसीटीवी (CCTV), स्वच्छ पेयजल और गर्म पानी (Hot Water) जैसी दूसरी फैसिलिटी भी मिल जाएंगी। इस होटल में आपको 600 से 2,000 रुपए तक के रूम्स मिल जाएंगे। 

Rambalak Das Ji Gujarati Dharamshala, Ayodhya
Image Credit: Unsplash

इस होटल के नजदीक घूमने की जगह

  • राम जन्मभूमि मंदिर – 1.5 कि.मी
  • राज द्वार मंदिर – 600 मीटर
  • हनुमान गढ़ी – 1 कि.मी
  • कनक भवन मंदिर – 1.2 किमी
  • दशरथ महल – 1 कि.मी
  • गुलाब बाड़ी – 5 किमी
  • सरयू नदी (नया घाट) – 3 किमी

वैदेही भवन धर्मकाता, अयोध्या | Vaidehi Bhawan Dharmakata, Ayodhya

वैदेही भवन राम मंदिर से सिर्फ 1.6 किमी दूर है।  इस होटल में आपको दो बेड वाले एसी और नॉन-एसी रूम्स मिल जाएंगे। इस होटल के रूम्स काफी साफ और बड़े हैं। इस Cheap Hotel में आपको पार्किंग की सुविधा भी दी जाती है। Vaidehi Bhawan में आप सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी, स्वच्छ पेयजल, एक लिफ्ट और अतिरिक्त गद्दे जैसी फैसिलिटी का आनंद ले सकते हैं। 

बता दें कि 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को एक वैध फोटो आईडी ले जाना पड़ेगा। वहीं, अनमैरिड कपल्स इस होटल में नहीं रुक सकते हैं। साथ ही उसी शहर में रहने वाले लोगों को भी यहां रुकने की अनुमति नहीं है। इस होटल में आपको 2,240 से 2,800 रुपए तक के रूम्स मिल जाएंगे।

Vaidehi Bhawan Dharmakata, Ayodhya
Image Credit: Oyorooms

इस होटल के नजदीक घूमने की जगह

  • राज द्वार मंदिर – 1.1 कि.मी
  • हनुमान गढ़ी – 1.1 कि.मी
  • दशरथ महल – 1.2 किमी
  • कनक भवन मंदिर – 1.4 किमी
  • राम कथा संग्रहालय – 1.5 किमी
  • श्री रामजन्मभूमि मंदिर – 1.6 कि.मी
  • सरयू नदी (नया घाट) – 1.9 किमी

होटल साहू रूम्स | Hotel Sahu Rooms, Ayodhya

Cheap Hotels Near Me की लिस्ट में अब हम बात करेगें होटल साहू रूम्स (Hotel Sahu Rooms, Ayodhya) के बारे में। यह होटल राम मंदिर से 6.5 किमी की दूरी पर स्थित है। होटल साहू रूम्स दो बेड वाले डीलक्स एसी और नॉन एसी रूम्स और सामुदायिक हॉल प्रदान करता है। इस होटल में आपको सस्ते और आरामदायक रूम्स मिल जाएंगे। 

किफायती कीमतों पर यह होटल सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी और स्वच्छ पेयजल जैसी दूसरी सुविधाएं भी देता है। इस होटल से 144 किमी की दूरी पर गोरखपुर हवाई अड्डा  है। यह होटल भी काफी सस्ता (Cheap Hotels Near Me) है क्योंकि इसके रूम्स की शुरुआत 672 रुपए से होती है। यहां आपको 3,360 रुपए तक के रूम्स मिल जाएंगे।

Hotel Sahu Rooms, Ayodhya
Image Credit: Makemytrip

इस होटल के नजदीक घूमने की जगह

  • हनुमान गढ़ी – 5.2 किमी
  • राज द्वार मंदिर – 5.2 किमी
  • दशरथ महल – 5.3 किमी
  • कनक भवन मंदिर – 5.5 किमी
  • श्री रामजन्मभूमि मंदिर – 5.5 कि.मी
  • राम कथा संग्रहालय – 6.7 किमी

होटल रघुपति अयोध्या | Hotel Raghupati Ayodhya

होटल रघुपति अयोध्या (Hotel Raghupati Ayodhya) रेलवे स्टेशन से सिर्फ 1 किमी दूर स्थित है। इस होटल में आपको दो और तीन बेड वाले एसी रूम्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही होटल में खाने और सड़क के किनारे पार्किंग की सुविधा भी दी जाती है। इस सस्ते होटल (Cheap Hotel) में सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी, स्वच्छ पेयजल और अतिरिक्त गद्दे जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं। 

होटल रघुपति अयोध्या (Hotel Raghupati Ayodhya) में चेक-इन और चेक-आउट का समय दोपहर 12:00 बजे है। यह होटल राम मंदिर से 2.3 किमी की दूरी पर स्थित है। इस होटल में आपको 3,000 से 4,500 रुपए तक के रूम्स मिल जाएंगे। वहीं, एक्स्ट्रा व्यक्ति पर 280 रुपए अलग से लगते हैं।

Hotel Raghupati Ayodhya
Image Credit: Trip Advisor

इस होटल के नजदीक घूमने की जगह

  • दंत धावन कुंड – 1.5 कि.मी
  • हनुमान गढ़ी – 2.0 किमी
  • राज द्वार मंदिर – 2.0 किमी
  • दशरथ महल – 2.1 किमी
  • कनक भवन मंदिर – 2.3 किमी
  • श्री रामजन्मभूमि – 2.3 कि.मी
  • सरयू नदी घाट (नया घाट) – 3.6 किमी
  • गुलाब बाड़ी – 5.4 किमी

श्री राम चरित मानस भवन, अयोध्या | Shri Ram Charit Manas Bhawan, Ayodhya

Cheap Hotels Near Me की लिस्ट में अब हम बात करेंगे श्री राम चरित मानस भवन अयोध्या (Shri Ram Charit Manas Bhawan, Ayodhya) के बारे में। श्री राम चरित मानस भवन रेलवे स्टेशन से सिर्फ 2 किमी की दूरी पर स्थित है। वहीं, इस होटल से राम मंदिर से 2.4 किमी दूर है। श्री राम चरित मानस भवन में दो बेड वाले एसी, नॉन-एसी और सुइट रूम्स उपलब्ध हैं।  

इसमें खाने की सुविधा भी है। इस होटल में वाहन पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। इस सस्ते होटल में आपको सीसीटीवी कैमरे, गर्म पानी और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधा मिल जाएंगी। यहां मामूली शुल्क पर अतिरिक्त गद्दे भी प्रदान किए जाते हैं। इससे आप एक अतिरिक्त व्यक्ति के साथ भी आराम से रह सकें। इस होटल में चेक-इन और चेक-आउट समय दोपहर 12:00 बजे है। इस होटल में आपको 1,344 से 2,800 रुपए तक के रूम्स मिल जाएंगे।

Shri Ram Charit Manas Bhawan, Ayodhya
Image Credit: Google

इस होटल के नजदीक घूमने की जगह

  •  राम जन्मभूमि मंदिर – 2.4 कि.मी
  •  हनुमान गढ़ी – 2.5 किमी
  •  कनक भवन मंदिर – 2 कि.मी
  •  दशरथ महल – 2 किमी
  •  गुलाब बाड़ी – 7.5 किमी
  •  राज द्वार मंदिर – 2 किमी
  •  सरयू नदी (नया घाट) – 1.5 किमी
  •  राम कथा म्यूजियम – 800 मीटर 

निष्कर्ष (Cheap Hotels Near Me)

उत्तर प्रदेश का अयोध्या एक पवित्र शहर है। सरयू नदी के तट पर स्थित अयोध्या नगर पुराने समय से ही बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। राम मंदिर के अलावा आप अयोध्या में बहुत से पवित्र स्थान हैं, जहां आप घूम सकते हैं। लाइफ में एक बार तो आपको अयोध्या जाना ही चाहिए। उम्मीद है आप आप जान गए होंगे अयोध्या में सबसे सस्ते होटल्स (Cheap Hotels Near Me in Ayodhya) कौन से हैं।

यह भी जाने: शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाने की बेहतरीन कला, क्या आप जानते हैं थाई मसाज के लाभ और विधि

              अपने पालतू जानवर के साथ रहने के लिए नजदीकी पेट-फ्रेंडली होटल कैसे ढूंढ़ें?

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories