दिल्ली के Janpath Market से सस्ती खरीदारी कैसे करें

Related Articles

Delhi Tourism: देश की राजधानी दिल्ली में घूमने की जगह (Places to Visit in Delhi), भोजन की बेहतरीन जगहों (Best Places to Eat in Delhi NCR) और साथ ही खरीददारी के लिए अनेक प्रसिद्ध बाजार (Delhi Famous Markets for Shopping) मौजूद हैं। जहां पर आप घूमने, खाने, खरीददारी और अन्य चीजों का मजा ले सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए जनपथ मार्केट (Janpath Market) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लाए हैं। जो आपके जनपथ मार्केट के अनुभव को और भी यादगार बनाने में सक्षम हैं-

रंग-बिरंगे सामानों के साथ सजी अनेक दुकानें, Janpath Market

दिल्ली (Delhi) की सड़को पर चलते हुए पैदल-पैदल शॉपिंग (Shopping) करना भी काफी मजेदार है। क्योकि यह समय हम अपने किसी थकान वाले कार्य को नहीं बल्कि खुद को दे रहें होते हैं और जहां बात शाॅपिंग की हो वहां तो थकना भूल ही जाते हैं। दिल्ली की जनपथ मार्केट (Famous Janpath Market) भी एक ऐसी ही जगह है जहां पर लुभावने सामानों, रंग-बिरंगे कपड़े, ब्रांडेड बेग, जूते-चप्पल और अन्य चीजें आसानी से देखने को मिल जाती हैं।

जनपथ मार्केट (Janpath Market) दिल्ली के सबसे लोकप्रिय बाजारों (Most Popular Markets of Delhi) में गिनी जाती है। यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक भी खरीददारी से लेकर अन्य चीजों का मजा लेने आते हैं। इस बाजार में गुजराती बाजार (Gujarati Market) और तिब्बती बाजार (Tibetan Market) नाम की दो प्रसिद्ध गलियाँ हैं जहां पर आप गुजरात (Gujarati) और तिब्बत (Tibetan) के विशेष सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। जनपथ मार्केट में जाने के बाद, आप बिना खरीददारी के वापस नहीं आ सकते। इस बात की पूरी गारंटी है। 

Tibetan Market
Image Credit: Istock

जनपथ बाज़ार का मुख्य आकर्षण 

दिल्ली के इस प्रसिद्ध बाजार में आप सर्दियों के कश्‍मीरी वस्त्र (Cashmere Fabric) जैसे ऊनी स्कार्फ, पश्मीना शॉल, कश्मीरी सूट सेट, हाथ से बनी ऊनी कुर्तियाँ, पीतल के स्मृति चिन्ह, चीनी लैंप, लकड़ी के सामान आदि की भरपूर खरीददारी कर सकते हैं।  इस बाजार में अन्य राज्यों के पारम्परिक वस्त्रों, आभूषणों, मिट्टी के सुदंर बर्तन और अन्य साज-सज्जा की वस्तुओं की खरीददारी की जा सकती है।  

Cashmere Fabric
Image Credit: Istock

मोलभाव से लेकर फिक्स प्राइज तक का सफर

शाम के समय बाजार के भीतर प्रवेश करते ही जनपथ बाजार (Janpath Market) की चकचौंध आपको आश्चर्यचकित कर देगी। आप यहां पर शाम की हल्की रोशनी और अंधेरे को चीरती हुई रंगीन लाइटिंग का भी मजा ले सकते हैं। आप इस बाजार में बहुत सी दुकानों पर अपने पसंदीदा सामान के लिए मोल-भाव कर सकते हैं। लेकिन अगर आप मोलभाव के झंझट से बचना चाहते हैं तो आपको जनपथ बाजार की फिक्स प्राइज दुकान (Fixed Price Shop of Janpath Market) की ओर अपना रुख कर लेना चाहिए। 

Janpath Market Delhi
Image Credit: Istock

भोजन की शानदार स्वाद का मजा लेना न भूलें

जनपथ मार्केट में घूमने (Visiting Janpath Market) के बाद अगर आप भी दिल्ली के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड (Delicious Street Food of Delhi) का मजा लेना चाहते हैं। तो आपको भी बिना देर किए सड़क को पार कर लेना चाहिए। यहां पर आपको खाने-पीने की असंख्य दुकानें दिख जाएंगी। स्मूथी फैक्ट्री, पटियाला पैग, मसाला ट्रेल, डेनियल, सैन जिमिग्नानो, द स्पाइस रूट, द इंपीरियल, 1911 रेस्तरां और मीलोड्रामा मॉडर्न बिस्ट्रो जैसी जगहों पर अवश्य जाना चाहिए। 

डेपॉल्स (Depaul’s) के बिना आपके जनपथ मार्केट की यात्रा (Trip to Janpath Market) अधूरी ही रहती है डेपॉल्स जनपथ मार्केट की प्रसिद्ध खाने-पीने की दुकान (Famous Food Stall of Depaul’s Janpath Market) है जो अपनी कोल्ड कॉफी (Cold Coffees) के लिए जानी जाती है। आप यहां पर चीज़बॉल (Cheeseballs), सैंडविच (Sandwiches) और मोमोज (Momos) जैसी स्वादिष्ट एवं लोकप्रिय डिशेज का भी मजा ले सकते हैं। 

Cold Coffees
Image Credit: Istock

दिल्ली के जनपथ बाजार में घूमते समय रखें इन बातों का ध्यान | Tips for Visiting Janpath Market

देश की राजधानी दिल्ली के जनपथ बाजार (Janpath Market) में घूमते समय आपको इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए-

  • जनपथ बाजार दिल्ली का एक लोकप्रिय बाजार है। जहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आते रहते हैं ऐसे में यहां पर अपने पर्स और फोन का विशेष ध्यान रखें। 
  • मार्केट के भीतर ठगी करने वालों और चोरों से सावधान रहें। दिल्ली के बाजारों में जेबकतरों की मौजदूगी भी देखी जा सकती है। 
  • मार्केट के भीतर साज-सज्जा का सामान खरीदने के लिए तिब्बती मार्केट में जाएं। यहां पर बहुत से आकर्षक वस्तुओं कम-दाम पर उपलब्ध हैं। 
  • यहां पर आप बढ़िया डाइनिंग का मजा परिवार संग ले सकते हैं। 
  • सूती, ऊनी वस्त्रों, और डेली वियर की खरीददारी के लिए दिल्ली का सबसे बढ़िया बाजार। 

दिल्ली के जनपथ मार्केट तक पहुंच 

भारत की राजधानी नई दिल्ली से आप जनपथ मार्केट तक पहुंचने के लिए निम्न साधनों का प्रयोग कर सकते हैं-

जनपथ मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन | Janpath Market Nearest Metro

दिल्ली के लोकप्रिय बाजार जनपथ मार्केट की सैर करने के लिए आप मेट्रो स्टेशन से ऑरेंज लाइन पर चढ़ें और शिवाजी स्टेडियम पर उतर जाएं। शिवाजी स्टेडियम से जनपथ मार्केट की दूरी आप केवल 10 मिनट में चलकर पहुंच सकते हैं। 

पहुंचने का किराया – 20 से 60₹ 

बस से जनपथ मार्केट तक 

जनपथ मार्केट तक पहुंचने के लिए आप बस द्वारा भी यात्रा कर सकते हैं। जनपथ मार्केट तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली की डायरेक्ट बसों का भी चुनाव कर सकते हैं।

पहुंचने का किराया – 18 से 26₹

सबसे बढ़िया समय जनपथ बाजार जाने का 

गर्मियों के मौसम में अगर आप भी दिल्ली के जनपथ बाजार के सैर की योजना (Time to Visit in Janpath Market) बना रहें हैं तो ध्यान दे कि आप निकलने से पहले सुबह और शाम का समय ही चुनें। क्योंकि दिल्ली में गर्मियों का मौसम भीषड़ गर्मी वाला होता है। यहां पर जाने का उचित समय फरवरी है। फरवरी-मार्च के मौसम में यहां सर्दियां हल्की और गुनगुनी धूप का आनंद लेने वाली होती हैं।

Visit in Janpath Market
Image Credit: Istock

सारांश 

भारत देश में खरीददारी (Shopping in India) के लिए बहुत सी जगहें हैं पर दिल्ली की यात्रा (Trip to Delhi) के दौरान अगर बात खरीददारी की हो तो जनपथ बाजार का नाम जोर-शोर से लिया जाता है। इस बाजार में कपड़ो से लेकर स्ट्रीट फूड (Street Food) का आनंद मजे से ले सकते हैं। यहां पर आप स्वादिष्ट मोमोज से लेकर साउथ इंडियन फूड (South Indian Food) का भी स्वाद चख सकते हैं। जनपथ मार्केट दिल्ली में खरीददारी के लिए महत्वपूर्ण जगह (Important Place for Shopping in Delhi NCR) है।

और पढ़े

Flea Markets Near Me: क्लब और पब भी फीके पड़ जायेगे थाईलैंड के इन लुभावने बाज़ारों के सामने

क्या आपके मन में हैं कुछ सवाल? बैंगलोर की कमर्शियल स्ट्रीट के बारे में

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories