Walmart Supercenter में सस्ता और अच्छा कैसे खरीदें

Related Articles

Walmart Supercenter: आज के दौर में शॉपिंग करना एक आम बात हो गयी है। कोई भी मौसम, फंक्शन, शादी-विवाह समारोह, स्कूल प्रोग्राम (School Programme), आदि के लिए शॉपिंग करना हो तो लोग झटपट से किसी न किसी Walmart Supercenter में जाना पसंद करते हैं। जहां पर वे अपने मनपसंद इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी, कपडों, मेक-अप (Makup) और खिलोने (Toys) आदि वस्तुओं की शॉपिंग कर सकते हैं। 

वॉलमार्ट के संस्थापक| Founder of Walmart

वॉलमार्ट एक अमेरिकी Retail Corporation है। आज के समय में इस अमेरिकी कंपनी (American company) की ब्रांचेस दुनियां के कौने-कौने में फैली हुई हैं। इससे यह एक इंटरनेशनल कंपनी (International Company) के रूप में जानी जाती है। इस कपंनी की स्थापना बेंटनविले, अर्कांसस में 2 जुलाई 1962 में हुई थी। इसके संस्थापक सैम वाल्टन, बड वाल्टन (Sam Walton, Bud Walton) है। आज के समय इस बहुद्देशीय कंपनी को अनेक Divisions में बांटा गया है। इसके डिवीजन Walmart U.S., Walmart International, Sam’s Club, Global eCommerce आदि है। आज के समय Walmart Supercenter की विश्व में संख्या 10,586 स्टोर से भी अधिक है। यह कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर करने की भी सुविधा प्रदान करती है। इसकी बेवसाइट walmart.com है। 

ई-काॅमर्स स्टोर वॉलमार्ट

आज के इस दौर में लोग खरीददारी करते समय भी अपना कीमती समय बचाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए वॉलमार्ट ने दुनियां के ज्यादा-से-ज्यादा क्षेत्रों में अपनी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ईकॉमर्स वेबसाइटों और स्टोर की सुविधा उपलब्ध करवायी है। इन ई-काॅमर्स स्टोर के जरियें बहुत से ग्राहक अपनी मनपंसद खरीददारी घर बैठे (Shopping From Home) कर सकते हैं। इस तरह से वॉलमार्ट बहुत से लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाता है। 

Walmart Supercenter
Image Credit: Istock

Walmart Supercenter की खासयित

वॉलमार्ट ने अपनी पहुंच अधिक-से-अधिक  ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सन् 1988 में सुपरसेंटर का निर्माण शुरू किया। इस सुपरसेंटर्स में किराने, बेकरी (Bakery), डेली और डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products), इलेक्ट्रॉनिक्स, फैंसी-कपडे़ (Fancy Clothes), सजावटी वस्तुएं, खिलौने और जरूरत के सभी सामान के साथ नॉन-स्टॉप खरीददारी के विकल्प (Non- Stop Shopping Options) प्रदान करता है। इन सुपरसेंटर की खासयित यह है कि यह ग्राहकों को 24 Hour खरीददारी की सुविधा मुहैयां करवाते हैं। आप यहां पर बैंक, रेस्तरां, ज्वैलरी जैसी सर्विस का भी आनंद ले सकते हैं।

Dairy Products
Image Credit: Istock

वॉलमार्ट डिस्काउंट स्टोर | Walmart Discount Store

सुपरसेंटर से छोटे ये डिस्काउंट स्टोर भी अमेरिका सहित अनेक देशों में लोकप्रिय हैं। सबसे पहला वॉलमार्ट डिस्काउंट स्टोर रोजर्स, आर्क में सैम वाल्टन (Sam Walton) ने सन् 1962 में खोला था। इन स्टोर्स पर लगभग 200 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। आप यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, कपडे़, खिलौने, घरेलू सामान, मेक-अप  जैसे अन्य प्रोडक्ट की खरीददारी कर सकते हैं। 

Walmart Discount Store
Image Credit: Istock

वॉलमार्ट नेबरहुड मार्केट | Walmart Neighborhood Market

वॉलमार्ट नेबरहुड मार्केट्स खरीददारी के लिए बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह आपके पडो़स में आसानी से उपलब्ध है। आप बेझिझक किसी भी समय अपने मनपसंद सामान जैसे किताबें (Books), इलेक्ट्रॉनिक (Electronics), किराने का सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Products), दवाएं आदि वस्तुओं की उपलब्धता आसानी से करवाता है। इन Walmart में लगभग 95 सहयोगी कार्यरत होते है। जो लेन-देन की सुविधा को आसान बनाते हैं। 

Walmart Neighborhood Market
Image Credit: Istock

घर के सभी जरूरी सामान की वॉलमार्ट से करें खरीददारी  

यह सुपरसेंटर दुनियां में अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जानी जाती है, पर क्या आप जानते हैं कि आप यहां से घर के सभी जरूरत के सामानों की खरीददारी भी कर सकते हैं, जैसे Heaters, Humidifiers, Air Quality, Water Purification,Tools, Fasteners, Building Materials, Fans, Wallpaper & Wall Coverings, Kitchen Renovation, Bathroom Renovation, Shower, Heads, Toilet Seats & Lids, Paint आदि। 

सुपरसेंट में बच्चों के लिए खास

बच्चे नन्हे वैज्ञानिक होते हैं इसलिए उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वॉलमार्ट ने  किताबों से लेकर उनके खेलने के उपकरणों की अद्भुत श्रृंखला की पेशकश करी है। आप यहां से बच्चों के लिए Baby Days savings, Shop by Age, Shop by Price, Featured Shops, Diapers & Wipes, Nursing & Feeding, Baby Toiletries & Health Care, Nursery, Bath & Potty यह सभी खरीददारी कर सकते हैं। 

वॉलमार्ट से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य

  • इस कंपनी के मालिक Sam Walton किसी जमाने में एक सुपरस्टोर में नौकरी करते थे। 
  • वॉलमार्ट का एक दिन का रेवेन्यू लगभग 8600 करोड़ रूपये है। 
  • यह अमेरिका की एक ऐसी कंपनी है जिसका रेवेन्यू प्राइवेट कंपनियों में (482 अरब डॉलर) अधिक है। 
  • Walmart Supercenter कपंनी से सीधे सामान खरीदकर, सबसे कम कीमतों पर अपने ग्राहकों को सैल करते हैं। 
  • आज के समय में इसके विश्वभर में 11,718 स्टोर्स हैं। 
  • इसके पास कुल 23 लाख कर्मचारी हैं। 
  • वॉलमार्ट ने भारत में वर्ष 2007 में कदम रखा। 

और पढ़ें-

आपको Grindelwald Switzerland के बारे में क्या पता होना चाहिए

Odisha: ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन के नजदीक घूमने की जगह

 

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories