Hot Air Ballon: भारत में लुभावनी गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी स्थल

Related Articles

Hot Air Ballon: अगर आप भी अपने परिवार के साथ हॉट एयर बैलून की सवारी अपने ही देश में रहकर करना चाहते हैं। तो आपको आज इस लेख द्वारा हम देश में हॉट एयर बलून की पेशकश करने वाली स्थानों की कम्पनियों के बारे में बताएंगे जहां आप हॉट एयर बलून का लुत्फ अपने परिवार के साथ मिलकर उठा सकते हैं।

देश के कुछ स्थानों पर गर्म गुब्बारे की सवारी आपको अलग ही एहसास करायेगी। आइए जानतें हैं कि भारत में ऐसी कौन सी जगहें हैं जहां आप हॉट एयर बलून की सवारी कर सकते हैं।

हॉट एयर बैलून क्या है?

हॉट एयर बलून एक तरह का बडा़ और मजबूत गुब्बारा है। यह एक ऐसा गुब्बारा है जिसमें लोगों के बैठने के लिए एक टोकरी लगी रहती है। हॉट एयर बलून की सफल उडा़न सबसे पहले 1783 में वर्सेल्स में मॉन्टगॉल्फियर बंधुओं द्वारा की गयी थी।
आज के समय हॉट एयर बैलून को रिपस्टॉप नायलॉन या डैक्रॉन (पॉलिएस्टर) सामग्री द्वारा तैयार किया जाता है। इन गर्म गुब्बारों में ईंधन के तौर पर प्रोपैन का प्रयोग किया जाता है।

Hot Air Ballon की संरचना

हॉट एयर बलून एक बडा़ सा गुब्बारा है। जिसे रिपस्टॉप नायलॉन द्वारा जोड़कर बनाया जाता है। इस गुब्बारें के द्वारा आसानी से आसमान की लगभग 1000 से 5000 फीट ऊंचाई तक की सैर की जा सकती है। इस गुब्बारे में एक बडी़ सी मजबूत टोकरी लगी रहती है।

जिसमें लोगों के बैठने के लिए जगह होती है। इसमें एक बडा़ सा बर्नर और गियर लगा रहता है। जिसके द्वारा इस गुब्बारे को नियंत्रित किया जाता है। इस गुब्बारे को एक प्रशिक्षित पायलट उडा़ता है। इस हॉट एयर बलून द्वारा आप 15-60 मिनट तक आसमान की सैर बिना रूके कर सकते हैं।

Hot Air Balloon Ride in India

अगर आप भी अपने देश में रहकर हॉट एयर बैलून की सवारी करना चाहते हैं,  तो आपके लिए देश के यह स्थान सर्वोत्तम गंतव्यों में से एक हो सकते हैं। देश की बेहतरीन एयर राइड का मजा लेने के लिए आप जीवन में एक बार अवश्य ही इन स्थानों पर जाकर हॉट एयर बैलून राइड का मजा जरूर उठाएं।

महाराष्ट्र एयर बैलून राइड

अगर आप भी समुद्र तटों और हरियाली के मध्य में एक पंछी की तरह मजा लेना चाहते हैं। तो आपके लिए हॉट एयर बैलून एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी सवारी कर आप बादलों (Clouds) की सैर कर सकते है। आप इस बैलून में अत्यंत दुर्लभ दृश्यों का लाभ उठा उन्हें अपने कैमरे में भी कैप्चर कर सकते है। आप महाराष्ट्र के लोनावला में हॉट एयर बैलून का मजा ले सकते हैं।

Sky Waltz Balloon Safari – Lonavala

आप भी Sky Waltz Balloon Safari – Lonavala के द्वारा आयोजित की जाने वाली राइड में अपनी बुकिंग कर हॉट एयर बैलून की सैर कर सकते हैं। यह सफारी आपको हॉट एयर बैलून द्वारा 4000 फीट तक की ऊंचाई की सैर करवाती है। आप 1 घण्टे तक इस एयर बैलून में सैर कर सकते हैं  अगर हम बात करे इसके शुल्क की तो यह प्रति व्यक्ति 6000-12000 रूपये तक का शुल्क लगाती है।

कर्नाटक | Karnataka

अगर आप भी कर्नाटक में किसी काम से गये हैं। परन्तु कुछ समय आप अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं। तो आप समुद्र के सुन्दर तटों और प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य यहां पर हॉट एयर बैलून की सैर करवा के अपने पार्टनर को बेहद खुश कर सकते है।

टाइगर बैलून सफारी | Tiger Balloon Safari

आप भी कर्नाटक की टाइगर बैलून सफारी द्वारा गर्म गुब्बारे की सैर कर सकते हैं। यह एयर बलून 5000 फीट की ऊंचाई तक का आनन्द लेने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। आप इस एयर बैलून राइड का मजा 1 घण्टे तक ले सकते हैं। इस एयर बैलून राइड की शुल्क लगभग 8,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति व्यक्ति तक है।

दिल्ली एनसीआर | Delhi NCR

भारत की राजधानी एक ऐसी जगह है। जहां देश का प्रत्येक नागरिक कभी न कभी आता ही है, लेकिन बात की जाए रोमांच और आनंद की तो आपको बता दें। इस भीड़भाड़ वाले स्थान में भी आप अपने प्रियजनों के साथ मजा ले सकते हैं। आप हॉट एयर बैलून के माध्यम से दिल्ली शहर के नजारे देख सकते हैं।

अब आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चकाचौंध और तारों भरे वातावरण के ऊपर गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, आप क्षेत्र के ऊपर गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी करते हुए दमदमा झील के शांत पानी पर तैर सकते हैं। Hot Air Sky Balloon Manufacturer And Supplier के जरिये एयर बैलून राइड का मजा ले सकते हैं।

यह आपको लगभग 5000 फीट तक की ऊंची उडा़न भरने का मौका देता है। आप इस राइड का मजा लगभग 1 घंटा तक उठा सकते हैं। इस एयर बैलून राइड का मजा लेने के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क लगभग 9000-13000 रुपये है।

राजस्थान | Rajasthan

अगर आपने भी अपनी छुट्टियों के लिए राजस्थान को चुना है। तो आपको बता दे़ कि यहां कुछ रोमांचक गतिविधि के लिए आपके पास हॉट एयर बैलून राइड एक बेहतरीन विकल्प है। आप इसके जरिये राजस्थान की संस्कृति व कला के बैजोड़ नमूनों को आकाश की ऊंचाई से महसूस कर पाएंगे। आसमान से देखने पर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप रेगिस्तान की बंजर जमीन पर भी ऊंची ऊंची इमारतों और बावड़ियों के सौंदर्य को सही तरह से महसूस कर पा रहे हैं।

बैलून इंडिया सफारी और स्काई वाल्ट्ज के साथ आप आसमान की सैर कर सकते है। आप 4000 फीट की ऊंचाई तक इस एयर बलून राइड द्वारा राजस्थान के मजे ले सकते हैं। आप इसका मजा लगभग 1 घंटे तक ले सकते हैं, इस एयर राइड की शुल्क 6000-12000 रुपये प्रतिव्यक्ति है।

उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh

आप भी अगर उत्तरप्रदेश में हॉट एयर बैलून की सवारी करना चाहते हैं, तो आप अपने परिवार और बच्चों के साथ यहां पर मजे कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां की बैलून इंडिया सफारी, रॉकस्पोर्ट एडवेंचर्स और एयर सफारी आपकी आसमानी उडा़न भरने के लिए एक अच्छी जगह है। इसके द्वारा आप 500 फीट की ऊंचाई द्वारा उडा़न भरकर ताजमहल के दीदार कर सकते हैं।
अपने किसी खास के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि उसे गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी पर ले जाएं, जहां से प्यार के सार्वभौमिक प्रतीक, ताज महल का नजारा दिखता है?

यह यात्रा उन लोगों के लिए एक अद्भुत अवसर है जो प्यार के तीन शब्द कहना चाहते हैं। इसके अलावा, यदि मौसम अनुमति देता है, तो आप क्षेत्र के पूरे परिदृश्य को भी देख सकते हैं। यह आपको तकरीबन 15-20 मिनट तक आसमान में तैरते रहने का मौका देती है। आपको इसके लिए 500-750 रूपये प्रति व्यक्ति तक शुल्क भुगतान करना होगा।

गोवा | Goa

गोवा वैसे तो प्रेमी जोडों के लिए एक हनीमून डेस्टिनेशन है। परन्तु यह युवाओं के अन्य गतिविधियों के लिए भी बेहद ही आकर्षक जगहों में से एक है। यहां आकर युवा वर्ग के लोग हॉट एयर बलून राइड का मजा ले सकते हैं। समुद्र के ऊपर आप आसमान में तैरकर शांत समुद्र को महसूस कर सकते हैं।

बैलून क्लब द्वारा आप यहा गर्म गुब्बारे की सैर कर सकते है। आप इसके द्वारा 4000 फीट तक की ऊंचाई तक आसमान से गोवा के सुन्दर दृश्यों को देख सकते हैं। आप इस राइड का मजा 1 घण्टे तक ले सकते हैं। इस एयर राइड के लिए 14000 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क लगता है।

मनाली | Manali

मनाली एक ठण्डी जगह है। यहां पर ज्यादतर लोग बर्फ का आनंद लेने आते हैं। परन्तु आप अगर एड़वेंचर की चाहत रखते हैं। तो यह जगह आपको कभी निराश नही करेगी। क्योकि यहा पर आप हॉट एयर बलून राइड द्वारा ऊंची ऊंची पहाडी़ की चोटियों, झरनों, घाटियों और सुन्दर दृश्यों का मजा भरपूर ले सकते हैं।

एनए के जरियें आप 4000 फीट तक की ऊंचाई का मजा ले सकते हैं। आप इसमें 40 मिनट तक रह सकते हैं। इसमें सवारी करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 900 रुपये तक का शुल्क देना होगा।

दार्जिलिंग | Darjeeling

दार्जिलिंग एक आकर्षक स्थान है। जहां पर वर्षरभर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। अगर आप भी कभी दार्जिलिंग जाए तो आपको यहा पर समय निकालकर हॉट एयर बैलून राइड के द्वारा यहां के अद्भुत दृश्यों की सैर अवश्य ही करनी चाहिए।

यहां पर आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा लेने के लिए अक्टूबर से मई के मध्य का समय बहुत ही अच्छा है। आप भी दार्जिलिंग साहसिक गतिविधियाँ और पर्यटन के द्वारा हॉट एयर बैलून राइड का मजा लगभग 300 फीट की ऊंचाई तक ले सकते हैं। आप इस राइड का मजा 45 मिनट तक 1500 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क के हिसाब से ले सकते हैं।

भोपाल | Bhopal

भोपाल एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। यह मध्य प्रदेश की राजधानी है। यहां पर पर्यटकों के लिए देखने के लिए बहुत से ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थल मौजूद है। परन्तु अगर आप भी कोई साहसिक गतिविधि का मजा लेने की सोच रहे हैं तो आप यहा हॉट एयर बलून राइड का मजा एक बार जरूर लें। क्योंकि आसमान से आप इस खूबसूरत शहर की खूबसूरती को बखूबी महसूस कर पाएंगे।

हॉट एयर बलून राइड में ध्यान रखने योग्य बातें

आप भी हॉट एयर बलून राइड की सवारी कर रहें हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

  • यात्रा करने से पहले सभी चीजों को अच्छे से जान लेना चाहिए।
  • Hot air के गुब्बारे को उड़ने के लिए शांत मौसम की जरूरत होती है। आपको कभी भी अशांत मौसम में हॉट एयर बलून की सवारी नही करनी चाहिए।
  • गुब्बारा आसमान से नीचे उतारा जाए तो आप अपने आप को अच्छे से बैंलेंस कर लें। ताकि आपको झटकों का सामना न करना पडे़।
  • ऊंचाई से डर लगता है, तो आप हॉट एयर बलून की सवारी न करें।
  • स्वास्थ्य सही नही है, तो भी आप इस राइड पर न चढे़।
  • पहली बार इस राइड बार जा रहे हैं तो आप अपने साथ अपने परिजन या किसी दोस्त को अवश्य ले जाएं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख द्वारा हमनें हमारे देश में हॉट एयर बलून राइड के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है। तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

यह भी पढ़े-

दिसंबर में घूमने के लिए इन खूबसूरत जगहों पर हर साल जाते हैं लाखों पर्यटक, आप भी करें प्लानिंग

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories