मेक्सिको के Doll Island की हौंटेड कहानियां जो आपको हिला कर रख देंगी

Related Articles

Mexico Islands: दुनियां में घूमनें के लिए (Duniyaan Mein Ghoomanen Ke Lie)  वैसे तो बहुत सी रोमांचक (Exciting), रहस्यमयी (Mysterious), प्राकृतिक (Natural) और दर्शनीय स्थल (Scenic Places) मौजूद हैं लेकिन आप इस बार अगर सबसे डरावनी जगहों की सैर (Sabase Daraavanee Jagahon Kee Sair) करने की योजना बना रहें हैं, तो आपको इस बार मेक्सिको के गुड़िया द्वीप की खोज (Mexico’s Doll Island) पर अवश्य जाना चाहिए। सच में यह एड़वेंचर और हॉरर का एक बढ़िया तड़का है जहां की हवा में आपको रूह कंपा देने वाली खामोशी और सरसराहट या एकदम से चीखने जैसी आवाजें सुनने को मिलेगीं। आप इस द्वीप पर कदम-कदम पर अपने साथ किसी दूसरे का होने का एहसास महसूस करेंगें लेकिन जैसे ही आप पीछे पलटेंगें तो आपको दूर तक फैले जंगल और पेड़-पौधों के कुछ भी नजर नहीं आएंगा।

मेक्सिको का एक डरावना द्वीप | Horror island in Mexico

आज के समय में गुड़िया द्वीप मेक्सिको (Gudiya Dveep Meksiko) और दुनियां के सबसे डरावने पर्यटक आकर्षणों  (World’s Scariest Tourist Attractions) में गिना जाता है। द्वीप (Doll Island Mexico) पर प्रवेश करने की सलाह, उन्ही टूरिस्ट को है जिन्हें भूत-प्रेत से डर नहीं लगता है। अगर आप गुड़िया द्वीप की सैर करने का मन पूरी तरह बना चुकें हैं तो आपको यहां आते ही कटी-फटी गुड़ियों (Cut Up Dolls) की लाश पेड़ और झोपड़ियों (Huts) तथा अन्य जगह पर मिलेगीं। इन्हें देखकर आपके दिमाग में सबसे पहला प्रश्न यह जरूर आयेगा। कि इन्हें इस द्वीप पर किसने इतनी भयानक तरह टांगा या लटकाया?

Horror island in Mexico
Image Credit: Istock

गुड़िया द्वीप की कहानी | Story Of Doll Island

इस स्थान को मेक्सिको सिटी (Mexico City) के इस्ला डे लास मुनेकास (Isla de las Munecas) या गुड़ियाओं का द्वीप (Island of Dolls) भी कहा जाता है। मेक्सिको का यह द्वीप 1950 के दशक से गुड़ियों के संग्रह (Doll Collection) का साक्क्षी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस द्वीप पर रहने वाले डॉन जूलियन सैन्टाना बर्रेरा (Don Julian Santana Barrera) नाम के एक व्यक्ति ने  मेक्सिको सिटी के दक्षिण में स्थित ज़ोचिमिल्को (Zochimilko) में एक द्वीप पर एकांत की खोज की और वहां रहने लगा। 

एक दिन जब वह नदी की ओर पहुंचा तो उसे वहां एक युवा लड़की का शव दिखा, जो कि पानी में डूब गयी थी। उसे न बचा पाने के कारण वह आदमी धीरे-धीरे तनाव में रहने लगा। जब वह आदमी कुछ दिन बाद वापस उसी स्थान पर गया, तो उसे नदी में एक गुड़िया मिली, जिसे उसने एक पेड़ से टांग दिया। कुछ दिनों बाद जब उसे नदी में रोज गुड़िया मिलने लगी तो वह उसे द्वीप के अन्य स्थानों पर टांगने लगा क्योकि इस तरह गुड़ियों को टांग (Hang Dolls) कर वह उस लड़की की आत्मा की शांति (Peace of Girl’s Soul) के लिए प्रार्थना करता था। बाद में उसनें लड़की की आत्मा को शांत करने के लिए पूरे द्वीप को गुड़ियों से सजा दिया, 80 वर्ष की उम्र में उस व्यक्ति की मृत्यु पानी में उसी स्थान पर डूबकर हुई, जहां उसे उस युवती की लाश मिली थी। 

Story Of Doll Island
Image Credit: Istock

सम्मान में पर्यटकों ने भी लटकायी गुड़िया 

इस द्वीप को बर्रेरा की मृत्यु के बाद मेक्सिको ने एक पर्यटक स्थल घोषित (Mexico Tourist Destination) कर दिया, आज इस डरावने द्वीप पर जाकर लोग अंधविश्वास के चलते द्वीप पर गुड़िया (Doll) टांगते हैं ताकि बर्रेरा और उस युवती की आत्मा को शांति मिलें और वह उन्हें परेशान न करें।  

Doll
Image Credit: Istock

भूत-प्रेत से आमना-सामना | Facing Ghosts

विज्ञान से परें जाकर बहुत से पर्यटकों ने इस द्वीप को सचमुच भूतिया द्वीप (Haunted Island) भी माना है क्योंकि बहुत से पर्यटकों ने यहां पर गुड़िया को हंसते (Laughing Doll), रोते और फुसफुसाते हुए भी महसूस किया है, कभी-कभी पर्यटकों के ऊपर कोई गुड़िया अपना हाथ गिरा देती है। जिससे पर्यटक डरकर भागने लगते हैं। इसलिए इस द्वीप पर कमजोर दिल वालों को जाने की मनाही की जाती है। 

Doll
Image Credit: Istock

गुड़ियों का द्वीप कहाँ है? | Where is the island of dolls?

ज़ोचिमिल्को (Xochimilco) में भूतियां गुड़िया द्वीप (Haunted Doll Island) पर स्थित है, जो कि मेक्सिको के दक्षिण भाग में लगभग 30 किमी दूरी पर स्थित है।  इस द्वीप पर आप वोट या क्रूज के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। गुड़िया द्वीप  तक पहुंचने के लिए ट्रैजिनेरा (गोंडोला शैली के जहाज) एक बेहतरीन साधन है। एम्बरकैडेरो कुएमानको गोदी (Embarcadero Cuemanco Dock) से नाव के जरियें भी आप इस्ला डे लास मुनेकास तक पहुंच सकते हैं। 

यह भी देखें

यह हैं दिल्ली की सबसे डरावनी जगह | Top 5 Most Haunted Places In Delhi

Haunted Places In Mumbai | मुंबई में प्रेतवाधित स्थान

भारत की सबसे भूतिया जगहें। Top10 Most Haunted Places In India In Hindi

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories