Flea Markets Near Me: भला आज के समय में घूमना-फिरना, खाना-पीना और शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं है। लेकिन इस मंहगाई के दौर में कुछ लोग मंहगे, ब्रांडेड जूते-चप्पल और फैशन करना तो दूर, अपने रोजमर्रा के सामान को भी नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए दुनियां में अनेक तरह के Weekend Market, Flea markets, Night Market और Day Market, भी लगाएं जाते हैं, अगर आप भी ऐसे किसी Flea Markets Near Me की तलाश में हैं तो आज हम आपको थाइलैंड की मार्केट के बारें में विस्तारपूर्वक बताएंगे…..
थाइलैंड में शाॅपिंग के लिए बैस्ट Flea Markets
अब तक आपने थाइलैंड की घूमने की ऐतिहासिक जगहें, दर्शनीय स्थल, समुद्र तट और प्राकृतिक सौन्दर्य से भरी जगहों के बारें में जरूर सुना होगा, परंतु क्या आपको मालूम हैं यहां पर बहुत सारे सस्ते बाजार (Chep market) भी मौजूद हैं। जो कि यहां पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हैं।
यहां के Night Market घूमनें-फिरने और खाने-पीने के लिए बहुत ही मशहूर हैं आप अगर इन बाजारों में जाते हैं तो आप बिना शॉपिंग किए वापस नहीं आएंगे, क्योंकि यहां के दुकानदार बहुत ही मीठी और आकर्षक आवाजों में अपनी-अपनी दुकान के सामानों के बारें में बताते हैं। जिससे आपका मन भी एक बार उनके सामान को देखने का जरूर करेगा। आइए जानते हैं थाइलैंड के फेमस मार्केट प्लेस के बारें में –
चाटुचक सप्ताहांत बाजार | Chatuchak Weekend Market
यह बैंकॉक का सबसे फेमस वींकेड मार्केट (Famous Weekend Markets) है। यहां पर बहुत ही बढ़िया चीजों का कलेक्शन मौजूद होता है। आप यहां पर कपड़ों, जरूरत के उपकरण, हस्तशिल्प, फर्नीचर, कला, भोजन, किताबें, पुराने सामान और अन्य आवश्यक चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। अगर आप कुछ खरीदना नहीं चाहते तो आप यहां पर खाने-पीने और खेलने-कूदने का भी मजा ले सकते हैं।

जे जे ग्रीन मार्केट | JJ Green Market
इस मार्केट में जरूरत की सभी पुरानी चीजों की शाॅपिंग की जा सकती है। अगर आप भी अपने किसी काम की सस्ती एंव पुरानी चीज की तलाश कर रहें हैं तो आप जे जे ग्रीन मार्केट में उसे खोज सकते हैं, साथ ही आप बेंचने वाले से सामान की कीमत का मोल-भाव भी कर सकते हैं। रात के समय JJ Green Market रंग-बिरंगी लाइट्स के साथ जगमगा उठता है। आप इस मार्केट में नाइट के समय अपने दौस्तों संग फूड स्टॉल पर खाने और पीने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

प्लोएन रूडी नाइट मार्केट, चियांग-माई | Ploen Ruedee Night Market, Chiang Mai
यह बाजार फूड लवर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है। आप यहां पर थाई के पारम्परिक खाने के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय खाने का भी मजा ले सकते हैं। इस मार्केट में आप अनेक वैरायटी की फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट्स को देख सकते हैं। नाइट के डिनर के लिए यह प्लेस सबसे अच्छी जगहों (Best Places For Dinner) में से एक है। आप यहां की चकाचौंध में कपडो़, ज्वैलरी, सूज और पब जैसी जगहों का भी आनंद ले सकते हैं।

रॉड फाई ट्रेन नाइट मार्केट श्रीनाकारिन | Rod Fai Train Night Market Srinakarin
मन को लुभाने वाले दृश्यों और सामानों की पेशकशें करता रॉड फ़ाई ट्रैन नाइट मार्केट एक Authentic Market है। आप इस मार्केट में विटेंज कार से लेकर अन्य एंटिक चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। नाइट के समय इस मार्केट में काफी रस होता है। आप यहां पर अपने परिवार संग अपनी पसंदीदा वस्तुओं की शॉपिंग भी कर सकते हैं।

चियांग माई नाइट बाज़ार | Chiang Mai Night Market
चियांग माई नाइट मार्केट ब्रांडेड सामान जैसे जूते-चप्पल, सर्दी-गर्मी के कपडे़, सजावटी सामान और अन्य चीजों की शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस (Best Place For Shopping) है। यह मार्केट दुकानदारों के लिए थोक माल खरीदने के लिए बढ़िया जगहों में से एक है।

फुकेत वीकेंड नाइट मार्केट, फुकेत | Phuket Weekend Night Market, Phuket
फुकेत वीकेंड मार्केट पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन मार्केट है। यहां पर पर्यटकों के लिए बहुत सारी चीजें खरीदने के विकल्प मौजूद हैं आप यहां से अपने परिवार के लिए स्मृति चिन्ह, मूर्तियाँ, कपड़े और अन्य जरूरत की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। आप यहां पर तले हुए कीड़े वाली डिश का भी आनंद ले सकते हैं।

चालोंग नाइट मार्केट, फुकेत | Chalong Night Market, Phuket
थाईलैंड में शॉपिंग करने के लिए यह flea markets near me के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। आप यहां पर पारंम्परिक थाई व्यंजन, और Sea Food का मजा भी ले सकते हैं, साथ ही आप बारबेक्यू मछली का स्वाद भी चख सकते हैं। Sea Food Lover’s के लिए यह बढ़िया नाइट मार्केट है। यह मार्केट पर्यटकों के लिए एक अच्छी जगह है। आप यहां पर बहुत Chep Cost पर अनेक वैरायटी के सामान जैसे कपडे़, जूते-चप्पल, और स्थानीय लोगों के हाथों से तैयार सामान की खरीददारी कर सकते हैं।

हुआ हिन नाइट मार्केट, हुआ-हिन | Hua Hin Night Market, Hua-hin
पेचकसेम से रेलवे लाइन तक फैला यह नाइट मार्केट (Night Market) चकाचौंध भरी जगह है। यहां पर आप अपनी पार्टनर के साथ परिवार या बच्चों की शॉपिंग के लिए आ सकते हैं। हुआ हिन नाइट मार्केट में गर्मा-गर्म और स्वादिष्ट स्थानीय भोजन का मजा जरूर लें। यह स्थान स्थानीय लोगों और पर्यटकों के शाॅपिंग के लिए अच्छा है, क्योंकि यहां से आप स्मृति चिन्ह और अनेक तरह की चीजें जैसे कपडे़, सूज, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सामानों की शॉपिंग कर सकते हैं।

मैकलोंग रेलवे मार्केट | Maeklong Railway
बैंकॉक का यह मार्केट थाइलैंड के सबसे दिलचस्प और रोमांचक बाजार में गिना जाता है। क्योंकि इस मार्केट को ट्रैन की पटरी पर लगाया जाता है। इस बाजार में Sea Food, Non Veg, Fruits और Drinks मिलती हैं। अगर आप भी शॉपिंग करते हुए रोमांच का मजा लेना चाहते हैं तो इस मार्केट में जरूर जाएं क्योंकि बीच-बीच 1 या 2 ट्रैन इस मार्केट से गुजरती है।

अम्फावा फ्लोटिंग मार्केट | Amphawa Floating Market
पानी में तैरता बाजार शॉपिंग के लिए एक बढ़िया जगह है। यह मार्केट विशेषकर पर्यटकों के लिए एक रोमांचक सफर की पेशकश करता है। इस मार्केट में सी फूड, भुनी मछली, थाई पेय, मिठाइयां, फल और ताजी सब्जियों की खरीददारी के अलावा नौकायन का भी मजा लें सकते हैं। आप माई क्लोंग नदी के पास तैरती दुकानों से लकड़ी के आइटम, पेंटिंग, पारंपरिक कॉफ़ी, जड़ी-बूटियाँ और मसालों की भी खरीददारी कर सकते हैं।

सारांश
आज के इस लेख में Flea Markets Near Me से रिलेटिड सभी आवश्यक जानकारी को आपके साथ शेयर किया गया है। अगर आप भी इस आर्टिकल से जुडी़ और जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें मेल या कमेंट के जरियें जरूर बताएं। हम आपके मेल या कमेंट का रिप्लाई अवश्य करेंगें। अगर यह लेख आपके लिए हेल्पफुल है तो इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़े- ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश लुक देते यह ब्रांडेड बैग ,स्टाइलिश लुक के लिए करे इन बैग्स को कैरी