Emagine Royal Oak: आपकी रोमांटिक रातों के लिए एक शानदार जगह

Related Articles

Emagine Royal Oak: उम्र का कोई भी पडा़व क्यों न हो Emagine Royal Oak सभी को कुछ-न-कुछ देने के लिए हमेशा लालियत रहता है। इसमें आप हाई ग्राफिक्स, RealD 3D, नाश्ता, मनोरंजक खेल, स्टोन-फायर पिज़्ज़ा, फुल बार, आरक्षित बैठने की जगह, इवेंट स्पेस रेंटल आदि का मजा परिवार संग ले सकते हैं। आप मूवी का आनंद लेते हुए सीट-साइड भोजन और Drinks का भी लुत्फ ले सकते हैं। इसमें किसी इंवेट को करने के लिए भी बहुत स्पेस हैं यहां पर बच्चे क्रिसमस डे, न्यू ईयर, या किसी स्कूल इंवेट शो को कर सकते हैं। इसमें खाने के लिए, पीने के लिए बार, सनैक्स और बॉलिंग का अनुभव लेने के लिए भी विशेष कक्ष हैं। वाकयी यह शानदार हैं। 

Food & Drinks

Emagine Royal Oak अपने गेस्ट्स के लिए हमेशा कुछ बेहतरीन और नया करने के प्रयास में लगा रहता है। जिसमें बात कुछ स्वादिष्ट खाने की हो या कॉकटेल लवर्स की सबके खाने-पीने और मनोरंजन के लिए यहां कुछ-न-कुछ मौजूद है। 

FOOD & DRINKS
Image Credit: Pexels

पॉपकॉर्न  

अगर आप भी मूवी देखते हुए पॉपकॉर्न का लुत्फ लेना चाहतें हैं तो आप अनेक तरह के स्वाद वाला पॉपकॉर्न का आर्डर दे सकते हैं। यहां पर cheddar corn, caramel corn, OlivEpop और classic movie-style popcorn का लुत्फ ले सकते हैं। 

Popcorn
Image Credit: Pexels

पॉपकॉर्न से हटकर कुछ स्वादिष्ट 

पॉपकॉर्न खाते हुए आप बोर हो जाते हैं या आप मूवी देखते समय कुछ स्पाइसी या कुछ नया खाना चाहते हैं तो आप pizzas, quesadillas, chicken tenders, pretzel bites, french fries, hot dogs और अन्य चीजों का मजा भी ले सकते हैं। 

कैंडी

बच्चों की पसंदीदा चीज जो वे मूवी देखते हुए अक्सर मिस करते हैं। आप Emagine के मेन्यू से अपने और उनके लिए कुछ स्वादिष्ट कैंडी का चुनाव कर सकते हैं, यहां पर M&M’s, Raisinets, Reese’s Pieces, Milk Duds, Sour Patch Kids, Twizzlers, Cotton Candy  आदि जैसे विकल्प मौजूद हैं। 

Candy
Image Credit: Pexels

क्राफ्ट बियर

बदलते मौसम के साथ आप भी बीयर पीना पसंद करते हैं तो आप अपनी सीट पर जाने से पहले “E-Bars” पर ठहरें और Atwater, Shorts, Bell’s, Founders और अन्य पसंदीदा बीयर्स का मजा लें। 

Craft Bear
Image Credit: Pexels

कॉकटेल और वाइन

वाइन और कॉकटेल शौकीनों के लिए Emagine Royal Oak में काफी लुभावने विकल्प हैं। आप यहां पर red and white wines की एक विस्तृत श्रृंखला का मजा लूट सकते हैं। 

cocktail & wine
Image Credit: Pexels

कोक-फ्रीस्टाइल

इमैजिन कोक फ्रीस्टाइल के साथ ही अपने अतिथियों को सैकड़ों तरह के ऑप्शन देता है। आप इस फ्री स्टाइल मशीन से अपने पसंदीदा कोक का चुनाव कर सकते हैं। 

इमेजिन डाइन एन व्यू की खासयित 

आप सभी अगर लंच या डिनर करते हुए फुल मूवी इंजॉय करना चाहते हैं। तो Emagine Royal Oak में अपनी बुकिंग  इमैजिन डाइन एन व्यू नाम से करवा सकते हैं। इस सुविधा के जरियें इमेंजिन आपको कुछ बेहतर देने का प्रयास करता है। वाकयी मूवी देखते हुए अगर आपकी सीट तक आपका लंच और डिनर आ जाएं तो यह एक शानदार सुविधा हैं। यह अपने अतिथियों को मनोरंजन के साथ-साथ बहुत ही सुविधाएँ जगह पर बैठे उपलब्ध करवाने का भरसक प्रयास करता है।

पार्किंग

पार्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प मौजूद है। आपको Surface lot parking, Structure parking का विकल्प मिलता है, आप अपनी पंसद के हिसाब से पार्किंग स्थल के लिए आउटडोर कियॉस्क पर कर सकते हैं। 

अनेक इवेंट का आयोजन

आप भी किसी तरह के इंवेट को लेकर परेशान हैं। तो आप को चिंता की आवश्यकता नहीं क्योंकि आप Emagine Royal Oak में अनेक तरह के इंवेट को आयोजित कर सकते हैं। यहां पर बच्चों की बर्थ डे पार्टी से लेकर स्कूल प्रोग्राम तक के लिए बेहतरीन Facilities मौजूद हैं। 

बच्चों की बर्थ-डे पार्टी 

बच्चों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आप Emagine Royal Oak का चुनाव कर सकते हैं। यहां पर 15-50 बच्चों तक की पार्टी को समायोजित किया जा सकता है। आप खाने के लिए निम्न पैकेजों का चुनाव कर सकते हैं-

  • यहां भोजन का विकल्प (पिज्जा पार्टी, हॉट डॉग और फ्राइज़, या चिकन फिंगर बास्केट और फ्राइज़) है। 
  • इसमें इवेंट पॉपकॉर्न कॉम्बो (पॉपकॉर्न और कोक फ्रीस्टाइल पेय) है। 
  • मूवी प्रवेश की भी सुविधा है। 
  • आप यहां पर बॉलिंग पार्टी के विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं। 
  • निजी किराये के भी आकर्षक विकल्प मौजूद हैं। 

निजी कार्यक्रम

यह स्थान किसी प्राइवेट इंवेट के लिए भी बेहतरीन जगह हैं। आप यहां पर किसी भी तरह के private event के लिए बुकिंग करा सकते हैं। शादी का इंवेट, वर्षगांठ या अन्य कोई प्रोग्राम सभी की उचित तरह से व्यवस्था की जा सकती हैं। 

स्क्रीनिंग कक्ष

Emagine Royal Oak के शानदार स्क्रीनिंग कक्ष में आप wall-to-wall screen ओर 7.1 surround sound के साथ new releases हो या old favorite आप सभी तरह की मूवी का बिना किसी परेशानी के निजी स्पेस में मजा लें सकते हैं।  

स्पोर्ट्सबुक लाउंज

खेल प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह हैं। यहां पर 5.1 सिनेमा साउंड सिस्टम के बडी़ स्क्रीन पर आप अपने पंसदीदा स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। 

इमेजिन पर ग्रिल

इमेजिन में आप spacious Grille event space में विजुअल गेम से लेकर खाने-पीने, आर्केड गेम, बीयर बार और अन्य इंवेट का लुत्फ लें सकते हैं। सभी उम्र के लिए यह जगह एक बेहतरीन मनोरंजक स्थल हैं। 

बॉलिंग पार्टियाँ

अगर आप भी नॉर्मल पार्टियों से ऊब जाते हैं या आप एक दमदार पार्टी का अरेंजमेंट करना चाहते हैं। तो इमेजिन की हाई रोलर रूम बॉलिंग एक बेहतरीन स्थान हैं। जो आपके आयोजन को रोमांच से भर देगी। इसमें 50 अतिथियों के लिए बैठने और 4 private bowling lanes, billiard table, Ms. Pacman, private bar और shuffleboard table उपलब्ध हैं। 

कंपनी के कार्यक्रम

कंपनी के प्रमोशन, प्रोडक्ट की सैल, सैमिनार या अन्य व्यवसायिक इंवेट के लिए सभी जरूरी चीजों की उपलब्धता है। आप यहां पर बेझिझक कोई भी व्यवसायिक इंवेट का आयोजन कर सकते हैं।   

थिएटर किराया

भीड़भाड़ से बचते हुए पूरे थियेटर की बुकिंग भी एक अच्छा विचार है। अगर आप के पास भी पैसों की कोई कमी नहीं हैं। तो आप पूरे Emagine Royal Oak को ही बुक कर मजें से अपनी पसंदीदा मूवी, स्पोर्ट्स, या अन्य को देख सकते हैं। यह बेहतरीन ऑडियो और विज़ुअल इफेक्ट के साथ आपके देखे जाने वाली सामग्री को रोचक बनाता है। 

सारांश

एंटरटेनमेंट की दुनियां (World Of Entertainment) में तहलका मचाता ये शानदार Emagine Theatres Royal Oak लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन गया है। बच्चों की पार्टियां हो, शादी का फंक्शन या अन्य सबकी पहली पसंद Emagine Royal Oak ही है। आज के इस लेख में हमनें इमेंजिन रॉयल ओक से जुडी़ महत्वपूर्ण जानकारी को कवर किया है, अगर यह लेख आपके लिए मददगार रहा हो तो इसे अपने सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करें। अधिक जानकारी के लिए हमें मेल या कमेंट कर सूचित करें। 

यह भी जानें- NCED Conference Center & Hotel में आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण मार्गदर्शिका

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories