Indian Forts: भारत का महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State of India) अपने भीतर अनेको रहस्य (Mysteries), ऐतिहासिक घटनाएं (Historical Events), दिव्य स्थल (Divine Sites), प्राकृतिक स्थल (Natural Sites) और अन्य आकर्षण (Attractions) छुपाएं हुए हैं। अगर आप भी इस अवकाश महाराष्ट्र में घूमनें के लिए सबसे अच्छी जगहों (Best Places to Visit in Maharashtra) की तलाश कर रहे हैं तो आपको महाराष्ट्र के अचम्भित करते किलों की सैर (Visit to the Forts of Maharashtra) अवश्य करनी चाहिए। यह यात्रा आपके लिए एक रोमांचक ट्रिप (Exciting Trip) अवश्य साबित होगी। आप प्रकृति की गोद में बने इन किलों की सैर परिवार या दोस्तों संग अवश्य कर सकते हैं।आज के इस यात्रा वृत्तांत में हम आपको हरिहर किले (Harihar Fort) से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को बताएंगे।
साथ ही हरिहर किले की विशेषता (Features of Harihar Fort), हरिहर किले के पास भोजन (Food near Harihar Fort), और हरिहर किले के पास अन्य आकर्षणों (Other attractions near Harihar Fort) की भी जानकारी उपलब्ध करायेगें। हरिहर किला (Harihar Fort) बैकपैकर (Backpacker) के लिए एक बेहतरीन गंतव्य है। आइए जानते हैं हरिहर किले (Harihar Fort) के विषय में –
महाराष्ट्र का हरिहर किला
महाराष्ट्र के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हरिहर किला (Harihar Fort), बैकपैकरों (Backpackers) और एडवेंचर प्रेमियों (Adventure Lovers) के लिए, एक स्वर्ग है। जहां जाकर वे रोमांच का असली स्वाद चख सकते हैं। हरिहर किला (Harihar Fort) या हर्ष गढ़ (Harshagad) नासिक शहर (Nashik City) से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस किले का निर्माण 9-14 वीं शताब्दी के मध्य यादव राजवंश के द्वारा करवाया गया था। हरिहर किले की ऊंचाई (Harihar Fort height) लगभग 3,676 फीट है।
किले के निर्माण के पीछे मुख्य वजह गोंडा घाट (Gonda Ghat) से गुजरने वाले व्यापारिक मार्गो (Trade Routes) पर नजर बनाएं रखना था। हरिहर किला त्र्यंबकेश्वर पर्वत श्रृंखला (Harihar Fort Trimbakeshwar Mountain Range) में एक विशाल चट्टान के भीतर मौजूद है। इस किले पर जाने वाली सीढ़ियाँ काफी भयभीत करने वाली हैं। जोखिम और चुनौतियों को खुद में समेटे हुए, यह स्थान टूरिस्टो के साथ हमेशा ही न्याय करता है। क्योंकि इतनी कठिनाइयों को पार कर यहां आने वाले पर्यटकों को यहां से प्रकृति का अनुपम दृश्य देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

किले की आज के समय में उपयोगिता
आज के युग में इस किले को भारत के शीर्ष ट्रैकिंग स्थल (Top Trekking Destinations in India) के रूप में जाना जाताहै। किले तक अपनी पहुंच बनाने के लिए आपको चट्टानों को काटकर बनी सीढ़ियों पर चढ़ाई करनी होती है। इसकी शुरुआत हर्षेवाड़ी (Harshewadi) और निर्गुडपाड़ा (Nirgudpada) जैसे 2 खूबसूरत गांवो से होती है। हर्षगढ़ (Harshgarh) या हरिहर किला (Harihar Fort) सह्याद्री (Sahyadri) की हरी-भरी पहाड़ियों के ऊपर स्थित है। इसे सुंदर घाटी को पश्चिमी घाट (Western Ghats) भी कहा जाता है।
रोमांच प्रेमियों के लिए हरिहर किला ट्रेक
हरिहर किला ट्रेक (Harihar Fort Trek) में बहुत सी जोखिम भरी चुनौतियां मौजूद हैं लेकिन फिर भी रोमांच प्रेमियों के लिए, इन्हे पार करना इतना भी कठिन नहीं है। हरिहर फोर्ट (Harihar Fort) नीचे से देखने पर एक चौकोर चट्टान की तरह नजर आता है। लेकिन वास्तविकता में यह एक त्रिकोणीय प्रिज्म (Triangular Prism) पर बना है। चट्टान के किनारे लम्बवत हैं। जो इसे भारत के अन्य किलों से अलग बनाते हैं हरिहर किले (Harihar Fort) तक पहुँचने के लिए आपको करीब 117 सीढ़ियों का जोखिम भरा और सबसे खतरनाक ट्रेक (Most Dangerous Trek) पार करना होगा। खड़ी चढ़ाई पर चढ़कर जाना और वापस आते ही इस भयावह सीढ़ियों से उतरना रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देता है।

हरिहर किले के पास होटल | Hotels near Harihar Fort
महाराष्ट्र के हरिहर किले के पास ठहरने के लिए (Stay near Harihar Fort) बहुत से शानदार और लग्जरी होटल (Luxury Hotel) मौजूद हैं जहां ठहरकर आप अपनी यात्रा की थकान तो मिटा ही सकते हैं साथ ही रूम की बालकनी और खिड़की से शानदार दृश्यों का अवलोकन कर सकते हैं-
- कोर्टयार्ड बाय मैरियट नासिक (Courtyard By Marriott Nashik)
- होटल रॉयल हेरिटेज (Hotel Royale Heritage)
- फैबहोटल रामजिस रेजीडेंसी (FabHotel Ramjis Residency)
- 7 एप्पल होटल नासिक (7 Apple Hotel Nashik)
- होटल एमबीसी सिटाडेल नासिक (Hotel MBC Citadel Nashik)

नासिक में हरिहर फोर्ट के पास खाने योग्य जगहें
अगर आप भी अपनी यात्रा से पहले अपनी पेट-पूजा करना चाहते हैं तो आपको नासिक में मौजूद इन जगहों (Places in Nashik) पर खाना खाने अवश्य जाना चाहिए-
- सग्गी की रसोई (Saggy’s Kitchen)
- शिव शंकर रेस्टोरेंट (Shiv Shankar Restaurant)
- कुंभ बौना (Aquarius Dwarf)
- यारा-दा-ढाबा (Yaara-da-dhaba)
- जंगली शिविर (Wild Camp)

Harihar Fort के पास घूमनें योग्य अन्य आकर्षण
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच हरिहर किले (Harihar Fort) के अतिरिक्त भी यहां देखने योग्य अन्य आकर्षण मौजूद हैं। जहां जाकर आपको असीम शांति और सौंदर्य के दर्शन प्राप्त होगें। आप चाहें तो जल में क्रीडा (Water Sports) का आनंद लें, दर्शनीय स्थलों की यात्रा (Sightseeing Tour) या फिर प्राकृतिक सौंदर्य (Natural Beauty) के बीच असीमित तस्वीरों को भी कैमरे से कैप्चर (Capture Pictures also with Camera) कर सकते हैं। आइए जानते हैं यहां मौजूद अन्य आकर्षणों के बारें में-
- दुर्गा भंडार (Durga Bhandar)
- दुगरवाड़ी झरना (Dugarwadi Waterfall)
- विट्ठल बागा (Vitthal Bagh)
- देवबंद मंदिर (Deobandh Temple)
- अंजनेरी किला (Anjaneri Fort)
- ब्रह्मगिरि मंदिर (Brahmagiri Temple)
- शिव जटा मंदिर (Shiv Jata Mandir)
- श्री गजानन महाराज संस्थान (Shri Gajanan Maharaj Sansthan)
- जेनजोन झील वैतरना झरने (JenJon Lake Vaitarna Waterfalls)
- श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Shri Trimbakeshwar Temple)

सारांश
प्रकृति की गोद में बने इस किले (Harihar Fort) की सैर करना सच में अद्भुत है। बेशक किले की हालत जर्जर है लेकिन फिर भी यह महाराष्ट्र में सबसे अच्छी रोमांचक जगहों (Best Exciting Places in Maharashtra) में शामिल करने योग्य है। आप इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए, किसी भी टूर पैकेज (Tour Package) के तहत अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। आज के इस लेख में हरिहर किले (Harihar Fort) से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया गया है।
और पढ़े