क्या आपको पता है अंतरिक्ष में भी मौजूद है शिकारी

Related Articles

Orion Stars: दुनियां में घूमनें के लिए वैसे तो अनेको स्थान हैं पर क्या आप बिना कहीं जाएं, बिना थकें, बिना रूकें और बिना कुछ किए, घर बैठकर एक रोमांचक यात्रा (Exciting Trip) करना चाहते हैं अगर हां तो देर किस बात की है जल्दी से स्नैक्स और चाय तैयार कर लीजिए और अपने घर के टैरेस या बालकनी (Terrace or Balcony) में अपना टेलीस्कोप (Telescope) लेकर काले आसमान में अपनी नजरें दौड़ाएं, आप टेलीस्कोप से अनेक तरह के ग्रह जैसे शुक्र (Venus), बुध (Mercury), बृहस्पति (Jupiter) और अन्य क्षुद्र ग्रहों (Other Asteroids) के साथ-साथ, मिल्की वे (Milky Way) और तारामंडल (Constellations) को आसानी से देख सकते हैं।

अनेकों रिसर्च से पता चला हैं कि अतंरिक्ष में लगभग 88 तारामंडल हैं जैसे कि ओरियन तारामंडल (Orion Stars), वीणा (Lyra), ढाल (Sectum), सर्प (Serpens), अश्व (Equuleus), समुद्रमीन (Delphinus), गरुड़ (Aquila), बाण (Sagitta), लोमश (Vulpecula), हंस (Cygnus), कपिश (Capheus), सरट (Lacerta), खगाश्व (Pegasus), काश्यपी (Cassiopeia), देवयानी (Andromeda), त्रिकोण (Triangulum), परशु (Perseus), चित्रोष्ट (Camelopardalis), प्रजापति (Auriga), विडाल (Lynx), लघु सप्तर्षि (Ursa Minor), सप्तर्षि (Ursa Major), लघु सिंह (Leo Minor), सर्पधर (Ophiuchus), मीन (Pisces), कुंभ (Aquarius), मकर (Scorpio), धनु (Sagittarius),वृश्चिक (Scorpio), तुला (Libra), कन्या (Virgo), सिंह (Leo), कर्क (Cancer), मिथुन (Gemini), वृष (Taurus), मेष (Aries) आदि। 

ओरियन स्टार क्या है?

अतंरिक्ष में मौजूद एक शिकारी की तारों से बनी काल्पनिक आकृति को ओरियन स्टार (Orion Stars) कहते हैं। तारों से बनी यह काल्पनिक आकृति सर्दियों के मौसम में उत्तरी आकाशीय गोलार्ध (Northern Celestial Hemisphere) में नजर आता है। टेलीस्कोप की मदद से इस तारामंडल को देखा जा सकता हैं। आधुनिक समय में, अनेक खगोलीय रिसर्च के द्वारा 88 तारामंडलों को चिह्नित किया गया है। आसमान में स्थित ओरियन स्टार को ग्रीक पौराणिक कथाओं (Greek Mythology) में एक शिकारी के नाम पर रखा गया है। 

इस तारामंडल को प्रसिद्ध खगोलशास्त्री टॉलेमी (Famous Astronomer Ptolemy) ने अपने 48 नक्षत्रों की सूची में शामिल किया था। उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में दिखने वाले ओरियन स्टार (Orion star) के दिखने का अर्थ होता है ठंडे मौसम की वापसी (Return Of Cold Weather)। सर्दियों के शाम में छत और बालकनी (Terrace And Balcony) में जाकर, टेलीस्कोप की मदद से इस तारामंडल को साफ-साफ देखा जा सकता है। ग्रीक की कथाओं (Greek Tales) में इसे इस प्रकार बताया गया है – ओरियन, आकाश में खड़ा एक शिकारी (Orion Is a Hunter) है जिसके एक हाथ में तलवार (Sword) और दूसरे में ढाल (Shield) है। 

ओरियन स्टार से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य 

  • ओरियन स्टार (Orion Star) आकाश में स्थित सभी तारामंडलों में 26 वां सबसे बड़ा तारामंडल है। 
  • इस तारामंडल का क्षेत्रफल 594 वर्ग डिग्री है। 
  • यह भूमध्य रेखा (Equator) पर स्थित एक प्रसिद्ध तारामंडल है। 
  • रात के आकाश में ‘ओरियन द हंटर’ (Orion the Hunter) के नाम से भी जाना जाता है। 
  • इसके आस-पास के क्षेत्र में 5 अन्य तारामंडल पाएं जाते हैं। 
  • ओरियन तारामंडल (Orion Constellation) में 2 सबसे चमकदार तारे पाएं जाते हैं। जिनका नाम रिगेल (β) और बेटेल्गेयूज़ (α) है। 
  •  रात के 9 बजे से  जनवरी माह में + 85 ° और −75 ° के बीच अक्षांशों पर आसानी से देखे जा सकते हैं। 
  • इस तारामंडल को ओरियन (Orion) और शिकारी (Hunter) के नाम से जाना जाता है। 
  • इसके पास 5 अन्य तारामंडल- मिथुन (Gemini), वृषभ (Taurus), एरिडानस (Eridanus), लेपस (Lepus), मोनोसेरोस (Monoceros) हैं।

ओरायन तारामंडल

ओरियन तारामंडल (Orion Constellation) तारों का एक पैटर्न (A Pattern of Stars) है जो कि अतंरिक्ष में एक काल्पनिक आकृति (An Imaginary Figure in Space)  का आभास करवाता है। इस तारामंडल की आकृति एक शिकारी के जैसी है। ओरियन तारामंडल में आप  

ओरियन बेल्ट (Orion Belt) को भी देख सकते हैं। ओरियन बेल्ट असल में ओरियन स्टार के बीच मौजूद तीन तारों का एक पैटर्न हैं। इस पैटर्न को तीन चमकीले तारे पूरा करते हैं जिनके नाम ज़ेटा या अलनीतक (Zeta Or Alnitak), एप्सिलॉन या अलनीलम (Epsilon Or Alnylam), और डेल्टा या मिंटाका (Delta Or Mintaka) हैं। 

इस पैटर्न के अलनीतक तारे की पृथ्वी से दूरी लगभग 800 प्रकाश वर्ष है। यह तारा  हमारे सूर्य से 100,000 गुना अधिक चमकदार है। इसका अलनीलम तारा हमारी पृथ्वी से लगभग 1340 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है। इसका प्रकाश सूर्य से 375,000 गुना ज्यादा है। इस बेल्ट में मौजूद मिंटाका तारा पृथ्वी से 915 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है। इसकी ऊष्मा पृथ्वी के सूर्य से 90,000 गुना ज्यादा है। 

ओरियन है बहुत खास

ओरायन या ओरियन रात के समय सबसे ज्यादा देखे जानें वाले तारामंडलों में से एक हैं। इस तारामंडल का जिक्र ग्रीक और अन्य पौराणिक कथाओं में सदियों से किया जाता रहा है।  सबसे खास बात यह है कि यह तारमंडल रात के 9 बजे से सर्दियों के मौसम में ही दिखाई देता है। प्राचीन समय में तारामंडल भविष्य की घटनाओं को बताने के लिए भी जाने जाते थे। ज्योतिष-शास्त्र (Astrology) में आज भी तारों की स्थिति और पैटर्न का उतना ही महत्व है। जितना कि पहले हुआ करता था।  

ओरियन में सबसे चमकीले तारें

ओरियन तारामंडल में 2 सबसे प्रभावशाली तारें रिगेल (Rigel) और बेटेल्गेयूज (Betelgeuse) हैं – 

रिगेल

रिगेल को ओरायन तारामंडल का नीला महादानव (Blue Giant) भी कहा जाता है। इसका बायर पदनाम बीटा (β) ओरियोनिस है। इस नीले महादानव का प्रकाश पृथ्वी के सूर्य से 85,000 गुना ज्यादा है। यह 863 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।  यह आकाश का 6वां सबसे चमकीला तारा है। 

बेटेल्गेयूज़

बेटेल्गेयूज़ या बेटेलगेस को लाल महादानव (Red Giant) के रूप में जाना जाता है। ओरियन तारामंडल में रिगेल के बाद यह सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह अपने तारामंडल का दूसरा सबसे चमकदार तारा है। इसे आकाश का 10वां सबसे चमकीला तारा भी कहा जाता है। यह हमारे सूर्य से 100,000 गुना अधिक चमकदार हैं। यह 643 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इसका बायर पदनाम अल्फा या ऐल्फा (α) ओरियोनिस है। कभी-कभी यह अपनी चमक से रिगेल को फीका कर देता है। 

ओरियन नेबुला

ओरायन मडंल में स्थित ओरियन नेबुला (Orion Nebula) को मेसियर 42 , एम42 , या एनजीसी 1976 के रूप में भी जाना जाता है। यह आकाशगंगा में ओरियन की तलवार के रूप में चिन्हित किया जाता है। टेलीस्कोप से देखने पर यह बहुत ही सुदंर लगता है। रात के अंधेरे में आप इसे नग्न आंखों से भी देख सकते हैं। पुराने ग्रंथ में ओरायन नेबुला को  महान निहारिका (Great Nebula) या ग्रेट ओरायन नेबुला (Great Orion Nebula) के रूप में बताया गया है। 

ओरियन स्टार को देखने का बढ़िया समय 

सर्दियो के मौसम में उत्तरी गोलार्ध में ओरियन स्टार को नग्न आंखों (Naked Eyes) या टेलीस्कोप (Telescope) की मदद से देखा जा सकता है। यह जनवरी के महीने में  85 और शून्य से 75 डिग्री अक्षांशों पर देखा जा सकता है। मई से जून (May to June) माह में इसकी उपस्थित बदल जाने के कारण यह दिन की रोशनी में पहुंच जाता है। जिस कारण इसे नग्न आंखों से देखना संभव नहीं होता है। ओरायन तारामंडल (Orion Constellation) या शिकारी तारामंडल (Hunter Constellation)को देखने का सबसे अच्छा समय दिसंबर-मार्च (December-March) का महीना है।

सारांश

घर बैठे अंतरिक्ष की सैर (Space Trip Sitting At Home) करना, वास्तव में एक रोमांचक अनुभव (Exciting Experience) है। आप इस रोमांचक यात्रा (Exciting Trip) में जहां तक अपनी नजरें दौड़ाएंगे, वहां आपको अंधेरे के बीच तेज  प्रकाश पुंज (Prakash Punj) नजर आएंगे। अगर आप एक अच्छे टेलीस्कोप का प्रयोग कर रहें हैं तो आप आकाश में मौजूद इन प्रकाश के पुंजों के साथ ही अन्य खगोलीय घटनाओं (Astronomical Events) को भी देख पाएंगे।

आज के इस लेख में हमनें ओरियन स्टार (Orion Star) या ओरायन स्टार के बारें में विशेष जानकारी दी है। आपको यह लेख कितना उपयोगी लगा, हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। साथ ही और दिलचस्प यात्रा वर्णन (Interesting Travelogues) और रोमांचक लेख (Exciting Articles)  को पढ़ने के लिए रोमसफारी (Rome Safari) के होम पेज पर क्लिक करें। हमारा लेख पसंद आएं तो इसे अपने सोशल मिडिया (Social Media) पर अवश्य शेयर करें।

और पढ़े

Nagoya गेहूँ के पहाड़ों के बीच बसा एक कमाल का शहर!

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories