क्या आपके मन में हैं कुछ सवाल? बैंगलोर की कमर्शियल स्ट्रीट के बारे में

Related Articles

Bangalore Commercial Street: क्या आप भी भारत (India) की ऐसी मार्केट में खरीददारी करना चाहते हैं? जहां पर खरीददारी करने के अनेको विकल्प, लुभावनी दुकानें और सस्ते दामों में खरीददारी (Bargain Shopping) का अवसर मिलता है। आपका जबाव भी अन्य की तरह हां! ही होगा क्योंकि कम मूल्य में बढ़िया चीजों की खरीददारी आखिर किसे नहीं भाती हैं? तो फिर चलिए आज हम आपको बैंगलोर में कमर्शियल स्ट्रीट (Commercial Street in Bangalore) के दीदार कराते हैं। जहां पर महिलाओं के लिए साड़ी (Saree), जूती (Shoes), चप्पल (Slippers), श्रृंगार (Makeup) और अन्य की शाॅपिंग करी जा सकती हैं यहां पुरूषों और बच्चों के लिए भी बढ़िया ब्रांडेड जूते-चप्पल (Nice Branded Footwear), जींस (Jeans), शर्ट (Shirt) और अन्य वस्तुएं उपलब्ध हैं। आप बैंगलोर की कमर्शियल स्ट्रीट में बढ़िया भोजन (Dining in Bangalore Commercial Street) का भी मजा ले सकते हैं।

कमर्शियल स्ट्रीट कहां हैं?

भारत के कर्नाटक राज्य के मुख्य शहर बैंगलोर (Bangalore city of Karnataka State) में कमर्शियल स्ट्रीट स्थान (Commercial Street Location) का स्थान ओपीएच रोड (OPH Road) और के कामराज रोड (K Kamaraj Road) के मध्य में है। आप इस स्ट्रीट के भीतर खरीदारी का आनंद डिस्पेंसरी रोड (Dispensary Road) से ले सकते हैं। यह स्ट्रीट शहर के बीच में टास्कर टाउन (Tasker Town) में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (Central Business District) क्षेत्र में मौजूद है, यह एमजी रोड (MG Road) और शिवाजीनगर (Shivajinagar) में रसेल मार्केट (Russell Market) के निकट है जो कि खरीददारी के लिए बैंगलोर की अन्य प्रसिद्ध जगहें (Famous Places in Bangalore) हैं।

Commercial Street Bangalore
Image Credit: Istock

कमर्शियल स्ट्रीट में शाॅपिंग के लिए आकर्षक जगहें | Attractive Places for Shopping in Commercial Street

अगर आप भी कमर्शियल स्ट्रीट में आकर शाॅपिंग के लिए बढ़िया जगहों (Best Places for Shopping in Commercial Street) की तलाश कर रहें हैं तो आपको भी इन जगहों पर अवश्य जाना चाहिए। क्योंकि यह कमर्शियल स्ट्रीट (Commercial Street) के सबसे ज्यादा खरीददारी करने योग्य जगहों में से एक है- 

सलोने सिल्क्स एन कॉटन | Salonee Silks N Cotton

सलोने सिल्क्स एन कॉटन बैंगलोर की सबसे प्रतिष्ठित दुकानों (Bangalore’s Most Prestigious Shops) में से एक है। यह कमर्शियल स्ट्रीट में सबसे ज्यादा (Highest in Commercial Street) रेशम, सूती और अन्य कपड़ों की ब्रिकी करती है। आप यहां से बढ़िया रेशमी, सूती और अन्य तरह के वस्त्रों की खरीददारी कर सकते हैं। यहां पर आप बनारसी साड़ी (Banarasi Sarees), कलमकारी कपड़े (Kalamkari Fabrics), आकर्षक डिजाइन पैटर्न वाले सूती दुपट्टे वो भी एक दम साधारण से मूल्य पर खरीद सकते हैं। यहां के कढ़ाईदारी (Embroidered) और जूट के कपड़े (Jute Fabrics) भी शाॅपिंग के लिए बढ़िया वस्तुओं में से एक हैं। अन्य शहर के व्यापारी और फुटकर विक्रेता भी इन बड़ी-बड़ी दुकानों से खरीददारी करने आते हैं। इसकी यही विशेषता इसे कमर्शियल स्ट्रीट में सबसे अच्छी दुकान (Best shop in Commercial Street) बनाती है।  

Salonee Silks N Cotton
Image Credit: Istock

पता – 8, कमर्शियल स्ट्रीट, टास्कर टाउन, शिवाजी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक 560001

गोल्लर लेन | Gollar Lane

अगर आपको भी बढ़िया चीजों की खरीददारी कम दामों में करनी है तो आप भी आनंद स्वीट्स के ठीक बगल में मौजूद गली में बढ़ सकते हैं। यहां पर आपको बढ़िया-बढ़िया बैग (Awesome Bags), पर्स (Purses) और जूते-चप्पल (Shoes) की आकर्षक श्रृंखला दिख जाएंगी। जिन्हें देखकर आपको यह लगेगा कि आप इसे भी खरीद लें, इसे भी और इसे भी।  आप यहां पर बढ़ियां जूते और चप्पल की खोज भी कर सकते हैं। क्योंकि यहां बिकने वाला सभी सामान एक से बढ़कर एक है। यकीनन आप यहां से बिना खरीददारी किए बाहर नहीं आ सकते।

Gollar Lane
Image Credit: Istock

पता– गोल्लर लेन टास्कर टाउन, शिवाजी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक 560001

मैसूर साड़ी उद्योग | Mysore Saree Industry

कमर्शियल स्ट्रीट में मैसूर साड़ी उद्योग (Mysore Saree Industry in Commercial Street) कामराज रोड पर स्थित सबसे प्रतिष्ठित बड़ी दुकान (Most Prestigious Big Shop Located on Kamaraj Road) है। जिसके भीतर आप साड़ी (Saree), कुर्ता (Kurta), लहंगा (Lehenga), जींस (Jeans), शर्ट (Shirt), पर्स (Purse), आदि वस्तुओं की खरीददारी करने का अवसर मिल जाएंगा। यहां पर सबसे ज्यादा आकर्षण तो मैसूर साड़ी उद्योग का है जो कि सभी महिलाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। आप इसमें असली कांजीवरम (Real Kanjeevaram), बनारसी सिल्क (Banarasi Silk), टसर (Tussar), इकत (Ikat), पटोला (Patola), बांधनी (Bandhani), क्रेप (Crepe), जॉर्जेट (Georgette), शिफॉन (Chiffon) और यहाँ तक कि आर्ट सिल्क की भी खरीददारी कर सकते हैं। इस बड़ी सी दुकान में अनेकों सेक्शन मौजूद हैं जिनमें एक पूरा सेक्शन लिनन (Linens) और घरेलू सामान (Home Goods) के लिए है। 

Mysore Saree Industry
Image Credit: Istock

पता – पहली मंजिल, महावीर मॉल, 316, कामराज रोड, शिवाजी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक 560042

बैंगलोर की कमर्शियल स्ट्रीट पर लें स्वादिष्ट भोजन का आनंद 

क्या आप भी कमर्शियल स्ट्रीट में स्वादिष्ट भोजन (Delicious food in Commercial Street) का अनुभव करना चाहते हैं अगर हां तो आपको भी बैंगलोर की कमर्शियल स्ट्रीट में मौजूद इन जगहों (Places in Bangalore Commercial Street) पर अवश्य जाना चाहिए। जहां पर आपको मैसूर के स्वादिष्ट व्यंजनों (Delicious Recipes of Mysore), दक्षिण भारत के भोजन (Food of South India) और देशी-विदेशी व्यंजनों (Local and Foreign Cuisines) का गजब का स्वाद एक ही जगह पर लेने का मौका अवश्य मिल जाएंगा।  यहां पर आप मैसूर डोसा (Mysore Dosa), पिज्जा (Pizza), आइसक्रीम (Ice Cream) और अन्य प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड (Famous Street Food) का मजा ले सकते हैं-

होटल श्री सरवण भवन | Hotel Shree Saravana Bhawan

भीड़-भाड़ वाली कमर्शियल स्ट्रीट में होटल श्री सरवण भवन (Hotel Sree Saravana Bhavan in Commercial Street) में जाकर आप शांतिपूर्ण वातावरण में भारतीय शैली के सबसे अच्छे भोजन का आनंद ले सकते हैं। यहां आप सबसे बढ़िया दक्षिण भारतीय भोजन (Best South Indian Food) का मजा परिवार संग ले सकते हैं। यह अपने बढ़िया अतिथि सत्कार के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आप शुद्ध शाकाहारी भोजन (Pure Vegetarian Food) भी कर सकते हैं।  यहां का डोसा काफी लोकप्रिय (Dosa is Very Popular) है। जिसे आपको भी अवश्य चखना चाहिए। 

Hotel Shree Saravana Bhawan
Image Credit: Istock

पता– 89, इब्राहिम साहिब सेंट, टास्कर टाउन, शिवाजी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक 560001

कैफ़े अज़ूर | Cafe Azur

शानदार साज-सज्जा के बीच अगर आपको बढ़िया स्वादिष्ट भोजन का मौका मिल जाएं। तो आप इस अवसर को बिल्कुल भी गवांना नहीं चाहेगें। कमर्शियल स्ट्रीट का कैफे़ खजूर स्वादिष्ट भोजन (Commercial Street Cafe Dates Delicious Food) उचित मूल्यों पर सर्व करता है। आप यहां पर प्रसिद्ध इतावली व्यंजनों (Famous Italian Recipes), और भारतीय व्यंजनों (Indian Recipes) का मजा लें सकते हैं। आप यहां पर डर्टी चाय (Dirty Tea), कॉफ़ी (Coffee) और मिल्क शेक (Milk Shake) जैसे बढ़िया पेय का भी आनंद ले सकते हैं। 

Cafe Azur
Image Credit: Istock

पता -52, महात्मा गांधी रोड, हरिदेवपुर, शांतला नगर, शिवाजी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक 560001

और पढ़े

संगीत के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लें आइए जानते हैं दिल्ली के टॉप 10 रेस्तरां

जानिए इंडो चाईनीस डिश Manchurian के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Famous Street Food : दिल्ली के ज़ायकेदार स्ट्रीट फूड्स

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories