Can You Bring Jam On A Plane? जैम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ है। बहुत से लोग अक्सर ही सुबह और शाम ब्रेड व पराठे (Bread and Paratha) के साथ जैम खाना पंसद करते हैं। वहीं बात अगर बच्चों की हो, तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बच्चे खाने की चीजें जैम के साथ बडे़ ही चाव से खाते हैं।
बहुत सी खाद्य वस्तुएं ऐसी भी हैं, जिन्हें हवाई सफर के समय ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में सवाल आता है, कि आप अपने बच्चों के पंसद का जैम फ्लाइट द्वारा अपने साथ कैसे ले जा सकते हैं। परन्तु अगर आप भी फ्लाइट से यात्रा (Travel with Flight) के समय जैम ले जाना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कि हवाई जहाज (Aeroplane) में जैम ले जाने के क्या नियम हैं…….
हवाई जहाज में जैम लाने पर टीएसए (TSA) क्या कहता है
हवाई जहाज़ में जैम ले जाने के लिए आपको सुरक्षा की दृष्टि से इसे सुरक्षा चौकी से गुजारना होगा। अगर आप अपने साथ 3.4 औस या इससे कम जैम को ले जाते हैं। तो आप इसे अपने हैण्ड बैग (Hand bag) में कैरी कर सकते हैं। परन्तु आपको इसे लैबल जरूर करना होगा। अगर आप भी 3.4 औस से अधिक जैम को किसी कंटेनर या बोतल में स्टोर करते हैं तो आपको इसे अपने लगैज में पैक करना चाहिए।
जैम किसमें लेकर जाएं
आप भी सोच रहें हैं, कि हवाई यात्रा के समय आप जैम किसमे रखे तो आपको बता दें। कि आप अगर प्लास्टिक पाउच में जैम स्टोर करते हैं। तो आप इसे अपने पर्स या हैंड बैग में रखें। अगर आपने किसी बडे़ जार व बोतल में जैम (Jam) स्टोर किया है। तो आप इसे अपने सामान वाले बडे़ बैग या लगैज में रखें।
क्या सामान वाले बैग में जैम स्टोर कर सकते हैं
आप अपने चैकिंग वाले बैग में जैम वाला जार स्टोर कर उसे चैकिंग प्रक्रिया से गुजार सकते हैं। परन्तु आपको इस बात का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए। कि आपने अगर कांच के जार या किसी डिब्बे में जैम स्टोर किया है। तो आप उसे अच्छे से पैक करें। ताकि वह यात्रा के समय टूटे या फैले नहीं।
इंटरनेशनल फ्लाइट में जैम कैसे लें जाएं
How to take jam on international flights? अगर आप भी किसी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट द्वारा यात्रा कर रहें हैं। तो आपको उस स्थान के नियमों को एक बार अवश्य ही जान लें। ताकि आपको यात्रा के समय जैम ले जाने में कोई समस्या न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप नियमों के विपरीत जैम लेकर जाते हैं। तो आप पर उस इंटरनेशनल जगह के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दण्डित भी किया जा सकता है।
यात्रा के समय जैम को सुरक्षित कैसे रखें
अगर आप भी अपने गंतव्य तक अपने जैम को सुरक्षित लें जानख चाहते हैं। तो आपको निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए-
1. आप यात्रा के समय जैम ले जाने के लिए प्लास्टिक बैग का उपयोग करें।
2. आप जैम को भारी सामान से ऊपर पैक करें।
3. आप अगर जैम को किसी बोतल में पैक करते हैं। तो उसका ढक्कन अच्छे से बंद करें।
4. जैम को अगर आप कांच के जार में आप पैक कर रहे हैं, तो उसे चारों ओर से कवर जरूर करें।
यह भी पढ़े-
Famous Food Of Uttar Pradesh: खूब फेमस हैं ये फूड
Famous Street Food : दिल्ली के ज़ायकेदार स्ट्रीट फूड्स