Best Travel Gadgets: आज के समय के ऐसे लाजबाव गैजेट्स जिनके बिना आपकी यात्रा है अधूरी

Related Articles

Best Travel Gadgets: पोर्टेबल गैजेट्स आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण गैजेट्स हैं। क्योंकि पोर्टेबल गैजेट्स को आप कहीं भी कभी भी अपने साथ ट्रैवल के समय ले जा सकते हैं। अगर आप भी सफर के दौरान लम्बे रास्ते से परेशान हो जाते हैं, तो आपको अपने साथ इन पोर्टेबल गैजेट्स (Portable Gadgets) को जरूर ले जाना चाहिए। इससे आप लम्बे रास्तों को भी इंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इस लेख के द्वारा कि हम ट्रैवल के समय कौन से गैजेट्स ले जा सकते हैं।

पोर्टेबल पावर बैंक | Portable Power Bank

जब भी आप लंबी यात्रा के लिए बाहर जाते हैं, तो आपको अपने साथ पावर बैंक अवश्य ही रखना चाहिए, क्योंकि अगर आपका फोन डिस्चार्ज होता हैं। तो आपके पास पावर बैंक होने से आप अपना स्मार्टफोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं। ट्रैवल के समय आपको ऐसी पावर बैंक का चुनाव करना चाहिए। जो हल्की व ज्यादा पावर बैक-अप दे सके।

Portable Power Bank
Image Credit: Pexels

ट्रैवल एडॉप्टर | Travel Adapter

अगर आप भी हमेशा ही, या ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आपको अपने पास एक ट्रैवल एडॉप्टर अवश्य ही रखना चाहिए। इस एडॉप्टर की एक यह खासयित हैं कि आप इसके द्वारा किसी भी तरह के सॉकेट में प्लग कर अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। आपको अपने लिए ट्रैवल एडॉप्टर का चुनाव करते समय इस बात का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए। कि वह किसी भी तरह के सॉकेट में प्लग इन करने की सुविधा प्रदान करता हो।

Travel Adapter
Image Credit: Pexels

हेडफ़ोन / ईयरबड्स | Headphones/Earbuds

अगर आप भी अपने सफर को सुहावना बनाना चाहते हैं, तो आपको ट्रैवल के दौरान अपने साथ हेडफ़ोन या ईयरबड जैसे महत्वपूर्ण गैजेट्स को जरूर रखना चाहिए। आप हेडफ़ोन या ईयरबड्स की मदद से अपने सफर को बिना किसी को शामिल किए भी मजेदार बना सकते हैं। हेडफ़ोन या ईयरबड्स होने से आप अगर ट्रेफिक में फंसे हो या समूह के साथ ट्रैवल कर रहें हैं। तो भी बिना किसी परेशानी के वीडियो कॉल (Video Call), ऑडिओ कॉल (Audio call), या मूवी का मजा ले पाएंगे।

Headphones/Earbuds
Image Credit: Pexels

पोर्टेबल स्पीकर | Portable Speaker

अगर आप भी संगीत के दीवाने हैं। आप अगर बाहर जाकर भी म्यूजिक आनंद बिना किसी समस्या के लेना चाहते हैं। तो आपको अपने ट्रैवल बैग में पोर्टेबल स्पीकर अवश्य ही रखना चाहिए। आप पोर्टेबल स्पीकर की मदद से बाहर कैंप लगा कर रात के समय अपने प्रियजनों के साथ संगीत का भरपूर मजा लें सकते हैं।

Portable Speaker
Image Credit: Pexels

पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर | Portable Water Purifier

आपको अपने साथ पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर अवश्य रखना चाहिए। क्योंकि पता नहीं कब आपको इसकी आवश्यकता पड़ जाएं। आपको तो यह बात पता ही होगी कि बिना पानी के मनुष्य ज्यादा दिन नही रह सकता है। पानी मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। बहुत से स्थानों पर पानी में अनेक प्रकार की अशुद्धियां शामिल होती हैं। आपको इन अशुद्धियों को दूर करने के लिए अपने साथ हमेशा ही एक पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर अवश्य रखना चाहिए।

Portable Water Purifier
Image Credit: Pexels

एयरटैग | Airtag

अगर आप भी ट्रैवल के दौरान अपने सामान के खोने से चिंतिंत हैं। तो आपको एप्पल का यह एयरटैग अवश्य ही खरीद लेना चाहिए। यह एयर टैग आपके स्मार्टफोन के जरिये आपके सामान की लोकेशन आप तक पहुंचाता हैं। इस गैजेट्स में 1 साल की बैटरी लाइफ होती है।

Airtag
Image Credit: Pexels

एप्पल का एयरटैग | Apple’s AirTag

बेस्ट ट्रेवल कैमरा | Best Travel Camera

अगर आप भी अपने यात्रा की कुछ हसीन व रंगीन या दे अपनी जिंदगी भर के लिए सजौंना चाहते है। तो आपको एक यात्रा कैमरा अवश्य लेना चाहिए। गोप्रो हीरो9 एक बेहतरीन यात्रा गैजेट्स में से एक है। यह कैमरा सुपर टिकाऊ, वॉटरप्रूफ है। आप इसे 33 फीट गहराई तक ले जा कर वीडियो और फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

यह कैमरा स्की, गोता, हाइक, बाइक और अन्य एड़वेंचर गतिविधियों को रिकार्ड़ करने के लिए बनाया गया है। इसके साथ आपको हेलमेट स्ट्रैप और चेस्ट माउंट जैसे सहायक उपकरण भी दिए जाते हैं।

Best Travel Camera
Image Credit: Pexels

गोप्रो | Gopro

अमेज़न पर $239
वॉलमार्ट पर $360

पोर्टेबल ड्रोन | Portable Drone

आपका फोन का कैमरा कितना भी बेहतरीन हो। परन्तु आप उससे किसी भी अद्भुत दृश्य को मनमर्जी से कैप्चर नही कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि न तो आप उतनी दूरी तक पहुंच सकते है, और न ही आपके फोन का कैमरा। इसलिए आपको अपनी यात्रा के लिए एक पोर्टेबल ड्रोन अवश्य लेना चाहिए।

आप ड्रोन के माध्यम से अनेक दुर्लभ घटनाओं को करीब से रिकॉर्ड कर पाएंगे। डीजेआई मिनी 3 प्रो ड्रोन एक बेहतरीन गैजेट्स है।

Portable Drone
Image Credit: Pexels

डीजेआई मिनी 3 प्रो | DJI Mini 3 Pro

अमेज़न पर $1,158

बेस्ट ट्रेवल फ़ोन केस | Best Travel Phone Case

अगर आप भी किसी वाटर राइड, या राफ्टिंग का आनंद लेते समय अपने फोन द्वारा वीडियो और फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं। तो आपको अपने फोन के लिए एक ट्रैवल फोन केस अवश्य ही लेना चाहिए। ट्रैवल फोन केस वाटर प्रूफ होने के साथ ही आपके फोन को टूटने-फूटने से बचाता हैं। अगर आप 6.5 फीट गहराई तक भी अपने फोन को साथ 1 घण्टे के लिए ले जाए तो भी आपका फोन सही सलामत रहेगा।

Best Travel Phone Case
Image Credit: Pexels

लाइफप्रूफ़ FRE | Lifeproof FRE

अमेज़न पर $113

यह भी पढ़े-

Can You Bring Cigarettes On a Plane? Flight में सिगरेट ले जाने पर क्या होगी सजा?

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories