क्या आपको भी है Jeju Island पर रुकने के लिए सबसे अच्छे होटल्स की तलाश?

Related Articles

Jeju Island Hotels: नीले पानी के बीच में बना यह सुदंर द्वीप युवाओं (Youth), प्रेमी जोड़ो (Couples) और वयस्को (Adults) के बीच काफी लोकप्रिय है। इस आइलैंड का आकार अंडाकार (Jeju Island Shape Oval) है। इस शानदार द्वीप का निर्माण  2 मिलियन वर्ष पहले समुद्र में ज्वालामुखी के विस्फोट (Volcanic Eruption in The Sea) से हुआ था। जेजू द्वीप (Jeju Island) के उत्तरी छोर पर किमनीओंग बीच (Kimnyong Beach), इसके दक्षिणी छोर पर सोंगक पर्वत (Songak Mountain), पश्चिमी छोर पर सुवोल पीक (Suvol Peak) और पूर्वी छोर पर सेओंगसन इलचुलबोंग (Seongsan Ilchulbong) स्थित है। जेजू द्वीप की जलवायु समशीतोष्ण (Climate Temperate) है।

लोगों के छुट्टियाँ बिताने के लिए, यह एक बेहतरीन द्वीप है। जेजू द्वीप पर घूमनें के लिए (Jejoo Dveep Par Ghoomanen Ke Lie) तो बहुत कुछ है आज के इस लेख में हमनें, जेजू द्वीप के होटल  (Jeju Island Hotels) और समुद्र तट पर जेजू द्वीप के होटल (Jeju Island Hotels On The Beach) के बारें में विस्तारपूर्वक बताया था। 

मैसन ग्लैड जीजू | Maison GLAD Jeju Island Hotels

जेजू आइलैंड पर बना, मैसन ग्लैड जीजू शानदार 5 सितारा होटल है। जिसमें आप ठंडे पूल (Cold Pools), हॉट टब (Hot Tub), मुफ्त इंटरनेट (Free Internet), रेस्टोरेंट्स (Restaurants) और अन्य लग्जरी (Other Luxuries) सुविधाओं का मजा लें सकते हैं। होटल के भीतर 513 लक्जरी कमरें मौजूद हैं। यह होटल नेक्सन कंप्यूटर संग्रहालय (Nexon Computer Museum) और जेजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jeju International Airport) से 20 मिनट की दूरी पर स्थित है। 

Maison GLAD Jeju
Image Credit: Google

पारनास होटल जेजू | Parnas Hotel Jeju

बड़े से आउटडोर परिसर (Outdoor Complex) और इनडोर पूल (Indoor Pool) जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ बना यह शानदार होटल अतिथियों के रूकने या विश्राम करने के लिए बढ़िया जगह है। इसमें फिटनेस सेंटर (Fitness Centre), स्पा (Spa), मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi), 7 रेस्तरां (7 Restaurants), वेलनैस सेंटर (Wellness Center) और पार्किग (Parking) जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। आप इस होटल से 

जुंगमुन बीच (Jungmun Beach) पर जाकर मजे कर सकते हैं क्योंकि यह बीच (Jeju Island Hotels) होटल से मात्र 5 मिनट की दूरी पर स्थित है। आप यहां से टेडी बियर संग्रहालय (Teddy Bear Museum) भी जा सकते हैं यह संग्रहालय 10 मिनट की पैदल दूरी पर मौजूद है। जेजू कन्वेंशन सेंटर (Jeju Convention Center) से 5 मिनट ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है।  जेजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jeju International Airport) पर कार या कैब से पहुंचने में 50 मिनट का समय लगता है।  

Parnas Hotel Jeju
Image Credit: Google

लोटे होटल जेजू | Lotte Hotel Jeju 

जेजू द्वीप पर बना यह भव्य होटल, लोगों के रूकने के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है। आप जेजू द्वीप (Jeju Island Hotels) की सैर आराम से करने के लिए इस शानदार आवास को बुक करें। इसके विशाल प्राकृतिक दृश्यों वाले कमरें (Rooms With Panoramic Views), हनीमून मनाने वाले जोड़ो (Honeymoon Couples) के लिए एक बढ़िया जगह है। जहां पर वे इन रोमांटिक नजारों को बालकनी और खिड़की से देखते हुए, अपने प्रेम के समुदर में डुबकी (Dip In The Sea Of ​​Love) लगाते हैं। 

होटल के रूम में फ्लैट स्क्रीन टीवी (Flat-Screen TV), मिनीबार (Minibar), लोकर (Locker), और समुद्र और पहाड़ो के लुभावने दृश्यों (Breathtaking Views Of The Ocean And Mountains) का मजा मिलता है।  होटल में आउट डोर पूल (Outdoor Pool In Hotel) सभी मेहमानों के लिए नि:शुल्क है। आप यहां पर 24 घंटे मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi) का भी मजा लें सकते हैं। होटल चाइल्ड फ़्रेडली (Hotel Child Friendly) है। जिसमें बच्चों के लिए आउटडोर (Outdoor) और इनडोर एक्टविटी (Indoor Activities) उपलब्ध हैं। आप इसके अदंर स्वादिष्ट व्यंजनो (Delicious Dishes) का मजा लें सकते हैं। 

आप इस होटल से  टेडी बियर संग्रहालय (Teddy Bear Museum) जा सकते हैं। यहां से इस संग्रहालय की दूरी 400 मीटर है। जुंगमुन सैकडाल (Jungmun Saekdal) परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेहतरीन जगह है। इस बीच (jeju island hotels) की दूरी होटल से  10 मिनट की पैदल दूरी पर है। यहां से जेजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jeju International Airport) 50 मिनट की दूरी पर स्थित है। 

Lotte Hotel Jeju
Image Credit: Google

इकोलैंड होटल,जेजू | Ecoland Hotel, Jeju

होटल शानदार प्राकृतिक वातावरण (Natural Environment) से घिरा हुआ है। आप इस होटल में मौसमी आउटडोर स्विमिंग पूल (Seasonal Outdoor Swimming Pool), फिटनेस सेंटर (Fitness Centre), बगीचा और रेस्तरां (Garden And Restaurant) जैसी आधुनिक (Modern) और आकर्षक सुविधाओं (Attractive Features) का मजा लें सकते हैं। यह 5 स्टार होटल है। जो कि अतिथियों को एटीम (ATM), व्यापार केंद्र (Business Center) और 24 घंटे फ्रंट डेस्क (24-Hour Front Desk) की सुविधा उपलब्ध करवाता है। बच्चों के ठहरने के लिए यह जगह बेहद शानदार है। 

कक्ष के भीतर आप एक नरम बेड (Soft Beds), फ्रिज (Fridge), केतली (Kettle), फ्लैट स्क्रीन टीवी (Flat-Screen TV) और निजी स्नानागार (Private Bathroom) जैसी आधुनिक सुविधाओं का मजा लें सकते हैं। होटल अपने अतिथियों को शानदार दृश्यों वाले रूम और बालकनी (Rooms And Balconies With Spectacular Views) उपलब्ध करवाता है। शाम होते ही आप होटल की खिड़की या बालकनी में जाकर डूबते सूरज (Sun Set) को देख सकते हैं। 

बेंगडविगुल गुफा (Bengdvigul Cave) होटल भवन से 14 किमी की दूरी पर स्थित है। जेजू राष्ट्रीय संग्रहालय (Jeju National Museum) यहां से 18 किमी की दूरी पर स्थित है। होटल से आप  जेजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jeju International Airport) आसानी से जा सकते हैं इसकी दूरी महज 21 किमी है।  

Ecoland Hotel, Jeju
Image Credit: Google

होटल लियो | Hotel Leo

जेजू द्वीप पर बना यह विशाल होटल अपनी गैलरी-शैली (Gallery-Style)  में लगभग  220 से भी ज्यादा कलाकृतियों (Artworks) को प्रदर्शित करता है। आप यहां पर ठहरने के लिए क्लासिक कमरों (Classic Rooms) का भी चुनाव कर सकते हैं। इस होटल में ऑन-साइट बुफ़े रेस्तरां और बार (On-Site Buffet Restaurant And Bar) जैसी आधुनिक सुविधाओं शामिल हैं। 24 घंटे आप हाई स्पीड डेटा (High Speed Data) का आनंद लें सकते हैं। होटल में आपको निजी और ऑन-साइट पार्किंग (Private And On-Site Parking) जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

कमरों के भीतर डेनिश कालीन (Danish Carpets) और इतालवी वॉलपेपर (Italian Wallpaper) लगाकर उनकी सुदंरता को बढाया गया है। आप रूम में टीवी (TV), बढ़िया मखमली बेड (Nice Velvet Bed), फ्रिज (Fridge) और एयरकंडीशनिंग (Air Conditioning) का मजा लें सकते हैं। फ्रेश होने के लिए रूम में एक निजी स्नानागार (Private Bathroom) और टोयलेट (Toilet) उपलब्ध है। यहां पर आप स्वादिष्ट भोजन (Delicious Food), बार (Bars) और प्राकृतिक नजारों (Natural Views) का लुत्फ लें सकते हैं। 

यह आलीशान होटल जेजू शहर (Jeju City)  के बीच में बना है। इस होटल से महज 10 मिनट की पैदल दूरी पर       जेजू प्रांत सरकारी परिसर (Jeju Province Government Complex)  स्थित है। होटल के निकट अन्य भोजनालय (Restaurant), शॉपिंग सेंटर (Shopping Center) और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। यहां से जेजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 10 मिनट की कार ड्राइव पर स्थित है।  

Hotel Leo
Image Credit: Google

जेजू सन होटल एंड कैसीनो | Jeju Sun Hotel & Casino Jeju Island Hotels

जेजू द्वीप पर बना यह लग्जरी होटल (Luxury Hotel) मेहमानों के बीच काफी लोकप्रिय है। क्योंकि इसमें उन्हें अपनी जरूरत के सभी सामान और अन्य चीजें उपलब्ध हो जाती हैं। इसमें आप विदेशी कैसीनो बार और बार (Casino Bar and Bar) का मजा लें सकते हैं। साथ ही होटल देखने में भी बहुत ही लग्जरी लगता है। इसमें मेहमानों के लिए मुफ्त पार्किंग और वाई-फाई (Free parking and Wi-Fi) की सुविधा भी उपलब्ध है। कमरें में आप फ्लैट टीवी स्क्रीन, इलेक्ट्रिक केतली, लोकर, मिनीबार, हेयर ड्रायर, चप्पले और अन्य चीजों का लाभ लें सकते हैं। रूम के अदंर आपको एक निजी बाथरूम और टोयलेट की भी सुविधा दी जाती है। होटल का प्रत्येक कमरा एयरकंडिशन है। 

इसमें तीन ऑन-साइट रेस्तरां (Three On-Site Restaurants) हैं। जहां का भोजन काफी स्वादिष्ट (Food is Quite Tasty) और बढ़िया है। फिटनेस सेंटर और सौना (Fitness Center and Sauna) की सुविधा उपलब्ध है। यह मेहमानों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क हैं। होटल में ऑन-साइट स्पोर्ट्स बार (On-Site Sports Bar) में कराओके (karaoke), पॉकेट बॉल और डार्ट (Pocket Ball And Darts) सहित मनोरंजन गतिविधियों (Entertainment Activities) के साथ आप अपने मनपसंद ड्रिंक को खूब एंजॉय कर सकते हैं। जेजू सन होटल और कैसीनो जेजू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से 10 मिनट कार ड्राइव पर स्थित है। 

Jeju Sun Hotel & Casino
Image Credit: Google

सारांश

जेजू द्वीप पर मस्ती करने से पहले और बाद में ठहरने के लिए बहुत ही बेहतरीन होटल मौजूद हैं। आज के इस लेख में हमनें जेजू द्वीप पर बने सबसे बढ़िया और लग्जरी होटल (Best And Luxury Hotels Built On Jeju Island) के बारें में विस्तारपूर्वक बताया है। आप भी जेजू द्वीप की यात्रा के दौरान (Trip To Jeju Island)  इनमें से किसी भी होटल का चुनाव कर सकते हैं। 

और पढ़े

NCED Conference Center & Hotel में आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण मार्गदर्शिका

ट्रैवलर्स के लिए: Country Inn and Suites होटल में आरामदायक रहने के जरूरी जानकारी

Emagine Royal Oak: आपकी रोमांटिक रातों के लिए एक शानदार जगह

आपके नजदीकी Motel 6 जहां आपके दिल की ख्वाहिश पूरी होगी!

इंडोर पूल वाले होटल के लिए आपके बजट को कैसे मैनेज करें: टिप्स और ट्रिक्स

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories