Car Tips In Winters: सर्दियों में जाना है कार से घूमनें तो आज ही कर लें यह काम नहीं तो बाद में बहुत पछताएंगे

Related Articles

Car Tips In Winters: कार से ड्राइव करना सर्दियों (Car Drive In Winters) में न बने आपका सर दर्द, तो इसके लिए आपको भी अपने कार की केयर सर्दियों (Car Care Tips in Winters) में कुछ इस प्रकार करनी चाहिए।

आज के समय में समर वैकेशन (Summer Vacation) हो या विंटर वैकेशन (Winter Vacation) लोग अपनी फैमली के साथ घूमनें (Family Trip) का प्लान जरूर बनाते हैं। ऐसे में आप भी ट्रिप से पहले अपनी कार को कर ले तैयार।

कार की सर्विस जरूर करवाएं

इस मौसम में आप भी किसी ट्रिप की तैयारी कर रहे हैं। तो आप भी अपनी कार की सर्विस (Car Service) जरूर करवा लें। ताकि सफर के दौरान आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पडे़। क्योंकि कई बार आप जब बिना सर्विस कराएं लम्बी यात्रा पर जाते है। तो बीच में गाढी़ रूक जाती है। इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले अपनी कार की सर्विस करवाएं।

अलाइमेंट बेलेसिंग बैहद जरूरी

जब आप अपनी कार ड्राइव करते हैं तो आपके कार की अलाइन्मेट बैलेंसिंग (Align Balancing) बहुत ही जरूरी है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा। आखिर क्यू आवश्यक है अलाइमेंट बैलेंसिंग,तो आपको बता दे कि इससे आप की गाढी़ के टायरों पर एकसमान प्रेसर पड़ता है। जिससे आपकी कार के टायरों की लाइफ बढ़ (life of tires increases) जाती है।

जंपर केबल जरूर रखे

कभी-कभी आपकी कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। जिस कारण आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जंपर केबल की मदद से आप अपनी कार की बैटरी (Battery) को दूसरी कार के जरियें चार्ज कर सकते हैं। इसलिए आप जंपर केबल (Jumper Cables) को रखना न भूलें।

फर्स्ट एड किट है जरूरी

आपकी कार में हमेशा फस्ट एड किट (First Aid Kit) होना अनिवार्य है। वैसे तो आजकल कपंनिया पहले ही कार में फस्ट एड किट उपलब्ध करवाती हैं। लेकिन आपको ऐसा लगता है कि आपके फस्ट एड किट में जरूरी दवाइयां खत्म हो गयी हैं। तो आपको और जरूरत की दवाइयां फस्ट एड किट में रख लेनी चाहिए। ताकि आप अगर रास्ते में अचानक से बीमार या दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। तो आपको फस्ट एड समय से मिल सके।

यह भी पढ़े- Winter Car Care Tips: सर्दियों में पहाड़ों पर कार से करना है सफर, तो इस फीचर का करें उपयोग, रहेंगे सुरक्षित

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories