Royal Enfield Shotgun 650: भारत में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लॉन्च कर दी गई है। इस समय Royal Enfield Shotgun 650 काफी सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि यह बाकी सारी सुपर मोटर बाइक के मुकाबले 10,000 से 20,000 रुपए सस्ती मिल रही है। इस बाइक में कई प्रकार के लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। Royal Enfield ने बताया है कि साल 2024 में इस बाइक पर कई सारे लकी ड्रा भी चालू किए जाएंगे। इससे ग्राहकों को और बहुत मुनाफा होगा। इस लकी ड्रा के जरिए सिर्फ 25 लोगों को ही Royal Enfield Shotgun 650 दी जाएगी।
दोस्तों, अगर आप भी इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक देखें।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का डिजाइन
Royal Enfield की यह मोटरसाइकिल बहुत हद तक Shotgun 650 कॉन्सेप्ट के अनुरूप है। हेडलाइट ब्रैकेट और अपस्वेप्ट डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम का आकार भी कांसेप्ट से ही मिलता जुलता है। इस बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक और सिंगल-सीट सेटअप भी कॉन्सेप्ट की तरह है। Royal Enfield Shotgun 650 ड्यूल टोन ब्लैक और हल्के नीले रंग में Royal Enfield और Shotgun लोगों के साथ पीले रंग में तैयार की गई है।
हालांकि, बाइक के दूसरे पार्ट्स ब्लैक कलर में दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस बाइक में ट्रिपर नेविगेशन और साथ ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह सुपर मेटियोर के समान है। यह बाइक मिड-सेट फुट पेग्स और लंबी सीट के साथ ही बहुत आरामदायक सीट पोजीशनिंग भी प्रदान करती है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का इंजन
Royal Enfield की इस बाइक में 648 सीसी/ऑयल कोल्ड पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि यह 5000 Rpm पर 52nm और 7250 Rpm पर 47 bhp का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में बहुत मजबूत ड्यूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से इसकी ताकत डबल हो जाती है। Royal Enfield Shotgun 650 दूसरी रॉयल एनफील्ड के मुकाबले बहुत ज्यादा माइलेज देती है। इस बाइक को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ बनाया गया है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का डाइमेंशन
इस बाइक की ऊंचाई 1105 मिमी, लंबाई 2170 मिमी और चौड़ाई 820 मिमी है। बता दें कि सुपर मीटिओर 650 की तुलना में Royal Enfield Shotgun 650 कॉम्पैक्ट है। इसकी सीट की ऊंचाई अधिक है। वहीं, रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का व्हीलबेस 1465 मिमी है।
Royal Enfield Shotgun 650 का सस्पेंशन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 सस्पेंशन सेटअप के तौर पर इसको फ्रंट की ओर टेलिस्कोप फ्रॉक और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन रियल सस्पेंशन के साथ बनाया गया है। इसकी वजह से आप एक बेहतरीन ड्राइविंग का आनंद उठाएंगे।
इसके अलावा इसमें एक शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी डिजाइन किया गया है, जो मिश्र धातु के पहियों के साथ आगे की ओर 320mm सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक कैलीपर्स के साथ अवेलेबल है। साथ ही इसके सिक्योरिटी सिस्टम में ABS जैसी शानदार टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का प्राइस
अधिकतर Royal Enfield Motorcycle अपने सेगमेंट में सबसे किफायती बाइक में से एक होती हैं। वहीं, Royal Enfield Shotgun 650 भी अपने सेगमेंट की सबसे अधिक किफायती बाइक है। भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत 4.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है। बता दें कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को जोड़ने के लिए कंपनी इस बाइक की कीमत को थोड़ा कम करेगी। Royal Enfield की यह मोटरसाइकिल भारत में Kawasaki Vulcan S से मुकाबला करेगी, जो कि इससे भी अधिक महंगी क्रूजर बाइक है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की खासियत
Royal Enfield Shotgun 650 बेहद शानदार बाइक है। इस बाइक में विषेश कलर स्कीम का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे दूसरी बाइक से बहुत अलग बनाता है। बता दें कि इसके पेंट जॉब को मशीन की जगह हाथों की मदद से किया गया है। Royal Enfield की इस बाइक में सुपर मीटियर 650 के इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस इंजन को Shotgun 650 के मुताबिक रीट्यून किया गया है। भारत में इस बाइक की कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। यह कीमत सिर्फ शॉर्टगन 650 मोटोवर्स एडिशन के लिए ही निर्धारित किया गया है।
अभी सिर्फ 25 यूनिट्स ही होंगे उपलब्ध
आपको बता दें कि फिलहाल Shotgun 650 के सिर्फ 25 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया जाएगा। लेकिन, ये प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के स्टाइल का प्रिव्यू दर्शाता है। इन 25 यूनिट्स की डिलीवरी अगले साल यानी कि जनवरी 2024 में शुरू कर दी जाएगी। जिन 25 कस्टमर्स को यह बाइक दी जाएगी वे ग्लोबल लेवल पर Royal Enfield Shotgun 650 के पहले मालिक होंगे।
इस साल आम लोगों के लिए आएगी Shotgun 650
कंपनी ने बताया है कि अगले साल यानी कि साल 2024 में आम जनता के लिए Shotgun 650 का वर्जन लॉन्च किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि नया शॉर्टगन 650 वर्जन इस कीमत पर नहीं मिलेगा। इस बाइक की कीमत सुपर मीटियर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़े- Best Travel Gadgets: आज के समय के ऐसे लाजबाव गैजेट्स जिनके बिना आपकी यात्रा है अधूरी