Mussoorie: जहां ऊंचे पर्वत मिलते हैं शांत घाटियों से, प्रकृति प्रेमियों और रोमांच चाहने वालों के लिए है स्वर्ग

Related Articles

Mussoorie India: आप भी इन दिनों कहीं घूमनें का प्लान बना रहें हैं तो मसूरी आपके लिए एक बेहतरीन जगहों में से एक हैं। क्योंकि मसूरी में आप सुन्दर दृश्यों, सुरम्य वातावरण और एडवेंचर से भरपूर गतिविधियों का आनंद बडी़ ही सहजता से एक ही जगह पर ले सकते हैं।

आपकी नयी-नयी शादी हुई है, तो यह जगह आपके लिए हनीमून डेस्टिनेशन (Best Honeymoon Destinations) के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। आप मसूरी में हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों, झरनों, जानवरों और वनस्पतियों को देख सकते हैं।

मसूरी | Mussoorie

भारत के राज्य उत्तराखंड (Mussoorie In Uttarakhand) मे बसा यह शहर एक हिल स्टेशन (Hill Station Mussoorie) है। जहां पर देश- विदेश से पर्यटक (Tourist) बडी़ संख्या में आते हैं। अगर आप भी पहाड़ी वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो आपको मसूरी की ओर अपना रूख कर लेना चाहिए। यह शहर समुद्र तल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर बसा है। यह शहर देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस शहर को पर्वतों की रानी (Queen of Mountains) भी कहा जाता हैं।

यहां गर्मियों के मौसम में यह जगह आपको एक ठण्डा एहसास देगी। अगर आप यहां मानसून के दौरान आते हैं, तो यह जगह अपने सौन्दर्य की चरम सीमा पर होती है, क्योंकि यहां के झरने-नदियां, पहाड़, वनस्पति एंव जीव-जंतु इस शहर की सुन्दरता में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो आपको यहां पर दिसंबर से फरवरी (December To February) के मध्य आना चाहिए। आप यहां पर बर्फबारी का आनंद भी ले सकते हैं।

मसूरी में घूमनें की जगहें

अगर आप भी मंसूरी यात्रा के लिए एक योजना तैयार कर रहें हैं। तो आपको मंसूरी यात्रा में देखने योग्य जगहों (Places To Visit In Mussoorie) में इन जगहों को भी जरूर शामिल करना चाहिए। क्योंकि अगर आप मंसूरी यात्रा के समय इन जगहों पर नहीं गए, तो आपकी मंसूरी यात्रा बैकार जाएगी। आइए जानतें हैं मंसूरी की खास जगहों (Special Places To Visit In Mussoorie) के बारें में-

लाल टिब्बा | Lal Tibba

प्राकृतिक दृश्यों वाला स्थान लाल टिब्बा एक अच्छा मसूरी आने वाले पर्यटकों (Tourists In Mussoorie) के लिए एक बेहतरीन गंतव्यों में से एक है। लाल टिब्बा पर बना लाइट हाउस (Light House) लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लाल टिब्बा डिपो हिल की चोटी पर स्थित है। लाल टिब्बा से आप हिमालय, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ, श्री हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री और गंगोत्री (Gangotri) के पहाड़ों का सुन्दर दृश्य देखा जा सकता है।

Lal Tibba
Image Credit: Pexels

समय: सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
प्रवेश शुल्क : 50 रूपये प्रति व्यक्ति

कैसे पहुंचें

लाल टिब्बा मसूरी से 5 किमी दूर स्थित है। अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो आप यहां ट्रैकिंग कर 1-2 घण्टे का सफर कर आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। अगर आप अपनी फैमली के साथ यहां आना चाहते है। तो आप मसूरी से टैक्सी के जरिये यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

केम्प्टी फॉल्स | Kempty Falls

केम्प्टी फॉल्स मसूरी से लगभग 15 किमी दूर स्थित है। इस जलप्रताप की एक सबसे बडी़ खासयित यह है कि इसका पानी 4500 की ऊंचाई से जब नीचे गिरता है तो पांच झरनों में बंट जाता है। जिस कारण यह 5 झरनें एक अद्भुत दृश्य की पेशकश करते है। इस स्थान को 1835 में एक अंग्रेज अधिकारी द्वारा पिकनिक पांइट (Picnic Point) के रूप में चिन्हित किया था।

Kempty Falls
Image Credit: Pexels

समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
प्रवेश शुल्क : कोई प्रवेश शुल्क नहीं

कैसे पहुंचें

कैम्पटी फॉल्स एक प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक हैं। यह मसूरी से 16 किमी राम गाँव में स्थित है। आप मसूरी से स्थानीय वाहन से यहां पहुंच सकते हैं।

लेक मिस्ट | Lake Mist

मसूरी से 10 किलोमीटर दूर केम्पटी फॉल्स के रास्ते में यह सुन्दर झील पड़ती है। अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर इस झील में अपने परिवार संग मजे करना चाहते है। तो यह जगह एक बेहतरीन स्थानों में से एक हैं। आप इस झील में वोटिंग का भी मजा ले सकते हैं।

Lake Mist
Image Credit: Pexels

समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
प्रवेश शुल्क : निःशुल्क

कैसे जाए

यह झील मंसूरी और केम्प्टी फॉल्स के बीच पड़ती हैं इसलिए आप मसूरी से केम्प्टी फॉल्स के लिए जाने वाले वाहन जैसे बस, टैक्सी आदि द्वारा यहां पहुंच सकते हैं।

हैप्पी वैली | Happy Valley

इस वैली में तिब्बती लोगों के घर हैं। अगर आप भी मसूरी आकर हैप्पी वैली घूमना चाहते है। तो आप यहां के निवासियों के रहन-सहन को करीब से महसूस कर पाएंगे।

Happy Valley
Image Credit: Unsplash

कैसे पहुंचे

आप हैप्पी वैली के लिए लाइब्रेरी के पास से स्थानीय वाहन द्वारा यहां पंहुच सकते हैं।

भट्टा फॉल्स | Bhatta Falls

यहां आपको भट्टा फॉल्स जरूर देखना चाहिए। यह वाटर फॉल्स मसूरी से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप इस फॉल्स तक ट्रैकिंग के जरिये भी बडी़ आसानी से पहुंच सकते हैं। आप यहां अपनी फैमली या पार्टनर संग सेल्फी (Selfie With Partner) और पिक्चर भी क्लिक कर सकते हैं।

Bhatta Falls
Image Credit: Unsplash

कैसे पहुंचें

भट्टा फॉल्स जाना चाहते हैं तो आप मसूरी से भट्टा फॉल्स तक के लिए रिक्शा या टैक्सी बुक कर सकते हैं, या फिर आप ट्रैकिंग के द्वारा बडी़ आसानी से इस खूबसूरत झरनें तक आ सकते हैं।

धनोल्टी | Dhanaulti

धनोल्टी देवदार के जंगलों से सुसज्जित एक शांत जगह है। यह जगह मसूरी से लगभग 28 किलोमीटर दूर है। अगर आप भी प्रकृति की अनुपम छटा को शांत वातावरण में निहारना चाहते हैं। तो आप आराम से यहां प्रकृति को निहार सकते हैं। आप यहां अपने पार्टनर के साथ बर्फ से ढके पहाडों के सुन्दर दृश्यों को निहार सकते हैं।

Dhanaulti
Image Credit: Pexels

कैसे पहुंचें

मसूरी में लाइब्रेरी स्टैंड से टैक्सी या निजी वाहन के जरियें यहां पहुंच सकते हैं। मसूरी में क्या खरीदना चाहिए। अगर आप भी मसूरी जाकर कुछ खरीददारी (Shopping In Mussoorie) करने का शौक रखते हैं। तो आपको बता दें कि मंसूरी में आप किन जगहों से क्या-क्या खरीद सकते हैं।

प्राचीन वस्तुएँ और हस्तशिल्प अगर आप भी पुराने और हाथ से बनी चीजें खरीदने में रूचि रखते हैं। तो आपको मॉल रोड पर इस तरह के सामान बेंचने वाली दुकानें मिल जाएंगी। यहां से आप अच्छे कैंडल-स्टैंड, लैंप, प्राचीन ब्रिटिश फर्नीचर, सजावटी सामान, उपहार आइटम और सभी प्रकार के हस्तशिल्प और चीनी मिट्टी की मूर्तियों की खरीददारी अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।

लकड़ी के हस्तशिल्प

आपको भी लकडी़ से बनी सुन्दर सजावटी वस्तुओं को खरीदने का शौक है, तो आप मॉल रोड पर बनी दुकानों पर खरीददारी कर सकते हैं।

What To Eat in Mussoorie

आप भी मसूरी आकर यह सोच रहें हैं कि आप यहां पर क्या खाए तो आपको बता दें कि आपके लिए हमने खाने की कुछ जगहें सिलेक्ट की हैं। जहां आप स्थानीय व्यंजन और अपनी पसंद के व्यंजन का मजा लें सकते हैं।

Aap Kaa Ahaar Restaurant

इस रेस्टोरेंट्स में देशी-विदेशी खाने का मजा अपने परिवार के साथ ले सकते हैं। यहां पर आप थुपका, चिली मंचूरियन, चिली पकौडा़, दाल मखनी, फ्राई राइस और मोमोज जैसी बेहतरीन डिश को भी इंजॉय कर सकते हैं।

New Chacha Ka Restaurant

यह रेस्टोरेंट मॉल रोड़ पर स्थित हैं। आप यहां पर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं। इसमें आप सभी देशी-विदेशी खाने का मजा ले सकते हैं।

Where to Stay in Mussoorie

अब हम आपको यहां रुकने के लिए कुछ अच्छी जगह (Mussoorie Hotels) बता रहे हैं। जिससे आपको वहां कुछ बेहतरीन होटल, रिसोर्ट्स और पैलेस की जानकारी ढूढ़ने में काफी आसानी होगी ।

V Resorts Albert Lodge Mussoorie राधा भवन, रिजर्व वॉटर टैंक के पास, चांडाल गढ़ी, मसूरी, उत्तराखंड।
Hotel Emerald Heights कैमल बैक रोड पर स्थित है।
The Golden Palms Hotel & Spa यह होटल सिल्वरटन मसूरी-द मॉल, कुलरी के सामने है।
होटल ड्वापर यह केम्पटी टैक्सी स्टैंड के सामने स्थित है।
होटल इंडिया यह गांधी चौक, लाइब्रेरी , मसूरी में माल रोड पर स्थित है। इसके सभी रूम सभी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। इसमें ठहरने का शुरूआती मूल्य 2000 रूपये है।
एकांत मसूरी यह मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित है। यह एक लग्जरी रूम वाला होटल है। इसमें ठहरने के लिए शुरूआती कीमत 3900 रुपये से 5900 रुपये तक है।
बंकोटेल हॉस्टल यह झूला घर, माल रोड, केबल कार के सामने, मसूरी स्थित है। यह कम बजट वाले पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगह है। इसमें रूकने के लिए शुरूआती कीमत 600 रूपये मात्र है।

देहरादून से मसूरी तक का सफर कैसे करें

Dehradun से मसूरी तक का सफर करने के लिए आप बस, हवाई जहाज, टैक्सी और निजवाहन द्वारा आराम से यात्रा कर सकते हैं।

देहरादून से बस

मसूरी का सफर बस से करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए देहरादून रेलवे स्टेशन से निकलने वाली बस से सफर का आनंद उठा सकते हैं। यहां से जो 2 बस मसूरी के लिए रवाना होती हैं। वे आपको मसूरी मॉल, लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस के पास तक पहुंचा देती हैं।

देहरादून से टैक्सी

मसूरी तक का सफर किसी कैब या टैक्सी के जरिये करना चाहते हैं तो आप देहरादून रेलवे स्टेशन से यहां के लिए अपने बजट के हिसाब से टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं। आमतौर पर यहां से टैक्सी बुकिंग का किराया 1000-3000 रूपये तक हो सकता हैं।

देहरादून से हवाई जहाज

कम समय में देहरादून से मसूरी तक का सफर करना चाहते हैं तो आप जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (Jolly Grant Airport) से मसूरी के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories