Winter Car Care Tips: सर्दियों में पहाड़ों पर कार से करना है सफर, तो इस फीचर का करें उपयोग, रहेंगे सुरक्षित

Related Articles

Winter Car Care Tips: अगर आप की भी सर्दी के मौसम में अपनी कार के जरिये किसी हिल स्टेशन पर घूमनें का प्लान बना रहे हैं। तो आपको अपनी कार ड्राइव करते समय इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि पहाड़ पर कार चलाना (Drive Car) सभी के बस की बात नहीं हैं। आइए जानतें हैं, कि कार का कौन सा ऐसा फीचर है, जो आपकी मदद पहाडी़ क्षेत्र में कार ड्राइव (Car Driving In Hill Areas) करने में कर सकता है।

भारत के उत्तरी हिस्से में सर्दियों का मौसम (Winter Season) आ गया है। इसी के साथ हिमालय से जुडे़ राज्यों में बर्फबारी (SnowFall) का मौसम आ गया है। अगर आप भी अपनी कार से किसी हिल स्टेशन पर विंटर वैकेशन (Vacation At Hill Station In Winter) मनाने के लिए जाना चाहते हैं। तो आपको अपनी कार के हिल होल्ड असिस्ट फीचर (Hill Hold Assist Feature) का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

हिल होल्ड असिस्ट क्या है?

What Is Hill Hold Assist? हिल होल्ड असिस्ट कार में आने वाला एक एडवांस फीचर है। इसका यूज कार को ढलान पर ब्रेक लगाने के बाद कुछ समय तक रोके रखने के लिए किया जाता है। आजकल यह फीचर कम कीमत वाली कार (Low Price Car) में भी दिया जाने लगा है। आप इस फीचर को हुंडई क्रेटा में भी देख सकते हैं।

हिल होल्ड असिस्ट कैसे उपयोगी है?

How is hill hold assist useful? यह फीचर ऐसे ड्राइवर या ड्राइव करने वालो के लिए उपयोगी है। जो कि मैदानी क्षेत्र या प्लेन जगहों पर अधिक गाड़िया चलाते रहते हैं, परंतु जब यह लोग किसी पहाडी़ क्षेत्र में अपनी कार से जाते हैं। तो इन्हें कार चलाने व ब्रेक लगाने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

हिल होल्ड असिस्ट के बिना खतरा

आपने कभी न कभी यह जरूर देखा होगा, कि किसी ने अपनी कार को ढलान वाली जगह पर ब्रेक लगाकर रोका। फिर भी वह गाढी़ ब्रेक से कंट्रोल हटाते ही ढ़लान की ओर लुढ़कने लगती है। ऐसे में कई बार बडी़-बडी़ दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लेकिन आजकल सभी नयी सस्ती व मंहगी कारों में यह एडवांस फीचर दिया जाता है। जिससे आप अपनी कार को किसी भी पहाडी़ व ढलान वाली जगहों पर आसानी से ब्रेक लगाकर रोक सकते हैं।

आप देखते होंगे कि कभी भी आप पहाडो़ पर यात्रा करते हैं। तो ढलान पर गाड़िया अपने आप ब्रेक के बाद भी लुढ़कने लग जाती हैं। इस समस्या से बचने के लिए पहले लोग अपनी गाढी़ के टायर के नीचे पत्थर लगाते थे। परन्तु आजकल इस परेशानी से निजात पाने के लिए गाड़ियों में हिल होल्ड असिस्ट नाम का यह फीचर दिया जाता है।

हिल होल्ड असिस्ट कैसे काम करता है

यह फीचर पहाडी़ क्षेत्र व ढ़लान वाली जगहों पर जब कार्य करता है, जब आप अपनी कार का ब्रेक लगाते हैं, और वह तब तक रूकी रहती है, जब तक आप ब्रेक पर अपना कंट्रोल बनाएं रखते हैं। उसके बाद आपकी कार अपने आप ढलान की ओर लुढ़कने लगती है। अपने आप ब्रेक के बाद भी लुढ़कने से बचाने के लिए हिल होल्ड असिस्ट फीचर का इस्तेमाल किया जाता (Uses oF Hill Hold Assist Feature) है।

यह भी देखें –

Winter Skin Care: ठंडी जगहों पर जाना है घूमने तो ऐसे रखें स्किन का खास ध्यान, वरना बेजान हो जाएगी त्वचा

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories