Winter Skin Care: ठंडी जगहों पर जाना है घूमने तो ऐसे रखें स्किन का खास ध्यान, वरना बेजान हो जाएगी त्वचा

Related Articles

Winter Skin Care: सर्दियां स्टार्ट हो रही हैं, ऐसे में आप भी अगर अपने परिवार के साथ सर्दियों में शिमला, मनाली, नैनीताल, जम्मू और कश्मीर आदि ठण्डी जगहों (Cool Places To Visit) पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको अपनी स्किन का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि मौसम कैसा भी हो स्किन का ख्याल अवश्य ही रखना चाहिए। ताकि आप बेफिक्री से सर्दियों का मजा ले सकें।

Winter Skin Care Routine

सर्दियों के मौसम में आपकी स्किन को एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता होती है। ऐसे में अपकी स्किन का सर्दियों के दौरान खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।आपकी स्किन रहे हमेशा ग्लोइंग इसके लिए कई विशेषज्ञ अनेक तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करते रहते हैं। आप अपनी स्किन की केयर बिना किसी प्रोडक्ट के भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कि आप सर्दियों मे भी अपनी स्किन को ग्लोइंग (Tips For Glowing Skin In Winter) कैसे रखें।

Winter Skin Care Routine
Image Credit: Pexels

हाइड्रेशन है जरूरी

अगर आप भी ठण्डी जगहों पर ट्रैवल कर रहे हैं। तो आपको प्यास कम लगती है। जिस कारण आपकी बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। सर्दियों में भी आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी की पूर्ति आवश्यक है। शरीर को सर्दियों में हाइड्रेट करने के लिए आप हर्बल चाय, सूप, और तरल पदार्थो का सेवन जरूर करना चाहिए।

स्किन करे प्रोटेक्ट

अगर आप सर्दियों में किसी ठण्डी जगह पर घूमनें (Cool Places To Visit In Winters) गये हैं। तो आपको अपनी स्किन की केयर के लिए अनेक तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। क्योंकि इन प्रोडक्ट में ऐसे इनग्रीडियन्स शामिल होते हैं। जिनसे आपकी स्किन सर्दियों में भी ग्लोइंग दिखती है। आपको ठण्डे स्थानों पर अपनी त्वचा की केयर के लिए क्लींजर, फेशवाश, कोल्ड क्रीम और सनस्क्रीन का यूज जरूर करना चाहिए।

कैसे करें नाइट स्किन केयर

अगर आप भी सारे दिन की अपनी थकान सो कर दूर करना चाहते हैं। तो आपको अपनी स्किन के लिए भी नाइट केयर रूटीन (Night Skin Care Tips) फोलो करना जरूरी है। ताकि आपकी स्किन की थकान भी दूर हो जाएं।

स्किन के लिए स्क्रब क्यों है खास!

हमारी स्किन के लिए स्क्रब एक बेहद जरूरी स्टेप है। क्योंकि इसके जरिए हमारी स्किन के रोमक्षिद्र खुल जाते हैं और हमारी स्किन को सांस लेने में कोई परेशानी नही होती है।

यह भी पढ़े-

Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर से जुड़ें रोचक तथ्य

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories