दिसंबर में घूमने के लिए इन खूबसूरत जगहों पर हर साल जाते हैं लाखों पर्यटक, आप भी करें प्लानिंग

Related Articles

Places To Visit in December: क्या आप भी इस सर्दी अपने करीबी या परिवार के साथ छुट्टियां मनाना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस लेख में उन सभी स्थानों के बारें में बताएंगे जहां आप इस दिसंबर से जनवरी (December to January) के महीने में अपने पार्टनर और बच्चों के साथ छुट्टियां मना सकते हैं।

आप दिसंबर में होने वाले उत्सव क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) का भी सेलिब्रेशन अपने घर से कही दूर करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए सबसे बढ़िया और यादगार रहेगी। आइए जानते हैं कि देश में ऐसी कौन सी जगहें हैं जहां आप सर्दियों के मौसम को अपने परिवार के साथ (Places To Visit in December with Family) मना सकते हैं।

जल्दी करा लें बुकिंग

अगर आपने भी किसी जगह घूमनें जाने की योजना बना ली है ,तो आपको जल्द ही बुकिंग करवा लेनी चाहिए। क्योंकि कही ऐसा न हो कि भीड़ के कारण आपको बुकिंग मिलने में समस्या का सामना करना पडे़। क्योंकि इस मौसम में ज्यादातर लोग अपने परिवार और पार्टनर के साथ बाहर कुछ स्पेशल टाइम बिताने के लिए जाना पसंद करते हैं। दिसंबर माह में ज्यादातर पुष्प प्रजातियां और प्रकृति अपनी अलग ही छटा बिखेरती हैं। हल्की धुंध और औस की बूंदों के कारण वातावरण मनमोहक हो जाता है ।

कसोल |  Kasol

कसोल भारत के हिमाचल (Himanchal) राज्य का एक खूबसूरत गांव (Beautiful Villages) है। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का लुत्फ लेना चाहते हैं। तो आपको यहां दिसंबर से फरवरी माह के बीच घूमनें जरूर आना चाहिए। इस गांव में आपको सर्दियों के मौसम अनेकों तरह के दुर्लभ नजारे देखने को मिल सकते हैं। इस जगह पर अक्सर इजरायली पर्यटकों का जामवाडा़ लगा रहता है । जिस कारण इसे मिनी इजरायल भी कहा जाता है।

Kasol
Image Credit: Pexels

शिमला | Shimla

शिमला भारत के हिमाचल राज्य में स्थित एक हिल स्टेशन (Hill Station) है । शिमला शहर को चण्डीगढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 जोड़ता है । इस शहर को चारों ओर से प्रकृति ने अपने सुन्दर वक्षृ चीड़, देवदार, बाँज और बुरांश और लताओं द्वारा सुसज्जित कर रखा है । अगर आप भी शिमला में बर्फबारी को देखना चाहते हैं। तो आप दिसंबर से फरवरी के माह में यहां अपने परिवार और पार्टनर के साथ हनीमून भी प्लान कर सकते हैं।

अगर आप यहां से कुछ यादगार वस्तुओं की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको यहा के लक्कड़ बाजार जाना चाहिए। यहां पर आप अनेक तरह के स्मृति चिन्ह और लकड़ी से बने शिल्पों की शॉपिंग कर सकते हैं। यह स्थान एक पिकनिक हॉटस्पाट के अलावा अन्य रोमांचक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है ।

Places To Visit in December
Image Credit: Pexels

मनाली | Manali

मनाली (Manali) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक हिल स्टेशन है । जहा वर्षभर लोगों का आना जाना लगा रहता है । यह शहर ब्यास नदी के एक कोने पर स्थित है । इस शहर में आपको अनेक परिदृश्य ऐसे दिखेगें जिनको देखकर आप प्रफुल्लित हो जाएगें। अगर आप भी दिल्ली द्वारा मनाली पहुंचना चाहते हैं। तो आपको राष्ट्रीय राजमार्ग 152 द्वारा आना होगा। अगर आप मनाली में अपने रूम की खिड़की द्वारा बर्फबारी का मजा अपने पार्टनर के साथ लेना चाहते हैं। तो आपके लिए दिसंबर से फरवरी माह का समय बहुत ही उपर्युक्त है ।

Places To Visit in December
Image Credit: Pexels

बिनसर | Binsar

बिनसर एक ऐसा स्थान है जो देवदार के वृक्षों से सुसज्जित वन से घिरा है। यह जगह अल्मोड़ा से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बिनसर से हिमालय की सबसे खूबसूरत चोटियाँ केदारनाथ, चैखंबा, नंदा देवी, पंचोली और त्रिशूल के दर्शन होते हैं।
आप यहां पर बिनसर वन्यजीव अभ्यारण, नंदा देवी और जीरो पॉइंट जैसी आकर्षक जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। आप बिनसर आने के लिए अल्मोड़ा से स्थानीय परिवहन का उपयोग कर यहा पहुंच सकते हैं।

Binsar
Image Credit: Pexels

यह भी पढ़े- चिलचिलाती गर्मी से दूर: Places To Go in Summer

डलहौजी | Dalhousie

भारत के हिमाचल राज्य का एक खूबसूरत शहर डलहौजी है । जहां पर लोग दूर-दूर से क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार के साथ आते हैं। यहां आकर आप बहुत ही सुंदर और मनमोहक दृश्यों का मजा ले सकते हैं।

Dalhousie
Image Credit: Pexels

और पढ़े-

Brazil Travel: ब्राजील के प्रमुख पर्यटन स्थल: आपकी अगली यात्रा के लिए सबसे अच्छे स्थान

White Water Rafting: भारत में शानदार रिवर राफ्टिंग स्थान

5 Amazing Places in India

More on this topic

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular stories